Rashifal: तुला राशि में शुक्र का गोचर सिंह, धनु और मकर राशि वालों को खर्चों पर लगाम लगाने का दे रहा है संकेत, जानें भविष्यफल
Rashifal: तुला राशि में शुक्र का गोचर प्रारंभ हो गया है. तुला राशि में शुक्र 16 नवंबर को आए थे. तुला राशि शुक्र अपनी राशि है. शुक्र का राशि परिवर्तन सिंह, धनु और मकर राशि वालों का बजट बिगाड़ सकता है. इसलिए इन बातों का ध्यान रखें.

Shukr Gochar 2020: तुला राशि में शुक्र आ चुके हैं, जहां बुध पहले से ही विराजमान हैं. तुला राशि में बुध के साथ शुक्र के आने से सिंह, धनु और मकर राशि वालों को विशेष सावधानी बरतनें की जरूरत है. शुक्र के इस गोचर से इन तीन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा, आइए जानते हैं.
तुला राशि में शुक्र का यह गोचर 11 दिसंबर 2020 तक रहेगा. वहीं बुध 28 नवंबर 2020 तक इस राशि में रहेगा. इसके बाद बुध वृश्चिक राशि में आ जाएगा. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को सभी ग्रहों में सबसे अधिक चमकरदार ग्रह माना गया है वहीं शुक्र को सुख-सुविधा, लग्जरी लाइफ, शॉपिंग, मंहगी कार, गैजेट्स, पर्यटन, मनोरंजन और भोग विलास आदि का कारक माना गया है.
सिंह राशि वाले खरीद सकते हैं नई कार तुला राशि में शुक्र का राशि परिवर्तन सिंह राशि वालों को मिलाजुला फल प्रदान करने जा रहा है. इस गोचर काल में सिंह राशि वालों को दांपत्य जीवन पर ध्यान देना होगा और जीवन साथी का साथ देना होगा. किसी भी प्रकार की गलत आदत मुसीबत में डाल सकती है. ऑन लाइन शॉपिंग पर धन खर्च कर सकते हैं. वहीं घुमने का भी प्लान बना सकते हैं. इस दौरान मन में नए वाहन को खरीदने का विचार भी आ सकता है. वहीं नए व्यापार को आरंभ करने की योजना भी बना सकते हैं.
धनु राशि वालों को होगा धन लाभ धनु राशि के लोगों के लिए शुक्र का यह गोचर कुछ मामलों में लाभकारी साबित होने जा रहा है. बुध के साथ शुक्र की युति धनु राशि के जातकों को धन लाभ करा सकती है. इस दौरान वाणिज्य संबंधी कार्यों से जुड़े लोगों को लाभ हो सकता है. वहीं जीवन साथी के साथ अच्छा समय बिताने का अवसर मिलेगा. इस दौरान मित्रों का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा.
मकर राशि को मिल सकती हैं नई जिम्मेदारी मकर राशि वाले इस दौरान काफी व्यस्त हो सकते हैं. लंबी यात्राएं कर सकते हैं. इस दौरान आप विदेश भी जा सकते हैं वहीं जो लोग शेयर बाजार, ट्रेडिंग के कार्यों से जुड़े हैं वे जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें, हानि उठानी पड़ सकती है. जॉब करने वालों का स्थान परिवर्तन हो सकता है. नई जिम्मेदारी मिल सकती हैं. धन को खर्च करने में सावधानी बरतें.
Shani Dev: शनिवार को करें शनि देव को प्रसन्न, शनि साढ़ेसाती और शनि ढैय्या से मिलेगी राहत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















