Astrology: शनि मार्गी और बुध वक्री से इन 3 राशियों को होगा धन लाभ!
Jyotish: वैदिक ज्योतिष के मुताबिक इस बार नवंबर में शनि मार्गी (Shani Margi) और बुध वक्री (Budh Vakri) चाल में प्रवेश करेंगे. जिससे तीन राशियां इस को अवधि में लाभ प्राप्त होगा. जानिए इसके बारे में.

वैदिक ज्योतिष में शनि देव (Shani Dev) को न्याय का देवता और कर्मफल के दाता के रूप में जाना जाता है. वहीं बुध ग्रह व्यापार और बुद्धि के कारक माने जाते हैं. शनि और बुध के बीच मित्रता का विशेष महत्व है. इस बार नवंबर में शनि मार्गी (Shani Margi 2025) होंगे और बुध वक्री चाल में प्रवेश करेंगे.
जिससे सभी राशियों में परिवर्तन होगा, लेकिन विशेष रूप से तीन राशियों के जातकों के लिए यह समय आर्थिक लाभ, तरक्की और सफलता के कई नए मार्ग भी खोलेगा. इतना ही नहीं, विदेश यात्रा और नए करियर विकल्पों के भी योग बन रहे हैं.
आइए जानते हैं कि कौन-सी तीन राशियां इस अवधि में विशेष रूप से लाभ प्राप्त करेंगी.
मिथुन राशि
ज्योतिषीय गणना के अनुसार, नवंबर में शनि मार्गी और बुध वक्री होने वाले हैं. यह परिवर्तन मिथुन राशि वालों के लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आ सकता है. इस समय नौकरीपेशा और व्यवसाय से जुड़े लोगों को तरक्की के अवसर प्राप्त हो सकते हैं.
जो लोग लंबे समय से रोजगार की तलाश कर रहे थे, उन्हें भी शुभ समाचार मिल सकता है. कानूनी मामलों में भी सफलता की संभावना रहेगी. कार्यक्षेत्र में मिथुन राशि के जातकों की रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमता की सराहना होगी.
साथ ही नई जिम्मेदारियों के साथ उन्नति के अवसर भी मिल सकते हैं. यह समय नए प्रोजेक्ट्स या योजनाओं को शुरू करने के लिए अनुकूल माना जा रहा है.
वृष राशि
वृष राशि के लोगों के लिए शनि मार्गी और बुध का वक्री होना शुभ होगा. क्योंकि शनि देव इनकम भाव पर मार्गी हैं तो वहीं बुध ग्रह इस राशि के सप्तम स्थान पर वक्री है. जिससे आपको पार्टनरशिप के काम में शुभ समाचार मिल सकते हैं.
इस समय में कला, बोद्धिक क्षमता और आय में बढ़ोतरी होगी. वहीं आय के नए रास्ते बनेंगे, साथ ही साथ नई योजनाएं शुरू कर सकते हैं. जैसे लेखन या सामाजिक नेटवर्किंग आदि. इस समय आपको निवेश में भी लाभ हो सकता है.
कुंभ राशि
यह समय कुंभ राशि के जातकों के करियर और कारोबार के लिए लाभ दायक होगा. क्योंकि शनि देव इस राशि के धन भाव पर तो बुध ग्रह करियर के भाव पर वक्री होने वाले हैं.
जिससे अचानक धन लाभ हो सकता है या बेरोजगारों को नौकरी मिलने की भी संभावना है.
यह समय परिवार जनों के जीवन में सुख और शांति लाएगा और घर के लिए नए फर्नीचर खरीदने या रियल एस्टेट से संबधित फैसले लेने के लिए शुभ है. वहीं नौकरी से संबंधित लोगों को मन पसंद जगह ट्रांसफर मिल सकता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















