Vastu Tips For Roof: छत पर रखी ये चीजें बन सकती हैं वास्तु दोष का कारण, तुरंत करें बदलाव!
Vastu Tips For Roof: वास्तु शास्त्र के मुताबिक छत पर कबाड़ का सामान रखने से व्यक्ति के जीवन में कई तरह की समस्या आ सकती है. ऐसे में कभी भी घर की छत पर इन चीजों को नहीं रखना चाहिए.

Vastu Tips for Roof: वास्तु शास्त्र भारतीय प्राचीन संस्कृति का अभिन्न अंग है. एक ऐसा शास्त्र जो व्यक्ति को वास्तु दोष से मुक्ति दिलाने के उपाय बताता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में रखी प्रत्येक वस्तु के लिए एक निश्चित जगह और दिशा होती है, जो हमारे जीवन में नकारात्मक और सकारात्मक दोनों प्रभाव डालती है. हम कई बार बिना जानें घर की छत पर कई ऐसी चीजें रख देते हैं, जो वास्तु के अनुसार सही नहीं मानी जाती है. आज जानेंगे इन्हीं चीजों के बारे में.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर की छत को हमेशा साफ रखना चाहिए. जिस तरह हम अपने घर को रोजाना साफ करते हैं, ठीक उसी तरह हमें हमारी छत को भी साफ करना चाहिए. छत पर किसी भी तरह का कबाड़, टूटे-फूटे बर्तन, पुराने टायर, खराब फर्नीचर, प्लास्टिक के टूटे सामान या अन्य कई ऐसी वस्तुएं जो किसी काम की नहीं है, उसे छत पर रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है. ये नकारात्मक शक्तियां घर के प्रत्येक सदस्यों को मानसिक और शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाती है. छत पर कबाड़ का सामान रखने से व्यक्ति को पैसों की तंगी और आर्थिक परेशानियों का सामना भी करना पड़ा सकता है.
छत पर लोहे का सामान रखने से रुकती है प्रगति
हम में से ज्यादातर लोग अपनी छत पर कभी कभार इस्तेमाल में आने वाला लोहे का सामान या लोहे के खराब हो चुके कलपुर्जों को सालों-साल छत पर सड़ने के लिए छोड़ देते हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक छत पर किसी भी तरह का लोहे का औजार, मशीनरी पुर्जे या लोहे के टूटे फूटे सामान को छत पर रखने से व्यक्ति की प्रगति रुक जाती है. उसे आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही उसे मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित करती है.
वहीं हममें से कई लोग अपने छत पर कांटेदार पौधे ये सोचकर लगाते हैं कि इससे हमें फायदा मिलेगा. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार छत पर कांटेदार या मुरझाए पौधे लगाने से ये हमारी ऊर्जा को प्रभावित करता है. छत पर इस तरह का पौधा लगाने से व्यक्ति को बार बार कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही आर्थिक समस्या भी बनी रह सकती है.
छत का वास्तु दोष खत्म करने के लिए क्या करना चाहिए?
छत का वास्तु दोष खत्म करने के लिए छत को बराबर साफ और व्यवस्थित करते रहे. इसके साथ ही छत पर किसी भी तरह का टूटा फूटा सामान न रखें. छत पर पानी जमा न होने दें. इसके साथ ही छत पर सूरज की रोशनी पर्याप्त मात्रा में आए इस बात को सुनिश्चित करें.
Source: IOCL

















