Breakup: प्यार में धोखा और ब्रेकअप कराता है ये ग्रह, अशुभ है तो करें ये उपाय
Love Breakup: लव रिलेशनशिप में शनि (Shani Dev) अशुभ हो तो बाधा, तनाव, ब्रेकअप (Breakup) और असफलता दिलाता है. शनि आपकी कुंडली (Kundli) में अशुभ है इसका पता लगाया जा सकता है.

Love Breakup: शनि को एक क्रूर ग्रह के तौर पर देखा जाता है. ज्योतिष शास्त्र में शनि को एक अहम ग्रह माना गया है, जो न्याय और परिश्रम का देवता भी है. शनि के बारे में कहा जाता है जब ये अशुभ होता है तो जीवन में इतनी परेशानियां भर देता है कि व्यक्ति स्वयं को असहाय महसूस करने लगता है. शनि खराब हो तो व्यक्ति को प्यार में भी सफलता नहीं मिलती है. शनि आपकी कुंडली में अशुभ इसका पता लगाया जा सकता है.
शनि अशुभ लक्षण (Ashubh Shani Ke Lakshan)
ज्योतिष शास्त्र में शनि को मकर, कुंभ राशि का स्वामी बताया गया है. जबकि ये मेष राशि में नीच का हो जाता है, जब शनि तुला राशि में आता है तो ये उच्च का हो जाता है. तुला राशि शनि की प्रिय राशि है. शनि जब अशुभ होते हैं ये दिक्कते देते हैं-
- गंभीर रोग का पता देर से चलता है
- धन की हानि होती है
- जमा पूंजी नष्ट होने लगती है
- नजदीकी लोगों से संबंध खराब होने लगते हैं
- शत्रु हावी होने लगते हैं
- अचानक सेहत की हानि होने लगती है
- दांपत्य जीवन में कलह और तनाव होता है
- प्रेम संबंधों में बाधा आने लगती है
- विवाह में देरी होती है
- शादी संबंध टूटने लगते हैं
- कोर्ट कचहरी के मामले में लग जाते हैं
शनि की दृष्टि (Shani Ki Drishti)
शनि को शुभ बनाए रखना बहुत ही जरूरी है. शनि को समय रहते शुभ नहीं बनाया तो जीवन में परेशानियां बढ़ने लगती है. कुंडली का 5वां भाव प्रेम संबंधों का बताया गया है. कुंडली के जब इस भाव पर शनि देव की दृष्टि पड़ती है तो प्रेम संबंधों में दिक्क्तें उठानी पड़ती हैं.
शनि के उपाय (Shani Ke Upay)
शनि को प्रसन्न रखने के लिए कुछ ज्योतिषीय उपाय बताए गए हैं इनका पालन करते हुए शनि की अशुभता को दूर कर सकते हैं-
- शनिवार को शनि देव की पूजा करें
- शनि मंदिर में सरसों का तेल चढ़ाएं.
- शनि मंत्र और शनि चालीसा का पाठ करें.
- आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करें.
- कठोर परिश्रम करने वालों की सहायता करें.
- किसी की निंदा न करें.
- दूसरों का कभी अहित न करें.
- धर्म कर्म के कामों में रूचि लें.
Sawan 2022: सावन का दूसरा सोमवार 25 जुलाई को है, इस दिन बन रहे हैं एक नहीं कई शुभ संयोग, देखें पूरी लिस्ट
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Source: IOCL
















