Mahindra vs TATA: आनंद महिंद्रा ने टाटा मोटर्स को बताया 'बड़ा भाई', वजह जानकर करेंगे सलाम
Mahindra Overtake Tata Motors: आनंद महिंद्रा की कंपनी ने रतन टाटा की कार कंपनी को पीछे छोड़ दिया है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सितंबर महीने में 50 हजार से ज्यादा यूनिट्स की सेल की है.
Mahindra Beat Tata in September Sale: सितंबर महीने की सेल्स रिपोर्ट सामने आ गई है. इस महीने महिंद्रा एंड महिंद्रा ने टॉप 3 में जगह बनाई है. सितंबर में जहां कई कार निर्माता कंपनियों की कम सेल हुई. वहीं महिंद्रा की नई कारों की लॉन्चिंग ने उसे भारत की तीसरे नंबर की सबसे ज्यादा सेल करने वाली कार कंपनी बना दिया है. सितंबर महीने की सेल्स रिपोर्ट में महिंद्रा ने टाटा मोटर्स को पीछे छोड़ दिया और इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई.
महिंद्रा से पीछे रह गई टाटा
भारत की सबसे बड़ी एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा अब देश की तीसरी सबसे बड़ी कार कंपनी बन गई है. कार निर्माता कंपनी की सेल सितंबर 2024 में करीब 24 फीसदी तक बढ़ी है. टाटा मोटर्स को पीछे छोड़ने में महिंद्रा के कई मॉडल्स की बंपर सेल है. इसमें थार, XUV700, स्कॉर्पियो N और XUV 3XO का नाम शामिल किया जा सकता है.
महिंद्रा ने हाल ही में 5-दरवाजों वाली महिंद्रा थार रॉक्स को लॉन्च किया. इस कार को लेकर लोगों के बीच काफी क्रेज बना हुआ है. आने वाले समय में महिंद्रा के पोर्टफोलियो को ताकत नई थार रॉक्स देने जा रही है. कंपनी इस कार की बुकिंग इसी महीने अक्टूबर में शुरू करने जा रही है.
सितंबर सेल्स में कौन बना नंबर 1?
सितंबर महीने की सेल में मारुति सुजुकी फिर एक बार नंबर वन कार कंपनी बनकर सामने आई. वहीं हुंडई मोटर इंडिया इस महीने दूसरे नंबर पर रही. हुंडई ने सितंबर में 51,101 यूनिट्स की सेल की है. वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले महीने सितंबर में 51,062 यूनिट्स की सेल की है. महिंद्रा, हुंडई से केवल 39 यूनिट्स की बिक्री से पीछे रह गई.
महिंद्रा का फायदा, बाकी सभी का घाटा
सितंबर महीने की सेल में महिंद्रा उन कुछ कार निर्माता कंपनियों में शामिल हैं, जिन्हें पिछले महीने की बिक्री में फायदा हुआ है. वहीं देश के टॉप मैन्युफैक्चरर मारुति, हुंडई और टाटा की सेल में कमी आई है. वहीं सितंबर में महिंद्रा के साथ ही किआ और टोयोटा की सेल में भी इजाफा हुआ है.
आनंद महिंद्रा ने टाटा मोटर्स को बताया बड़ा भाई
महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा ने इस कामयाबी पर खुशी जाहिर की और अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट भी शेयर किया. आनंद महिंद्रा ने लिखा 'उस रेस में जीतने में ज्यादा मजा आता है, जब अब अपने ही खिलाफ दौड़ रहे होते हैं'. आनंद महिंद्रा ने आगे लिखा कि 'टाटा मोटर्स हमारे बड़े भाई के समान हैं, जो हमें हमेशा और बेहतर करने की प्रेरणा देते हैं. हर सफर में ट्विस्ट एंड टर्न्स आते रहते हैं, लेकिन हम एक साथ चलेंगे'.
ये भी पढ़ें
लग्जरी कार ही नहीं Mercedes भारत में ये सामान बेचकर भी कर रही करोड़ों का कारोबार