Bike Riding Gloves Under 500: केवल 500 रुपये में खरीदें बेस्ट बाइक राइडिंग ग्लव्स, चल रही है बंपर सेल
Best Bike Riding Gloves Under 500 on Amazon: बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना काफी जरूरी है. वहीं बाइक राइडिंग ग्लव्स भी राइडर को सुरक्षा प्रदान करते हैं. केवल 500 रुपये में बेस्ट ग्लव्स मिल रहे हैं.

Amazon Deals on Bike Riding Gloves: हमारे देश में बाइक या मोटरसाइकिल चलाने को लेकर लोगों में काफी क्रेज नजर आता है. इसके साथ ही बाइक चलाते समय कई जरूरी बातों को ध्यान रखना भी जरूरी है. वाहन चलाते वक्त ट्रैफिक नियमों का पालन करना भी आवश्यक है. बाइक चलाते वक्त हेलमेट लगाना भी टैफिक रूल्स में ही शामिल है. वहीं हेलमेट लगाने से बाइक राइडर को सेफ्टी भी मिलती है.
वहीं जो लोग बाइक राइडिंग के शौकीन हैं या बाइक से ही लंबी-लंबी यात्रा करते हैं, उन लोगों को सुरक्षा देने वाली और भी चीजों का प्रयोग करना चाहिए. हेलमेट के साथ ही बाइक राइडिंग ग्लव्स भी राइडर को सेफ्टी देते हैं. मार्केट में कई तरह के बाइक राइडिंग ग्लव्स मौजूद हैं, जिन पर अमेजन की बंपर सेल चल रही है. ये ग्लव्स स्टाइलिश और कंफर्टेबल हैं. साथ ही पसीने को भी सोख लेते हैं. अमेजन पर ये ग्लव्स 500 रुपये की रेंज में आ रहे हैं.
Allextreme
Allextreme के ग्लव्स की कीमत 349 रुपये है. इन ग्लव्स में प्रीमियम क्वालिटी फैब्रिक्स का प्रयोग किया गया है, जिससे ये हाथों को विंडप्रूफ रखते हैं. इसके साथ ही कूल राइडिंग के लिए ब्रीथेबल मेटेरियल का भी इस्तेमाल किया गया है. Allextreme के ग्लव्स को महिला और पुरुष दोनों ही अपने प्रयोग में ला सकते हैं.

Yozti
Yozti के ग्लव्स भी 299 रुपये में मिल रहे हैं. इन ग्लव्स में दो एलईडी लाइट्स को भी लगाया गया है. कम रोशनी में ये ग्लव्स लाइटिंग करने में मदद करते हैं. इन गल्व्स का इस्तेमाल आप कैंपिंग, हाइकिंग, फिशिंग, रनिंग और साइकिलिंग में भी कर सकते हैं. इन ग्लव्स को बनाने में ऐसे मेटेरियल का प्रयोग किया गया है, जो पसीने को हाथ पर ठहरने नहीं देते और हाथ को बाइक राइडिंग या और किसी एक्टिविटी के दौरान भी सूखा रखते हैं.

Probiker FM
प्रोबाइकर एफएम ग्लव्स भी शानदार हैं. इसके फुल फिंगर और हाफ फिंगर दोनों तरह के मोटरसाइकिल ग्लव्स की कीमत 299 रुपये है. वहीं लार्ज साइज में फुल फिंगर ग्लव्स की कीमत 325 रुपये है और एक्सट्रा लार्ज साइज में इसकी कीमत 399 रुपये हो जाती है. प्रोबाइकर एफएम ग्लव्स, रेगिलीस्पेयर (Ragiilyspare) ब्रांड के तहत आ रहे हैं.

Zaysoo
Zaysoo सर्दी के मौसम में इस्तेमाल करने के लिए बेस्ट राइडिंग ग्लव्स हैं. इन ग्लव्स में फर के साथ में ब्लैक लेदर का प्रयोग किया गया है. ठंड के मौसम में ये ग्लव्स हाथों को बेहतर तरीके से सुरक्षा देते हैं. इन ग्लव्स की कीमत 449 रुपये है.

Nyamah
Nyamah के ग्लव्स गर्मी के मौसम में काफी बेहतर साबित होते हैं. ये ग्लव्स बाइक या स्कूटर चलाते वक्त महिलाओं के हाथों को धूप और धूल से बचाते हैं. राइडिंग के वक्त सूरज की सीधी रोशनी से हाथों की रक्षा करते हैं. अमेजन पर इन ग्लव्स की कीमत 279 रुपये है.

ये भी पढ़ें
Hero Super Splendor और Hero Splendor Plus में कौन है बेस्ट? यहां जानें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























