Sagittarius Weekly Horoscope (9-15 June 2024): धनु राशि के लिए शुभ है सप्ताह, ज्योतिषी से जानें पूरा वीकली राशिफल
Sagittarius Weekly Horoscope 9 To 15 June 2024: 9 जून से इस माह के नए वीक की शुरुआत हो चुकी है. जानें ज्योतिषाचार्य (Astrologer) से धनु राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Dhanu Saptahik Rashifal).

Sagittarius Weekly Horoscope 9 To 15 June 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 9 से 15 जून 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे धनु राशि वालों के लिए जून महीने का यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.
बात करें धनु (Dhanu Rashi) की तो, यह राशिचक्र की नौवीं राशि है, जिसके स्वामी गुरु हैं. ज्योतिष के अनुसारल 9-15 जून तक का समय धनु राशि वालों के लिए यह सप्ताह शुभ रहेगा.
इस हफ्ते आपके सभी काम पूरे होंगे, शुभ समाचार की प्राप्ति होगी, सेहत बढ़िया रहेगा और सभी का सहयोग प्राप्त होगा. बस आपको अपने समय का उपयोग कर सही से काम करने की जरूरत है. आइये जानते हैं धनु राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
धनु राशि साप्ताहिक राशिफल (Dhanu Saptahik Rashifal 2024)
- सप्ताह की शुरुआत (Week Starting) बेहद शुभ रहने वाली है. किसी शुभ समाचार की प्राप्ति से हो सकती है. करियर-बिजनेस (Career-Business) में मनचाही प्रगति होती हुई नजर आएगी. अगर आप अपने समय और ऊर्जा का प्रबंधन सही से करते हैं तो आपके लिए सफलता को पंख लग सकती है.
- आपके द्वारा किए गये कार्यों का आपको अनुकूल परिणाम प्राप्त होगा. आप अपने अच्छे दोस्त (Best Friends) की मदद से अटके हुए काम को पूरा करने में कामयाब होंगे. आपके जीवन से जुड़ी बाधाएं दूर होंगी. साथ ही योजनाओं को समय पर पूरा करने में कामयाब होंगे. सत्ता-सरकार या दोस्तों से अधिक मदद मिलने की उम्मीद है.
- सप्ताह के मध्य (Mid Week) में बड़े संपर्कों से लाभ मिलेगा. किसी बड़ी योजना के साथ जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा. यदि आप कॉन्ट्रैक्ट या कमिशन (Contract and Commission) पर काम करते हैं तो आपके लिए बेहद शुभ रहने वाला है. विदेश में व्यापार (Foreign Businessman) करने वालों के लिए भी समय शानदार रहने वाला है. आप अपने कामकाज से कुछ नए लोगों को जोड़ने में सफल हो जाएंगे.
- सेहत की दृष्टि से यह सामान्य है. पहले से कोई कोई दिक्कत चली आ रही थी तो आपको स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होगा. प्रेम संबध की दृष्टि से समय अनुकूल है. प्रेमी (Love Partner) के साथ गलतफहमियां दूर होंगी और प्रेम और सामंजस्य बढ़ेगा. वैवाहिक जीवन (Married Life) सुखमय बना रहेगा. परिवार के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे.
ये भी पढ़ें: Scorpio Weekly Horoscope (9-15 June 2024): वृश्चिक वाले पास के फायदे में दूर के नुकसान से बचें, पढ़ें वीकली राशिफल
Source: IOCL

















