Sun Transit: वृष राशि वालों का सूर्य का परिवर्तन देगा ऊर्जा, ऑफिशियल कार्यों को आएगी तेजी
Sun Transit: सूर्य 13 फरवरी को कुंभ में पधारेंगे और 14 मार्च तक रहेंगे. जानिए वृष वालों को क्या मिलेगा लाभ.

Sun Transit: वृष राशि वालों के लिए सूर्य ट्रांजिट बहुत ही महत्वपूर्ण है वाणी में विनम्रता रहने वाली है. यह मधुरता और विनम्रता ही समाज में आपकी छवि को मजबूत करेगी और लोगों द्वारा मान-सम्मान प्राप्त होगा. किसी भी बात को तूल देने से बचना चाहिए और यदि ऐसी स्थितियां बनती है तो इस पर शांत मन से विचार करके ही बात को आगे बढ़ाए. खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे, जिससे प्रत्येक कार्य को करने में मन लगेगा. दिमाग और मन दोनों ही शांत रखना होगा, ऐसा करने से महत्वपूर्ण निर्णय लेने में खुद को सक्षम महसूस कर पाएंगे. वर्तमान की परिस्थितियों को देखते हुए धैर्य एवं शांति बनाए रखें.
- वृष राशि वालों के लिए करियर में अब एक्टिव होने का समय आ गया है. किसी भी कार्य को पेंडिंग न करें अन्यथा बाद में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. ऑफिशियल जो भी काम है उनको समय रहते हुए फटाफट निपटाने का प्रयास करना होगा. सूर्य नारायण एक माह कुम्भ राशि में रहेंगे, जिसके चलते कार्यों के प्रति आलस्य करने से बचना चाहिए, क्योंकि जहां एक ओर यह आपको कार्य करने की प्रेरणा देंगे तो वहीं बॉस व सहयोगियों का पूरा सपोर्ट मिलता हुआ नजर आ रहा है. जिन व्यापारियों का सरकारी कार्य पेंडिंग है उन्हें इस एक माह में उसे पूरा कर लेना चाहिए, इस समय कार्य बन सकते हैं. जो लोग व्यापार की शुरुआत करना चाहते हैं उनके लिए समय उपयुक्त रहेगा. पैतृक व्यापार में पिता का सानिध्य आपको सफलता की ओर ले जा सकता है.
- सूर्य का यह राशि परिवर्तन स्वास्थ्य की दृष्टि से देखा जाएं तो इस एक माह फिटनेस को लेकर एक्टिव रहने की सलाह है नियमित रूप से योग व व्यायाम करना आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा. पीठ दर्द को लेकर परेशान हो सकते है, इसलिए अधिक देर तर झुक कर करने वाले कार्य व भारी समान उठाने से बचना चाहिए. फरवरी माह के अंत तक आते-आते कुछ ग्रहों का कांबिनेशन आपको नसों से संबंधित परेशान भी दे सकता है. खानपान को लेकर सतर्क रहना चाहिए अधिक चिकनाई युक्त भोजन से इस माह परहेज करें, क्योंकि पेट संबंधित दिक्कत हो सकती है. महामारी को देखते हुए इस बार विशेष तौर पर आपको सजग रहने की सलाह है.
- इस माह अनावश्यक खर्च अधिक करने पड़ सकते हैं, तो वहीं दूसरी ओर घरेलू शांति भंग नहीं होने देना है. अंतरिक्ष में ग्रहों का परिवर्तन घरेलू सुख को कम कर सकता है, जिन लोगों के घर में पारिवारिक कलह या आपसी विवाद अधिक रहता है तो वह इस दौरान अलर्ट रहें. विवाह संबंध की बातें चलेंगी या जो विवाहित हैं उनका जीवनसाथी के साथ तालमेल अच्छा दिखेगा. यदि आप धार्मिक कार्यक्रमों की आयोजन बना रहें है तो यह माह उपयुक्त रहने वाला है, दाद का मार्गदर्शन प्राप्त होगा, दुर्भाग्यवश दादा यदि इस दुनिया में नहीं हैं तो उनको याद कर प्रत्येक दिन प्रणाम करना होगा. भूमि-भवन से संबंधित प्लानिंग करने वालों को मन मुताबिक लाभ प्राप्त होंगे.
संकट से उबरने में जब पूजा-पाठ जाप काम न करें तो दान करें कल्याण, किस ग्रह का क्या करें दान और कब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















