साप्ताहिक राशिफल: मेष, कर्क, सिंह और कन्या राशि वाले इस सप्ताह रहें सावधान
Weekly Rashifal In Hindi: इस सप्ताह मेष राशि के जातकों को अगर सफलता पानी है तो अपने क्रोध पर काबू रखना होगा. वहीं सिंह राशि के जातकों को भी आलस त्यागना होगा. यह समय मेहनत और ऊर्जा के साथ काम करने का है. इसलिए समय का मोल पहचानें.

Saptahik Rashifal: इस सप्ताह तुला राशि के जातक अधिक एक्टिव रहेंगे उनकी नजरों से कोई भी चीज बच नहीं पाएगी. धनु राशि के जातक धन बचाने की दिशा में कुछ ठोस कदम उठाएंगे.मकर राशि वाले इस सप्ताह दिन और दिमाग दोनों का इस्तेमाल करें तो बेहतर होगा.
मेष राशि का साप्ताहिक राशिफल- इस सप्ताह का सर्वप्रथम लक्ष्य क्रोध पर नियंत्रण करना होगा. वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा बताए गए नियमों का भी विशेष तौर पर पालन करें. संपर्क को एक्टिव रखते हुए उसे दूषित होने से बचाना है. सप्ताह के प्रथम दो दिन बुद्धि बहुत प्रखर रहेगी लेकिन स्किन संबंधित चीजों के प्रति अलर्ट रहना है. मध्य में गुरुजनों और बॉस का सानिध्य प्राप्त होगा उनसे प्रशस्त मार्ग भी मिल सकता है. व्यापारियों को राहत मिलेगी रूके हुए कार्य भी बनेगें. कला क्षेत्र से जुड़े लोगों को अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. पिता की बातों को महत्व दें साथ ही जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती है.
वृष राशि का साप्ताहिक राशिफल- इस सप्ताह आप काफी आत्मविश्वास से भरपूर दिखाई देंगे. सोचे गए कार्यों को भी पूरा कर पाने में सक्षम होंगे. स्वयं को अपडेट करने के लिए समय उपयुक्त चल रहा है. वाणी पर ध्यान देते हुए सभी को प्रसन्न रखें, अन्यथा आपकी वाणी द्वारा किसी को आघात चोट पहुंच सकती है. व्यापारिक वर्ग सप्ताह के शुरुआत में मुनाफे कमा पाएंगे. जो लोग शराब गुटका आदि का प्रयोग करते हैं उन्हें मुंह से संबंधित रोग होने की आशंकाएं बनी हुई है. पिता द्वारा कही गई बातों को अनदेखा न करें अन्यथा उनके क्रोध का भागी होना पड़ सकता है.विवाह की बात जोर पकड़ सकती है बना सोचे-समझे रिश्ते में हामी न भरे.
मिथुन राशि का साप्ताहिक राशिफल- इस सप्ताह की शुरुआत लाभ कमाने से प्रारंभ होगी, वहीं दूसरी ओर अनावश्यक खर्च भी कम नहीं होंगे जिसको लेकर सप्ताह के अंत में स्थितियाँ पहले जैसी हो जाएंगी, जैसी चल रही थी. जो लोग टेलीकम्युनिकेशन के क्षेत्र में कार्य करते हैं उनको कंपनी की ओर से कुछ सकारात्मक सूचना प्राप्त होने की संभावना है. छोटे व्यापारियों को सरकार की ओर से कुछ राहत मिल सकती है. विद्यार्थी वर्ग अपनी शिक्षा को लेकर सक्रिय रहेंगे. कोरोना रूपी वायरस से अलर्ट रहें. जीवनसाथी के साथ आपका अविश्वास रिश्तों को कमजोर कर सकता है. मां यदि कई दिनों से बीमार चल रहीं थी तो इस सप्ताह उनको आराम मिलने की पूर्ण संभावना है.
कर्क राशि का साप्ताहिक राशिफल- इस सप्ताह ग्रहों के हिसाब से आपका कर्मक्षेत्र काफी एक्टिव रहने वाला है. यदि आप घर से ही ऑफिशियल कार्यों को कर रहे हैं तो नई जिम्मेदारियां और बॉस की ओर से उम्मीदें बढ़ेगी. वहीं सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत लोगों को सप्ताह के अंत तक नया प्रोजेक्ट मिल सकता है. व्यापारी वर्ग नियमों का उल्लंघन न करें अन्यथा सरकार की ओर से दंडात्मक कार्यवाही हो सकती है. पेट में दर्द जलन एवं एसिडिटी की समस्या बनी रहेगी वहीं दूसरी ओर गिर कर चोट लगने की आशंका है. बहन से तालमेल बनाकर चलें उनकी मदद से आपके कार्य पूर्ण होंगे. माता- पिता की सेवा करें और उनके साथ अधिक समय व्यतीत करें.
सिंह राशि का साप्ताहिक राशिफल- इस सप्ताह आपको आलस्य से दूर रहना है खासकर सप्ताह के शुरुआत में अधिक अलर्ट रहें. सोचे गए ऑफिशियल कार्यों को पूरा करने में आप कुछ पीछे होते दिखाई दे रहे हैं. अत्यधिक टेक्नोलॉजी का प्रयोग आपको आलसी बना सकता है, वहीं दूसरी ओर युवा वर्ग अधिक लैपटॉप टीवी और मोबाइल के प्रयोग से बचे. जिन लोगों का छोटे स्तर पर व्यापार है उनको इस सप्ताह सजग रहना होगा. चल रही विपरीत परिस्थितियों में विनाश काले विपरीत बुद्धि बनते देर नहीं लगेगी. रोग शत्रु की भांति आप को परास्त कर सकते हैं. गर्भवती महिलाएं अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें साथ ही बड़े भाई व संतान के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी.
कन्या राशि का साप्ताहिक राशिफल- इस सप्ताह मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहना है कार्य बने या न बने अत्यधिक चिंता को स्थान न दें. कर्मक्षेत्र में स्थितियाँ नकारात्मक चल रही हैं इसको लेकर सजग रहें. सहकर्मियों से भी संबंध मधुर रखने होंगे. बॉस यदि महिला है तो उनका सम्मान करें, फोन से संपर्क बनाए रखें. सप्ताह के मध्य में डाटा को लेकर अलर्ट रहें मिस-प्लेस हो सकता है. यदि ऑनलाइन होकर कार्य करते हैं तो चीजों को सिक्योर भी करते चलें. बड़े कारोबारियों का कार्य यदि रुक गया है तो अधीनस्थ की परिस्थितियों को समझते हुए उनका वेतन समय पर दे. पीठ दर्द व सांस लेने में दिक्कत बनी रहेगी. बुजुर्गों के स्वास्थ्य में अचानक गिरावट आ सकती है.
तुला राशि का साप्ताहिक राशिफल- इस सप्ताह आपके प्रतियोगी काफी सक्रिय रहेंगे अब वह घर समाज या फिर ऑफिस सभी जगह आपको अपनी पैनी निगाह बनाए रखनी है. सप्ताह के शुरुआती चार दिन कर्मक्षेत्र को काफी एक्टिव रखना होगा जैसे जो भी कार्य करें अच्छा हो, उनमें गलतियां न हो. पार्टनरशिप में व्यापार करने वालों को एक दूसरे पर इस समय अधिक भरोसा बनाए रखना है, साथ ही भविष्य की योजनाओं को लेकर प्लान करें. त्वचा संबंधित रोग परेशान कर सकते हैं नए कॉस्मेटिक चीजों का प्रयोग न ही करें तो बेहतर होगा. इस कठिन दौर में आर्थिक तंगी को लेकर यदि आप परेशान हैं तो जीवनसाथी का सहयोग आपको मुश्किलों से बाहर निकालेगा.
वृश्चिक राशि का साप्ताहिक राशिफल- इस सप्ताह धर्म और कर्म दोनों को महत्व देना है. सप्ताह की शुरुआत कर्म से होगी और अंत धर्म पर. यानी कि पहले ऑफिशियल कार्यों पर ध्यान देना है फिर सप्ताह के अंत किसी गरीब की आर्थिक सहायता करनी होगी. कारोबारी संपर्क बनाए रखें क्योंकि स्थितियां नॉर्मल होने पर यही संपर्क उनके बहुत काम आने वाले हैं. विद्यार्थी वर्ग अपनी पढ़ाई को लेकर काफी सकारात्मक रहेंगे उनके द्वारा की गई मेहनत रंग लाएगी. कान और आंखों से संबंधित रोगों के प्रति अलर्ट रहें. किसी रोग आदि के चलते ऑपरेशन कराना चाहते हैं तो सजग हो जाए. विवाह की बात जोर पकड़ सकती है. विवाहित लोगों को जीवनसाथी के साथ अधिक समय व्यतीत करें.
धनु राशि का साप्ताहिक राशिफल- इस सप्ताह किसी उलझन और परेशानी को न्यौता देने से बचना होगा. वहीं दूसरी ओर इस मुश्किल घड़ी में भी लाभ का संचय करने में सफलता पाएंगे. ज्ञान के आस-पास रहते हुए ज्ञान को बढ़ाना होगा ऑनलाइन कोर्स आदि करना चाहते हैं तो समय उपयुक्त चल रहा है. यदि आप समाज सेवा से जुड़े हुए हैं तो इस सप्ताह और अधिक लोगों की मदद करनी चाहिए. सप्ताह के मध्य में सरकारी विभाग की योजनाओं को लेकर आप काफी प्रसन्न चित्त रहेंगे. यूरिन संबंधित परेशानियों को लेकर अलर्ट रहना होगा इसके लिए स्वच्छ पानी का अधिक से अधिक सेवन करते रहें. बहुत जरूरी न हो तब तक कर्ज लेने से बचना होगा.
मकर राशि का साप्ताहिक राशिफल- इस सप्ताह जहां एक ओर ग्रहों का भार आपके ऊपर बना हुआ है, तो वहीं दूसरी ओर दिल और दिमाग का तालमेल बनाकर चलना होगा. अचानक क्रोध आने की स्थितियां बन सकती है. ऐसी में आपको शांत रहना है नहीं तो क्रोध में आकर नकारात्मक कदम भी उठ सकता है. सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों को अधिक से अधिक लोगों की मदद करनी चाहिए. बॉस यदि आपको कोई जिम्मेदारी सौंपते हैं तो उसको बखूबी निभाए. गिरकर चोट लगने की आशंका बनी हुई है. हृदय रोगी नियमित दवाइयों का सेवन करें. इस सप्ताह घर पर धार्मिक माहौल बनाए रखें यदि घर में बड़े बुजुर्ग हैं तो उनके साथ समय व्यतीत करें.
कुम्भ राशि का साप्ताहिक राशिफल- इस सप्ताह मन बाहरी चीजों से आकर्षित रहेगा. सोशल मीडिया में भले ही एक्टिव रहना है लेकिन अफवाह को कतई हवा न दे. आप की ओर से किया गया प्रयास कई लोगों को भ्रमित होने से बचाएगा. यदि नई नई चीजों से घर को अधिकतर सुसज्जित करते रहते हैं तो इस सप्ताह इस ओर ध्यान देना चाहिए. सप्ताह के शुरुआत में मधुर वाणी दूसरों को आकर्षित करेगी यदि आप व्यापार करते हैं तो इससे लाभ कमा सकते हैं. सोशल वर्कर हैं तो सरकार की ओर से आपको लाभ प्राप्त होगा. सप्ताह के अंत तक स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकती हैं. संतान यदि छोटी है तो उसके स्वास्थ्य पर ध्यान दें.
मीन राशि का साप्ताहिक राशिफल- इस सप्ताह युवा वर्ग को काफी लाभ प्राप्त होगा. घर पर रहते हुए, इन प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं जिसमें विजय होंगे. बड़ों का अपमान करना वर्तमान समय में भारी पड़ सकता है. दंड भी मिल सकता है. यदि किसी कंपनी के मालिक हैं तो सहकर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलें इस मुश्किल की घड़ी में उनकी आर्थिक तौर पर मजबूत रखना होगा. कर्मक्षेत्र के लिए स्थितियाँ थोड़ी सी नकारात्मक है. मेडिकल से जुड़े लोगों को लाभ होगा. फुटकर व्यापारियों को भी अच्छा मुनाफा हाथ लगता नजर आ रहा है. हेल्थ लगभग सामान्य रहने वाला है. घर में संध्या के समय हवन आदि कर सकते हैं.
Source: IOCL


















