करोड़ों से शुरू होती है एक कार की कीमत, जानिए कितना महंगा है अनंत अंबानी का लग्जरी कलेक्शन?
Anant Ambani Luxury Car Collection: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें मौजूद हैं. क्या आप जानते हैं कि ये कारें कौन-सी हैं?

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी ने खूब चर्चा बटोरी थी. अंबानी परिवार के बेटे के पास कई महंगी गाड़ियों का कलेक्शन हैं. इनके लग्जरी कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें शामिल हैं. आइए जानते हैं कि इन कारों के नाम क्या हैं.
Rolls-Royce Cullinan
अनंत अंबानी के पास रोल्स-रॉयल कलिनन ब्लैक बैज जिसकी कीमत 6.95 करोड़ रुपये है. वहीं इस लग्जरी कार को कस्टमाइज कराया जा सकता है, जिससे इस कार की कीमत और बढ़ जाती है.
Mercedes-Benz S Class
मर्सिडीज-बेंज S क्लास एक शानदार लग्जीरियस गाड़ी है. इस गाड़ी में कटिंग एज टेक्नोलोजी का इस्तेमाल किया गया है. इस कार का इंटीरियर कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है. इस गाड़ी की एक्स-शोरूम प्राइस 1.77 करोड़ रुपये से शुरू होकर 1.86 करोड़ रुपये तक जाती है.
Range Rover Vogue
रेंज रोवर Vogue में 2996 cc, 6-सिलेंडर इनलाइन, 4-वॉल्व, DOHC इंजन लगा है, जिससे 5,500 rpmपर 394 bhp की पावर मिलती है और 2,000 rpm पर 550 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. इस कार की कीमत 2.26 करोड़ रुपये है.
Mercedes-Benz G63 AMG
मर्सिडीज-बेंज G63 AMG अपनी पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. मर्सिडीज-बेंज की इस कार में 3982 cc का इंजन लगा है. इस कार में पांच लोगों के बैठने की कैपेसिटी है. इस कार की कीमत 2.45 करोड़ रुपये से शुरू होकर 3.30 करोड़ रुपये तक जाती है.
BMW i8
बीएमडब्ल्यू i8 ऑटोमोटिव इनोवेशन पर बेस्ड कार है. इस कार का डिजाइन काफी शानदार है. साथ ही इस कार में हाइब्रिड टेक्नोलोजी का इस्तेमाल किया गया है. इस कार की कीमत 2.14 करोड़ रुपये है.
Rolls-Royce Phantom Drophead
रोल्स-रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूप में 6749 cc का इंजन लगा है. ये इंजन से 460 bhp की पावर और 720 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. ये कार 15 कलर वेरिएंट के साथ आती है. रोल्स-रॉयस की इस कार की कीमत 6.83 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ें:-
50 हजार की डाउन पेमेंट पर Hyundai Creta खरीदें तो कितनी EMI बनेगी? जानें पूरा हिसाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















