Hero Bikes Price Hike: बढ़ गए इस मोटरसाइकिल के दाम, अब देनी होगी इतनी कीमत
हीरो Xpulse 200 4V में एक 199.8cc का ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है, जो 19.1 PS की पॉवर और 17.35 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 5 स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है.

Vehicle's Price Hiked: वैसे तो कई वाहन निर्माता कंपनियों ने जनवरी में अपने मॉडल्स के दाम बढ़ाने वाली हैं. लेकिन कुछ कंपनियों ने पहले ही कीमतें बढ़ा दी हैं. इसमें हीरो मोटोकॉर्प भी शामिल है. कंपनी में अपने दो मॉडल्स की कीमतों में चुपचाप इजाफा कर दिया है, जिसमें एक्सट्रीम 160R और एक्स्ट्रीम 2005 शामिल हैं.
कंपनी ने क्या कहा
कंपनी के अनुसार मोटरसाइकिल और स्कूटर की इनपुट कॉस्ट बढ़ गई है जिसके चलते कीमतें बढ़ना जरूरी हो गया था. हालांकि कंपनी पहले जैसे ही ग्राहकों को फाइनेंशियल सॉल्यूशन देती रहेगी. इन दोनों मॉडल्स के 6 वेरिएंट्स अब महंगे हो चुके हैं.
क्या है नई कीमतें
- Xtreme 160R के Single Disc वैरिएंट के लिए अब ग्राहकों को ₹1,15,626 की जगह ₹1,17,786 खर्च करना होगा.
- Xtreme 160R के Dual Disc वैरिएंट के लिए अब ग्राहकों को ₹1,18,636 देना पड़ेगा, पहले इसकी कीमत ₹1,21,430 थी.
- Xtreme 160R के Stealth वैरिएंट की कीमत 1,23,245 रुपये से बढ़कर 1,22, 951रुपये हो गई है.
- Xtreme 160R Stealth 2.0 वैरिएंट अब ₹1,28,658 के साथ पर ₹1,28,658 में उपलब्ध होगा.
- Xtreme 2005 की कीमत 1,36,423 रुपये से बढ़कर 1,35,129 रुपये हो गई है.
एक्सप्लस 200 4V का इंजन
हीरो Xpulse 200 4V में एक 199.8cc का ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है, जो 19.1 PS की पॉवर और 17.35 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 5 स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है.
एक्सप्लस 200 4V के फीचर्स
इस बाइक में फीचर्स के तौर पर कॉल अलर्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ईको मोड इंडिकेटर और गियर इंडिकेटर, गोल LED हेडलैंप फ्रंट बीक, कॉम्पैक्ट विंडस्क्रीन, स्पोर्टी डुअल-टोन ग्राफिक्स, डिजिटल LCD स्पीडोमीटर, बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर, नक्कल गार्ड वायर स्पोक व्हील, एल्युमीनियम स्किड प्लेट, टूथ ब्रेक पेडल मिलते हैं. इसमें सिंगल चैनल ABS के साथ फ्रंट में 276mm और रीयर में 220mm का पेटल डिस्क ब्रेक मिलता है.
यह भी पढ़ें :- सड़क परिवहन मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा, देश में बिकने वाली कुल कारों में से केवल 17% में ही लगे हैं 6 एयरबैग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















