Vastu Dosha: घर में कांटेदार पौधा लगाने से क्या होता है? नहीं जानते हैं तो जान लें
Vastu Tips For Plants: वृक्ष और पौधे घर को सुंदर तो बनाते ही हैं साथ ही घर का वास्तु भी ठीक रखते हैं. घर में कांटेदार पौधे लगाना कितना सही है आइए जानते हैं.

Vastu Tips For Plants: हिंदू धर्म में वृक्ष और पौध का विशेष धार्मिक महत्व बताया गया है. इसके पीछे वैज्ञानिक कारण भी है. पेड़ पौधे पर्यावरण को बेहतर बनाए रखने में अहम भूमिका भी निभाते हैं. कुछ वृक्षों में भगवान वास भी बताया गया है. यही कारण है कि इनकी पूजा भी की जाती है.
पीपल, बरगद किस दिशा में शुभ फल देते हैं
हिंदू धर्म में पीपल, बरगद और केले के वृक्ष को भगवान विष्णु का रूप माना गया है. धार्मिक कार्य में इन वृक्षों का प्रयोग किया जाता है. भगवान श्री कृष्ण गीता में कहते हैं कि मैं वृक्षों में पीपल हूं. घर में अगर पूर्व दिशा में पीपल, पश्चिम में बरगद, उत्तर में गूलर और दक्षिण दिशा में पकड़ लगाया जाए तो शुभ होता है. इन वृक्षों को घर से इतनी दूर लगाना चाहिए कि दिन के दूसरे पहर में इनकी छाया घर पर न पड़े. यहां दूसरे प्रहर का अभिप्राय प्रातः 9 बजे के बाद से है.
कांटेदार वृक्ष लगाने चाहिए या नहीं?
घर में दूध, फल और कांटेदार वृक्ष लगाने चाहिए. दूध वाले वृक्षों से धनहानि, फल वाले वृक्षों से संतति क्षय तथा कांटेदार वृक्षों से शत्रु भय होता है. यानि शत्रुओं से सदैव डर बना रहता है, मन में एक अज्ञात भय जैसी स्थिति बनी रहती है. कांटेदार वृक्ष घर के भीतर नहीं लगाना चाहिए.
इन पौधों को लगाने से आती है सुख-समृद्धि
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के आंगन में तुलसी, अशोक, चंपा, चमेली, गुलाब और केला का पेड़ लगाना भी शुभ फल प्रदान करता है. शास्त्रों में केले के वृक्ष को सर्वाधिक शुभ कहा गया है. केले की पूजा करने से घर में शांति रहती है और लक्ष्मी का आगमन भी होता है.
Shani Dev : जीवन में इन गलतियों की भयंकर सजा देते हैं शनि देव
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Source: IOCL
















