Bike Care Tips: बुलेट की तरह आपकी बाइक भी देगी जबरदस्त माइलेज, महीने के बचेंगे हजारों रुपये, जल्दी करें ये काम
Bike Tips and Tricks: बाइक चलाते वक्त लोग माइलेज को लेकर काफी टेंशन में रहते हैं. बाइक के माइलेज को उसकी रेगुलर टाइम से सर्विसिंग कराने के साथ ही राइडिंग के तरीके में बदलाव करके बढ़ाया जा सकता है.

Bike Mileage Increasing Tips: बाइक खरीदते समय लोग उसकी पावर के साथ-साथ माइलेज भी देखते हैं. बाइक को बेहतर माइलेज देने के लिए उसका सही इस्तेमाल और रखरखाव बेहद जरूरी है. आप अपने राइडिंग के तरीके में बदलाव करके भी इसका माइलेज बढ़ा सकते हैं. साथ ही साथ इसका माइलेज बेहतर होने से फ्यूल की भी बचत होती है, जिससे आप हर महीने हजारों रुपये बचा सकते हैं.
इंजन पर प्रेशर न आने दें
बाइक चलाते समय ये ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि आप इसके इंजन पर ज्यादा प्रेशर न आने दें. आइए, जानते हैं कि बाइक के माइलेज को बेहतर करने के क्या-क्या तरीके हैं.
एयर प्रेशर की जांच कराएं
सबसे पहले आप कार की तरह ही बाइक के टायर में भी एयर प्रेशर की जांच करा लें. बाइक के टायर में हवा जरूरत से ज्यादा नहीं होना चाहिए. टायर में हवा कम होने से बाइक दबकर चलने लगती है, जिससे बाइक के चलाने में ज्यादा फ्यूल जलने लगता है.
रेगुलर मेंटेनेंस
अगर आप बाइक चला रहे हैं तो इसकी सर्विसिंग भी बेहद जरूरी है. अच्छा माइलेज पाने के लिए समय-समय पर इंजन ऑयल को बदलवाना, लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करना और एयर फिल्टर को क्लीन करवाना बहुत जरूरी है.
एक्स्ट्रा एसेसरीज को बाइक से हटवाएं
यदि आपने बाइक में एक्स्ट्रा एसेसरीज लगा रखी है तो इसे तुरंत हटवा दें. इससे बाइक की माइलेज कम हो जाती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इससे बाइक का वजन बढ़ जाता है. एसेसरीज हटवाने से बाइक की माइलेज कम होने लगती है.
एवरेज स्पीड में चलाएं बाइक
बाइक को हमेशा एवरेज स्पीड से चलाने की कोशिश करें. एवरेज स्पीड से अधिक या कम दोनों स्थिति में बाइक अच्छी माइलेज नहीं देगी. हाईवे या खाली रोड पर भी बाइक को एवरेज स्पीड से चलाना चाहिए. बार-बार स्पीड को घटाने या बढ़ाने से स्पीड पर फर्क पड़ता है.
ये भी पढ़ें
Source: IOCL





















