Mangal Gochar Aquarius Rashifal 2025: कुंभ राशि के लिए मंगल का गोचर कैसा रहेगा? किन बातों पर देना होगा ध्यान, जानें राशिफल
Mangal Gochar Aquarius Horoscope 2025: मंगल गोचर 21 जनवरी 2025 को मिथुन राशि में होगा, जिसका सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. कुंभ राशि के लिए मंगल का गोचर (Mars Transit) कैसा रहेगा? जानें राशिफल.

Mangal Gochar For Kumbh Rashi 2025: मंगल ग्रह अग्नि तत्व का प्रतिनिधित्व करते हैं, इसलिए इसे अंगारक, भौम यानि भूमि पुत्र कहा जाता है. मंगल को युद्ध का देवता भी कहा जाता है. अन्य ग्रहों की तरह मंगल भी समय-समय पर अपनी चाल बदलते रहते हैं, कभी मार्गी तो कभी वक्री भी होते हैं. कुंडली में मंगल की स्थिति मजबूत होने पर व्यक्ति हमेशा ऊर्जावान होता है. आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं होती.
ग्रहों के सेनापति और ऊर्जा, रक्त, उत्साह, साहस, पराक्रम के कारक मंगल 21 जनवरी को बुध की राशि मिथुन में गोचर करेंगे. मिथुन में मंगल ग्रह 2 अप्रैल तक रहेंगे. ऐसे में मंगल का प्रभाव सभी 12 राशियों पर क्या रहेगा. आइये जानते हैं गोचर काल में पूरे 72 दिनों तक कुंभ राशि वालों के जीवन में मंगल के राशि परिवर्तन का क्या प्रभाव पड़ेगा.
कुंभ राशि वालों पर मंगल गोचर का प्रभाव
- मंगल आपकी राशि से तीसरे और दसवें भाव के स्वामी होकर पांचवे भाव में विराजित हैं. इससे आपका झुकाव अध्यात्म के प्रति बढ़ेगा और आप धार्मिक कार्यों में शामिल होते हुए दिखाई देंगे.
- नौकरी में आपको अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी और सहकर्मियों की नजरों में आपकी छवि में सुधार होगा. साथ ही अच्छे काम के लिए प्रशंसा भी मिलेगी.जीवनसाथी के साथ आपका व्यवहार दोस्ताना रहेगा.
- जो लोग ट्रेड के बिजनस से जुड़े हैं, वे इस समय भारी मात्रा में लाभ प्राप्त करेंगे. साथ ही आप नए बिजनस में भी प्रवेश कर सकते हैं. आर्थिक जीवन में आपकी धन कमाने के साथ-साथ बचत करने की क्षमता काफी मजबूत होगी.
मकर राशि के लिए उपाय- मंलवार के दिन 11 पीपल के पत्तो को गंगाजल से साफ धोकर श्रीराम का नाम लिखकर माला बनाकर हनुमान जी को पहनाने से मंगल मजबूत होता है.
ये भी पढ़ें: Mangal Gochar Capricorn Rashifal 2025: मकर राशि के लिए मंगल का गोचर कैसा रहेगा? किन बातों पर देना होगा ध्यान, जानें राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Source: IOCL



















