वैलेंटाइन वीक का छठा दिन है हग डे, किन राशियों के जीवन में बढ़ेगा रोमांस और रोमांच
प्यार-मोहब्बत वाले सप्ताह वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है और 12 फरवरी को हग डे के रूप में मनाया है. जानते हैं वैलेंटाइन डे के छठे दिन किन राशियों के रिश्ते में बढ़ेगा प्यार और रिलेशनशिप होगा मजबूत.

वैलेंटाइन डे (Valentine's Day 2025) के पहले का सप्ताह प्रेमी जोड़े के लिए बहुत खास होता है, जिसे वैलेंटाइन वीक कहते हैं. 7 दिनों तक चलने वाले वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती है और छठे दिन को हग डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन कपल एक दूसरे को गले लगाकर प्यार व्यक्त करते हैं. वैलेंटाइन वीक का यह दिन कपल के लिए बहुत खास होता है.
ज्योतिष के अनुसार शुक्र की सकारात्मकता सुखद प्रेम जीवन के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है. वहीं जो लोग पहले से ही वैवाहिक या प्रेमी जीवन में होते हैं, चंद्रमा के आधार पर उनके लव राशिफल की गणना की जाती है. प्रेम राशिफल में जानते हैं वैलेंटाइन डे का छठवां दिन यानि हग डे सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा. किन राशियों में प्रेम जीवन में बढ़ेगा प्यार और किनके लिए अनलकी रहेगा.
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope 2025)
आप अपने काम और प्रेमी जीवन में अच्छी तरह से सामंजस्य बिठाने में सफल होंगे. लेकिन साथी से प्रेम जताते हुए आपको अपने मर्यादित व्यवहार का ध्यान रखना होगा, क्योंकि छोटी सी गलती मतभेद का कारण बन सकती है.
वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope 2025)
वृषभ राशि वालों के लव लाइफ के लिए दिन थोड़ा चुनौतिपूर्ण रह सकता है. किसी बात को लेकर रिश्तों में तनातनी रहेगी. हालांकि वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा.
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope 2025)
आज साथी से आपकी मुलाकात हो सकती है, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. पार्टनर से कोई सरप्राइज गिफ्ट भी मिल सकता है. आप दोनों आज एक साथ अच्छा समय बिताएंगे और अपने रिश्ते को मजबूत बनाएंगे.
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope 2025)
लव रिलेशन के लिए आज का दिन कर्क राशि के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. आज आपको प्रेम और प्रेमी की कद्र होगी. साथ ही पार्टनर के साथ यागदार पल बिताने का मौका भी मिल सकता है.
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope 2025)
लव-रिलेशन को लेकर वैलेंटाइन वीक का छठा दिन सिंह राशि के लिए सामान्य फलदायी रहने वाला है. आप पार्टनर के साथ खुलकर अपने मन की बात शेयर करें और पार्टनर की भावनाओं की भी कद्र करें.
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope 2025)
कन्या राशि वालों के लव लाइफ में नजदीकी आएगी और रिश्ता मजबूत होगा. साथी से कोई मनपसंद तोहफा मिल सकता है या डिनर के लिए कहीं बाहर जा सकते हैं.
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope 2025)
हग डे का दिन तुला राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है. आज आपको पार्टनर का संबल प्रदान होगा और मुश्किल घड़ी में पार्टनर का साथ मिलेगा. आपको भी अपनी ओर से रिश्ते को मजबूत बनाने की पहल करनी चाहिए.
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope 2025)
लव लाइफ में किसी तीसरे की एंट्री से रिश्ते में तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है. ऐसे में माहौल का शांतिपूर्ण बनाए रखने की कोशिश करें और साथी से बात करें.
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope 2025)
प्रेम-मोहब्बत के लिहाज से धनु राशि के लिए हग डे का दिन बढ़िया रहने वाला है. आप पार्टनर के साथ लॉग्न ड्राइव या फिर डिनर डेट के लिए जा सकते हैं. इस तरह से आपकी लव लाइफ में रोमांस और रोमांच दोनों बढ़ेगा.
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope 2025)
आप पार्टनर के साथ भावनात्मक रूप से नजदीक आएंगे और आपका रिश्ता गहरा होगा. साथी का साथ मिलने से आपके मन में प्रसन्नता रहेगी.
कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope)
प्रेम और दांपत्य जीवन दोनों के लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है. पार्टनर की भावनाओं को समझें और दिल खोलकर उनसे बातें करें.
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope)
मीन राशि वालों को जीवनसाथ ही सहयोग और प्रेम प्राप्त होगा. रिश्ते में नजदीकियां बढ़ेंगी. आज आप अपने रिलेशन को लेकर कोई अहम फैसला ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: वैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन प्रॉमिस डे, किन राशियों के पार्टनर करेंगे साथ निभाने का वादा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Source: IOCL

















