Mangal Gochar Capricorn Rashifal 2025: मकर राशि के लिए मंगल का गोचर कैसा रहेगा? किन बातों पर देना होगा ध्यान, जानें राशिफल
Mangal Gochar Capricorn Horoscope 2025: मंगल गोचर 21 जनवरी 2025 को मिथुन राशि में हो चुका है, जिसका सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. मकर राशि के लिए मंगल का गोचर (Mars Transit) कैसा रहेगा? जानें राशिफल.

Mangal Gochar For Makar Rashi 2025: मंगल ग्रह अग्नि तत्व का प्रतिनिधित्व करते हैं, इसलिए इसे अंगारक, भौम यानि भूमि पुत्र कहा जाता है. मंगल को युद्ध का देवता भी कहा जाता है. अन्य ग्रहों की तरह मंगल भी समय-समय पर अपनी चाल बदलते रहते हैं, कभी मार्गी तो कभी वक्री भी होते हैं. कुंडली में मंगल की स्थिति मजबूत होने पर व्यक्ति हमेशा ऊर्जावान होता है. आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं होती.
ग्रहों के सेनापति और ऊर्जा, रक्त, उत्साह, साहस, पराक्रम के कारक मंगल 21 जनवरी को बुध की राशि मिथुन में गोचर किया है. मिथुन में मंगल ग्रह 2 अप्रैल तक रहेंगे. ऐसे में मंगल का प्रभाव सभी 12 राशियों पर क्या रहेगा. आइये जानते हैं गोचर काल में पूरे 72 दिनों तक मकर राशि वालों के जीवन में मंगल के राशि परिवर्तन का क्या प्रभाव पड़ेगा.
मकर राशि वालों पर मंगल गोचर का प्रभाव
- मंगल आपकी राशि से चाथे और ग्यारहवें भाव के स्वामी होकर छठे भाव में विराजित हैं. इससे जीवन में सुख-सुविधाओं की कमी का अनुभव हो सकता है और साथ ह, परिवार में भी तनाव बना रहने की आशंका है. इसलिए परिस्थितियों को सोच-समझकर संभालना होगा.
- आपको कार्यक्षेत्र में किये जा रहे कार्यों में सफलता की प्राप्ति होगी. ऐसे में आप लक्ष्यों को हासिल करते हुए कई उपलब्धियों को प्राप्त कर सकेंगे. लव लाइफ में आप दोनों का रिलेशनशिप मधुर बना रहेगा.
- बिजनस के क्षेत्र में मंगल का यह गोचर आपको पर्याप्त सफलता दिलाने का काम करेगा, जिससे आपकी छवि प्रतिद्वंदियों के बीच मजबूत बिजनस पर्सन्स की बनेगी. पैरों में दर्द की समस्या परेशान कर सकती है.
मकर राशि के लिए उपाय- मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने एक नारियल अपने सिर से सात बार घुमाकर हनुमान जी के सामने फोड दें. ऐसा करने से आपके कार्यो में गति आएगी.
ये भी पढ़ें: Mangal Gochar Vrishchik Rashifal 2025: वृश्चिक राशि के लिए मंगल का गोचर कैसा रहेगा? किन बातों पर देना होगा ध्यान, जानें राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















