Budh Gochar 2025: 29 दिसंबर को बुध का गोचर, कर्क राशि वालों को खुलेगी किस्मत, मिलेगा जॉब ऑफर
Budh Gochar 2025: बुध का गोचर 29 दिसंबर 2025 को है. बुध के राशि परिवर्तन से राशियों के व्यापार, नौकरी, शिक्षा के क्षेत्र में देखने को मिलता है. जानें बुध का गोचर कर्क राशि वालों पर क्या असर डालेगा.

Budh Gochar in December 2025: इस साल बुध का अंतिम गोचर 29 दिसंबर 2025 को होने वाला है. ग्रहों के राजकुमार बुध इस दिन वृश्चिक राशि से निकलकर गुरु की राशि धनु में प्रवेश करेंगे और 17 जनवरी 2026 तक बुध यहीं रहेंगे. इसके अलावा सूर्य, मंगल और शुक्र पहले से ही धनु राशि में विराजमान है. ऐसे में चार ग्रहों की युति से चतुर्ग्रही योग बनेगा.
साथ ही बुध-गुरु का परिवर्तन नामक राजयोग भी बन रहा है. बुध एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं. जब भी बुद्धि और व्यापार के कारक बुध ग्रह अपनी चाल बदलते हैं, तो इसका असर सभी 12 राशियों पर देखने को मिलता है. बुध का राशि परिवर्तन कर्क राशि वालों पर क्या असर करेगा यहां देखें.
जन्म कुंडली में बुध की स्थिति व्यक्ति के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है. यूँ तो बुध से प्रभावित जातक शारीरिक रूप से अधिक शक्तिशाली नहीं होते, लेकिन मानसिक रुप से बहुत उर्वरक और तेज दिमाग वाले होते हैं जो अपने बड़े से बड़े विरोधी का सामना करने की हिम्मत रखते हैं.
कर्क राशि - बुध 3rd हाउस व 12th हाउस के लॉर्ड होकर 6th हाउस में विराजित है.
- आपके बिजनेस में रूकी हुई डील अब पूरी होगी और ये न सिर्फ डील होगी एक लम्बा MOU भी हो सकती है.
- नौकरीपेशा के लिए प्रमोशन में कुछ अड़चने आ सकती है.
- बेरोजगारों के लिए अब अच्छे दिन अब दूर नहीं जल्द ही नौकरी मिल सकती है.
- वैवाहिक जीवन और लव लाइफ में कुछ सुकुन के पल मिलेगे.
- स्टूडेंट्स, प्लेयर और कलाकार को अपने-अपने फील्ड में रूचि बढ़ेगी.
उपाय- बुधवार के दिन मूँग, घी, हरा कपड़ा, चाँदी, फूल, काँसे का बर्तन, हाथी दाँत और कपूर का दान किया जाता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















