बड़ी से बड़ी फैमिली आसानी से हो जाएगी फिट! बेहद प्रीमियम लुक के साथ आती है ये सस्ती 7-सीटर
Renault Triber 7-Seater Car: रेनो ट्राइबर की एक्स शोरूम कीमत 5 लाख 99 हजार रुपये है, जिसका मुकाबला इंडियन मार्केट में मारुति अर्टिगा और किआ कैरेंस से है. रेनो ट्राइबर 1.0-L पेट्रोल इंजन के साथ आती है.

Renault Triber 7-Seater Car: इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर एक बेहतरीन कारें मौजूद हैं. जब भी हम कोई कार खरीदने जाते हैं तो हमारे दिमाग में पहला सवाल यही आता है कि कम कीमत में कोई अच्छी सी कार मिल जाए. 7-सीटर कार को लेकर लोग अक्सर यह सोचते हैं कि यह कार काफी महंगी होगी, लेकिन ऐसा नहीं है. 7 सीटर कार में बजट, महंगी और प्रीमियम सभी तरह की कार शामिल होती है.
यहां हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो न सिर्फ देश की सबसे सस्ती कार है बल्कि लुक और फीचर्स में भी काफी प्रीमियम है. इस कार का नाम Renault Triber है, जोकि सेफ्टी के लिहाज से भी काफी अच्छी है. एक बड़ी बात यह भी है कि 7 पैसेंजर बैठने के बाद भी कार में इतना स्पेस रहेगा कि छोटे-छोटे बच्चों को बैठाया जा सके.
रेनो ट्राइबर 7 सीटर की क्या है कीमत?
रेनो ट्राइबर की एक्स शोरूम कीमत 5 लाख 99 हजार रुपये है, जिसका मुकाबला इंडियन मार्केट में मारुति अर्टिगा और किआ कैरेंस से है. रेनो ट्राइबर 1.0-L पेट्रोल इंजन के साथ आती है. जिसे पांच-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, इसका पावर आउटपुट 72bhp की पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
रेनो ट्राइबर में मिलते हैं ये बेहतरीन फीचर्स
इस कार में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है और माउंटेड कंट्रोल वाली स्टीयरिंग, पुश-बटन स्टार्ट/अप, LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हैंडलेंप, एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ कई शानदार फीचर्स मिलते हैं.
कार का व्हीलबेस 2,636mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 182mm है. इसे इस तरह डिजाइन किया गया है ताकि लोगों को ज्यादा स्पेस मिल सके. इस कार को लेकर कंपनी का दावा है कि ट्राइबर की सीट को 100 से ज्यादा तरीके से एडजस्ट किया जा सकता है.
इस कार को आप लिमिटेड एडिशन में खरीद सकते हैं. कार में 14 इंच फलेक्स व्हील भी मिलते हैं और पियानो ब्लैक फिनिश के साथ डुअल टोन डैशबोर्ड भी मिलता है.
यह भी पढ़ें:-
कम कीमत में लग्जरी कार का मजा! 8 लाख रुपये से शुरू इन कारों में मिलते हैं शानदार फीचर्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























