Shani Dev: शनि देव से मुस्लिम दुनिया भी खौफ खाती है? मानते हैं सबसे रहस्यमयी ग्रह!
Shani Dev: मुस्लिम दुनिया में शनि भी क्या शनि देव का खौफ चलता है? जानिए क्यों इससे सूफी संत और तांत्रिक दोनों भयभीत रहते हैं. शनि (Saturn) और इस्लाम का क्या है रहस्यमय कनेक्शन?

हिंदू धर्म में शनि (Shani Dev) को जहां न्याय और कर्मफल का देवता माना जाता है, वहीं मुस्लिम दुनिया में इसे 'जुहल' (Zuhal) कहा जाता है. मुस्लिम दुनिया में शनि को एक ऐसा ग्रह के रुप में देख जाता है, जो गंभीरता (Seriousness), विलंब (Delay), और कड़ी परीक्षा (Test) का प्रतीक है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्यों मुस्लिम समाज और तंत्र-मंत्र की दुनिया में शनि (Saturn) ग्रह को लेकर इतना डर और रहस्य कायम है?
इस्लामी ज्योतिष शास्त्र में शनि यानि जुहल (Zuhal) का स्थान
जानकार मानते हैं कि इस्लामिक सभ्यता के स्वर्ण युग (8वीं-13वीं शताब्दी) में खगोलशास्त्र (Astronomy) को विज्ञान की सबसे ऊंची शाखा माना जाता था. अल-बत्तानी (Al-Battani), अल-सूफ़ी (Al-Sufi), और अल-ख्वारिज़्मी (Al-Khwarizmi) जैसे महान वैज्ञानिकों ने ग्रहों की गति (Planetary Motion) को गहराई से समझा. उनके अनुसार-
- जुहल (Zuhal)- शनि (Saturn) सबसे धीमा चलने वाला ग्रह है.
- इसकी चाल सिर्फ़ समय (Time) नहीं, बल्कि व्यक्ति के भाग्य (Destiny) में ठहराव (Stagnation) और चुनौती (Challenge) का प्रतीक मानी जाती थी.
- यह ग्रह 'सब्र' (Patience) और 'इम्तेहान' (Trial) की निशानी है.
सूफी संत (Sufi Saints) और तांत्रिक (Tantrics) जुहल (Zuhal) से क्यों डरते थे?
सूफी परंपरा (Sufi Tradition) में जुहल (Zuhal) को ‘खामोश मगर असरदार’ (Silent but Powerful) ग्रह माना गया है. सूफी कवि रूमी (Rumi) ने जुहल (Zuhal) को ‘उस मौन शिक्षक (Silent Teacher)’ की उपाधि दी जो सबक तो देता है, मगर दर्द (Pain) से.
सूफियों के अनुसार, जब जुहल (Zuhal) किसी की ज़िंदगी (Life) में आता है, तो वह व्यक्ति अंदर से बदलने (Inner Transformation) लगता है. वह अकेलेपन (Solitude), आत्ममंथन (Self-Reflection) और रहस्यवाद (Mysticism) की ओर झुकता है.
तांत्रिकों (Tantrics) के लिए जुहल (Zuhal) एक डरावना लेकिन उपयोगी ग्रह (Useful Planet) रहा है. वे मानते हैं कि जुहल (Zuhal) की चाल से ‘ब्लैक मैजिक’ (Black Magic) और ‘प्रोटेक्शन मंत्र’ (Protection Mantras) ज़्यादा असर दिखाते हैं. कई मुस्लिम तांत्रिक जुहल (Zuhal) के वक्त काले धागे (Black Threads), सुरमा (Kohl), और लोहे के टोटके (Iron Amulets) इस्तेमाल करते हैं.
क्या कुरान में जुहल (Zuhal) का उल्लेख है?
सीधे तौर पर 'जुहल' (Zuhal) शब्द नहीं आता, लेकिन खगोलीय पिंडों (Celestial Bodies) और ग्रहों (Planets) का ज़िक्र कई आयतों (Verses) में है- 'He is the One who made the sun (Sun) a radiant light and the moon (Moon) a reflected light, and precisely determined its phases…'
(Surah Yunus 10:5)
अर्थ: 'अल्लाह ही है जिसने सूरज को तेज रौशनी वाला बनाया और चांद को सौम्य प्रकाश वाला. और उसी ने चांद की कलाओं (Phases) को एक तय क्रम में रखा, ताकि तुम वर्षों (Year) की गिनती और समय का हिसाब लगा सको. उसने ये सब कुछ अर्थ और उद्देश्य के साथ पैदा किया है. वह अपनी निशानियों को उन लोगों के लिए खुलकर बयान करता है, जो इसकी गहरी समझ रखते हैं.'
इससे साबित होता है कि इस्लामी विचारधारा (Islamic Ideology) में ग्रहों का अध्ययन (Study of Planets) सिर्फ़ ज्योतिष (Astrology) नहीं, बल्कि वैज्ञानिक जिज्ञासा (Scientific Curiosity) का हिस्सा था.
भारत और अरब: शनि (Saturn) और जुहल (Zuhal) का मिलन
आज भी भारत के मुस्लिम घरों में ‘शनिवार’ (Saturday) को जुहल (Zuhal) से जुड़े टोटके (Tactics), दुआएं (Prayers) और सुराख़ (Offerings) करने की परंपराएं मौजूद हैं, पाकिस्तान के इलाको में आज भी कई लोग शनिवार के दिन काले चने खाने को खाना अच्छा माना जाता है. काले चने का संबंध शनि से माना गया है. वहीं कुछ लोग शनिवार को लोहे का दान (Iron Donation) करते हैं. नीले (Blue) या काले रंग (Black Color) के कपड़े पहनते हैं और सूरह यासीन (Surah Yaseen) या सूरह रहमान (Surah Rahman) पढ़ते हैं जुहल (Zuhal) की नेमत (Blessings) के लिए
इस्लामिक दुनिया के लिए शानि यानि जुहल (Zuhal) क्या एक चेतावनी (Warning) है या फि एक शिक्षक (Teacher)?
चाहे वह भारतीय ज्योतिष (Indian Astrology) हो या इस्लामी सूफी परंपरा (Islamic Sufi Tradition), शनि या जुहल (Zuhal) दोनों ही एक गहरे बदलाव (Transformation) का संकेत (Sign) हैं. इनका डर अज्ञान (Ignorance) नहीं, बल्कि उनकी तीव्र आध्यात्मिक शक्ति (Spiritual Power) का स्वीकार (Acknowledgement) है. गौरतलब है कि बीते 29 मार्च 2025 को शनि का बड़ा परिवर्तन हुआ इसे भी ज्योतिष के जानकार दुनिया भर में बड़े बदलाव से जोड़कर देख रहे हैं, जब से शनि का राशि परिवर्तन हुआ तब देश-दुनिया में बड़ी हलचलें देखने को मिल रही हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















