प्रणय उपाध्याय, एबीपी न्यूज़ के असोसिट एडिटर हैं। बीते दो दशकों से अधिक की पत्रकारिता के दौरान टीवी, समाचारपत्र, वेब और रेडियो आदि माध्यमों में काम किया है। विदेश नीति, सैन्य मामलों समेत रणनीतिक विषयों पर लिखने, पढ़ने, बताने और जानने को हमेशा उत्सुक। दुनिया के 40 से अधिक देशों से रिपोर्टिंग कर चुके हैं।