Republic Day 2025: 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस कुंडली में भारत के लिए क्या है, जानें ज्योतिष से
Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस की कुंडली यानि 26 जनवरी 2025 से जानेंगे कि इस साल भारतवर्ष के लिए कैसा रहने वाला है. सत्ता, सरकार और देश में क्या बदलाव आएंगे और किन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.

Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस की कुंडली 26 जनवरी 2025 को 15:46 बजे दिल्ली स्थान की कुंडली है. मिथुन लग्न की कुंडली है और धनु राशि बन रही है. लग्न में मंगल और मुंथा है, चतुर्थ में केतु सप्तम में चंद्रमा, अष्टम में सूर्य बुध, नवम में शुक्र शनि ,दशम में राहु, द्वादश में बृहस्पति विराजमान है.
इस कुंडली में लग्नेश बुध अष्टम भाव में चले जाना कुछ अच्छे परिणाम वाला नहीं है. यह किसी प्राकृतिक आपदा के द्वारा परेशानी अथवा कोई युद्ध दर्शा रहा है. राजनीतिक परिस्थितियां इस वर्ष बहुत अधिक तनाव पूर्ण रहेगी तथा शांति बार-बार भंग होती रहेगी. आतंकी हमलों में सुरक्षा भेदन की प्रबल संभावना है. राजनीतिक माहौल बहुत विषैला होता हुआ प्रतीत लगता है.
सरकारी योजनाओं को शनि से यदि देखने की कोशिश करें तो सरकारी योजनाएं अच्छे तरीके से क्रियान्वित हो जाएंगे और सरकार जो केंद्र में रहकर इन योजनाओं से जनता को लाभान्वित करेगी, उससे जनता के मन में सरकार के प्रति कुछ सामान भी बढ़ेगा. रेलवे विकास इस वर्ष बड़े स्तर पर हो सकता है.
मार्च तथा अप्रैल के महीने में सरकार पर कुछ प्रतिकूल प्रभाव पड़ेंगे और इस समय जनता आंदोलन कर सकती है तथा सरकार का विरोध बड़े स्तर पर होगा. सरकार की प्रतिष्ठा में भी कुछ आज आने की संभावनाएं बनी रहेगी विपक्षी दल एकजुट होकर सरकार के नाक में दम करके रख देंगे और मोदी सरकार को अत्यंत कठिनाई भरे समय का सामना करना पड़ेगा.
मोदी जी अचानक हैरान हो सकते हैं कि जो जनता सरकार के वर्चस्व को मान रही थी वही अचानक रास्तों में कांटे क्यों बो रही है. केंद्र सरकार की कुछ योजनाओं पर जनता असहमत होकर विरोध भी कर सकती है. विघटनकारी तत्व जैसे की आतंकवादी अथवा सेकुलर कट्टर पंथी तत्व युवाओं तथा किसानों को भड़का कर राजनीति के खिलाफ भी मुद्दे उठा सकते हैं.
कुल मिलाकर यदि इस वर्ष को देखें तो यह वर्ष मोदी सरकार के लिए बहुत अधिक कड़ी परीक्षा वाला होगा. इस वर्ष मई में जब बृहस्पति का राशि परिवर्तन होगा तो उसे समय सरकार अपने आप को संभालना शुरू भी करेगी और वर्ष के अंत तक खुद को कठिनाई से कायम रखेगी. केंद्र सरकार में कोई अप्रिय घटना होने से प्रतिष्ठा पर आंच आने की प्रबल संभावना है.
ये भी पढ़ें: Union Budget 2025: आम लोगों को कितना लुभाएगा बजट 2025, ग्रहों की गणना से मिल रहे संकेत
[नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. यह ज़रूरी नहीं है कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.]
Source: IOCL


















