नई TVS Apache से लेकर Himalayan 750 तक, जल्द लॉन्च होने वाली हैं ये शानदार बाइक्स
Upcoming Adventure Bikes: अगर आप आने वाले समय में किसी एडवेंचर बाइक की तलाश में हैं, तो आने वाले समय में एक से बढ़कर एक नई बाइक्स लॉन्च होने जा रही हैं. आइए जानते हैं.

Royal Enfield, टीवीएस, हीरो मोटोकॉर्प और बीएमडब्ल्यू जैसी बड़ी कंपनियां अपने नए मॉडल्स के साथ बाजार में लॉन्चिंग की तैयारी कर रही हैं. इन बाइक्स में शानदार लुक, दमदार इंजन और एडवांस फीचर्स होंगे, आइए उन एडवेंचर बाइक्स के बारे में जानते हैं, जो भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होने वाली हैं.
Royal Enfield Himalayan 750
रॉयल एनफील्ड हिमालयन सीरीज को पसंद करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. कंपनी इस साल के आखिर तक अपनी पावरफुल Himalayan 750 को लॉन्च कर सकती है. ये बाइक नए 750cc ट्विन-सिलेंडर एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन के साथ आएगी जो मौजूदा 650cc इंजन से कहीं ज्यादा पावरफुल होगी.
TVS Apache RTX 300
TVS की पहली एडवेंचर बाइक Apache RTX 300 को अगस्त 2025 में लॉन्च किया जाएगा. इस बाइक को पहली बार 2025 ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था और तब से इसे लेकर उत्साह बना हुआ है. इसमें एक नया 299cc का RT-XD4 लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा, जो 35bhp की पावर और 28.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
BMW F 450 GS
BMW Motorrad की नई एंट्री-लेवल एडवेंचर बाइक F 450 GS इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकती है. इसे पहली बार 2024 EICMA शो में कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया गया था. ये बाइक 450cc पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ आएगी और इसमें 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर व्हील्स होंगे. कंपनी का दावा है कि इसका कुल वजन सिर्फ 175 किलोग्राम होगा, जिससे ये हल्की और फुर्तीली रहेगी.
Royal Enfield Himalayan Electric
रॉयल एनफील्ड अब अपनी एडवेंचर सीरीज को इलेक्ट्रिक अवतार में भी लाने जा रहा है. Himalayan Electric का एक टेस्टिंग प्रोटोटाइप हाल ही में लद्दाख की ऊंची सड़कों पर देखा गया है. हालांकि इस मॉडल की रेंज और फीचर्स की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बाइक अगले 18 महीनों के भीतर बाजार में लॉन्च की जा सकती है.
यह भी पढ़ें:-
ये है चलता-फिरता होटल! Uber ने शुरू की मोटरहोम सर्विस, लग्जरी राइड के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























