Shani Dev: शनि देव की बुरी नजर के आगे नहीं चलता किसी का जोर, इन्हें प्रसन्न करने के लिए यही उपाय है उत्तम
Shani Dev Upay: शनि देव को न्याय देने वाला कहा जाता है क्योंकि ये हर किसी को कर्म के अनुसार फल प्रदान करते हैं.

Shani Dev, Shaniwar Upay: शनिदेव को कर्मों का देवता कहा जाता है क्योंकि ये ऐसे देवता हैं, जो हर किसी को उनके कर्मों के आधार पर फल प्रदान करते हैं. कहा जाता है कि जिस पर शनि की कृपा होती है, वह देखते-देखते रंक से राजा बन जाता है लेकिन जिस पर शनि देव की बुरी नजर होती है, तो उसे अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उनका जीवन दुर्लभ हो जाता है. उसकी आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो जाती है. उनके आगे किसी का जोर नहीं चलता. ऐसे में शनि देव को प्रसन्न रखना उत्तम होता है. उन्हें प्रसन्न करना है और उनकी कृपा पाना है तो शनिवार के दिन उनका विधि-विधान से पूजन अवश्य करना चाहिए. शनि देव को प्रसन्न करने और शनि दोष को दूर करने के लिए ये अचूक उपाय जरूर करें. बहुत लाभ होगा.
शनि दोष दूर करने के उपाय
- यदि आप पर शनि दोष चल रहा है और आप शनि के दंड से बचना चाहते हैं, तो शनिवार के दिन चावल के आटे में बूरा या चीनी मिलकार काली चीटियों को खिलाएं. यह काम कम से कम 11 या 21 शनिवार जरूर करें. यह उपाय बेहद लाभकारी होगा.
- शनि की बुरी नजर से बचने के लिए शनिवार के दिन मध्यमा अंगुली में लोहे की अंगूठी पहनें.
- जो लोग शनि की साढ़ेसाती से पीड़ित हैं. उन्हें शनि देव के बुरे प्रभाव को कम करने के लिए शनिवार के दिन काली उड़द के दाल की खिचड़ी या कचौड़ी बनाकर प्रसाद के रूप में ग़रीबों में बांटे. इससे शनि देव प्रसंन्न होंगे और उनकी कृपा से धन वैभव में वृद्धि होगी.
- हर शनिवार के दिन शाम को किसी पीपल के वृक्ष की जड़ पर जल चढ़ाएं. उसके बाद आटे से बने दिये में चारमुखी दीपक जलाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से जातक को आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















