6 लाख रुपये में चाहिए प्रीमियम लुक वाली 7-सीटर कार? यह ऑप्शन है आपके लिए बेस्ट
Renault Triber 7 -Seater: रेनॉल्ट ट्राइबर की एक्स-शोरूम कीमत 5 लाख 99 हजार रुपये है, जिसका मुकाबला इंडियन मार्केट में मारुति अर्टिगा और किआ कैरेंस से होता है.

Best Affordable Premium Look 7-Seater Car: जब भी हम 7-सीटर कार खरीदने का प्लान बनाते हैं तो हमारे दिमाग में यह सवाल आता है कि यह कार जरूर महंगी होगी, लेकिन ऐसा नहीं है. इंडियन मार्केट में कुछ 7-सीटर कार ऐसी भी हैं जो कि प्रीमियम लुक के साथ आती हैं और अफॉर्डेबल कीमत पर मिल जाती हैं. इन्हीे में से एक बेस्ट 7-सीटर कार रेनॉल्ट ट्राइबर है, जोकि लुक और फीचर्स में काफी प्रीमियम है.
रेनॉल्ट ट्राइबर कार को सेफ्टी के लिहाज से भी काफी अच्छा माना जाता है. एक बड़ी बात यह भी है कि 7 पैसेंजर बैठने के बाद भी कार में इतना स्पेस रहेगा कि छोटे बच्चों को भी बैठाया जा सके.
रेनॉल्ट ट्राइबर 7 सीटर की क्या है कीमत?
रेनॉल्ट ट्राइबर की एक्स-शोरूम कीमत 5 लाख 99 हजार रुपये है, जिसका मुकाबला इंडियन मार्केट में मारुति अर्टिगा और किआ कैरेंस से है. रेनॉल्ट ट्राइबर 1.0-L पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जिसे पांच-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसका पावर आउटपुट 72bhp की पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
रेनॉल्ट ट्राइबर में मिलते हैं ये बेहतरीन फीचर्स
रेनॉल्ट ट्राइबर में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है और माउंटेड कंट्रोल वाली स्टीयरिंग, पुश-बटन स्टार्ट/अप, LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हैंडलेंप, एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ कई शानदार फीचर्स मिलते हैं.
ट्राइबर का व्हीलबेस 2,636mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 182mm है. इसे इस तरह डिजाइन किया गया है ताकि लोगों को ज्यादा स्पेस मिल सके. इस कार को लेकर कंपनी का दावा है कि ट्राइबर की सीट को 100 से ज्यादा तरीके से एडजस्ट किया जा सकता है. इस कार को आप लिमिटेड एडिशन में खरीद सकते हैं. कार में 14 इंच फलेक्स व्हील भी मिलते हैं और पियानो ब्लैक फिनिश के साथ डुअल टोन डैशबोर्ड भी मिलता है.
यह भी पढ़ें:-
कीमत 12 लाख तो खरीदने के बाद 21 लाख की कैसे हो जाती है Mahindra Thar? यह रहा टैक्स का पूरा गणित
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















