Adani Electric Scooter: क्या सच में आ रहा है 300Km रेंज वाला स्कूटर? जानें इस खबर के पीछे की सच्चाई
Adani Electric Scooter: हाल ही में ऐसी खबरें वायरल हुई हैं कि अडानी ग्रुप 300 किमी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाला है. आइए जानते हैं इस खबर में कितनी सच्चाई है.

Adani Electric Scooter: भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है. हर दिन नए ब्रांड्स की एंट्री की अटकलें लगती रहती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया और कुछ वेबसाइट्स पर यह दावा किया गया कि Adani Group जल्द ही एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाला है, जिसकी रेंज 300 किलोमीटर होगी और कीमत करीब 70,000 रुपये बताई जा रही है. आइए जानते हैं इस दावे में कितनी सच्चाई है.
कहां से आई खबर, और क्या हैं दावे?
कुछ वेबसाइटों जैसे "SS Degree College" पर प्रकाशित रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि Adani Electric Scooter नाम से एक नया स्कूटर जल्द बाजार में आने वाला है. इसमें कहा गया कि इस स्कूटर की रेंज 300 किलोमीटर होगी और कीमत लगभग 70,000 रखी जाएगी. रिपोर्ट्स के अनुसार यह स्कूटर 2025 के अंत तक लॉन्च हो सकता है और इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, एलॉय व्हील्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और USB चार्जर जैसे आधुनिक फीचर्स भी मिलेंगे. कुछ खबरों में प्री-बुकिंग पर विशेष छूट देने का भी वादा किया गया है. हालांकि, जब इन दावों की गहराई से जांच की गई तो यह सब भ्रामक और असत्य साबित हुआ.
क्या Adani Group सच में ला रहा है इलेक्ट्रिक स्कूटर?
बता दें कि अभी तक Adani Group ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में उतरने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. फिलहाल अडानी समूह का फोकस EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर है. कंपनी फ्रांस की TotalEnergies के साथ मिलकर पूरे भारत में EV चार्जिंग स्टेशन बना रही है, लेकिन स्कूटर या किसी दोपहिया वाहन के निर्माण की कोई योजना सामने नहीं आई है. जिन वेबसाइट्स ने यह खबर चलाई, उन्होंने Ola और TVS के स्कूटर्स की तस्वीरों का गलत इस्तेमाल कर उन्हें Adani Electric Scooter बताया, जो पूरी तरह से भ्रामक और गुमराह करने वाला है.
कौन फैला रहा है यह भ्रम?
यह अफवाह कई अविश्वसनीय वेबसाइट्स और यूट्यूब चैनलों का ओर से फैलाई जा रही है, जिनका उद्देश्य महज ट्रैफिक और व्यूज हासिल करना हो सकता है. कुछ प्लेटफॉर्म प्री-बुकिंग के नाम पर लोगों को धोखा देने का प्रयास भी कर सकते हैं, इसलिए किसी भी प्रोडक्ट की खरीद या बुकिंग से पहले हमेशा संबंधित कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट जरूर जांचें.
ये भी पढ़ें: अपडेटेड 2025 लैंड रोवर डिफेंडर है पहले से ज्यादा स्टाइलिश और एडवांस,जानें कब होगी लॉन्च
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















