एक्सप्लोरर

Aaj Ka Rashifal 21 June 2025: जानें आज का राशिफल, किसे मिलेगा लाभ!

Aaj Ka Rashifal Today 21 June 2025: 21 जून शनिवार का दिन बहुत शुभ है, जानें आज किस राशि को मिलेगा भाग्य का साथ, किसकी ज़िंदगी में होगी नई शुरुआत और कौन सी राशि होगी मानसिक तनाव में पढ़ें राशिफल.

Aaj Ka Rashifal 21 June 2025: आज किसे मिलेगा बिजनेस में लाभ, कौन सी राशि रहेगी मानसिक उलझनों में और किसकी लव लाइफ में आएगा नया मोड़? जानें आज का राशिफल (Today Horoscope).

मेष राशि (Aries)
वर्कप्लेस पर कामकाज में अधिक भागीदारी दिखानी होगी. जॉब में कुछ बदलाव भी हो सकते हैं. स्टूडेंट्स को सफलता हासिल करने के लिए हार्ड वर्क करना पड़ेगा. बिजनेसमैन कम्यूनिकेशन स्किल का भरपूर इस्तेमाल करें. बिजनेसमैन किसी अपरिचित या अनुभवहीन व्यक्ति की सलाह पर काम करने से बचें. आप अपनी गुप्त बातें किसी के भी साथ साझा करने से बचें. ड्राइव करते समय अलर्ट रहे, क्योंकि वाहन दुर्घटना होने के आसार है.
 
वृषभ राशि (Taurus)
बिजनेस में वर्क लोड बढ़ने पर मेन पावर की कमी और मार्केट की सिचुएशन को लेकर आपकी परेशानी बढ़ सकती है, परेशानी बढ़ने पर अपना पेशेंस न खोएं. बिजनेसमैन लोन लेने के लिए विचार बना रहे हैं उन्हें अभी कुछ समय का और इंतजार करना होगा. प्रेशर के मध्य भी आप रिलेशन को बेहतर निभाने के चलते सभी के चहेते बनेंगे. फैमिली लाइफ में आप अपनी इनकम के हिसाब से सेविंग एंड एक्सपेंडिचर के बीच तालमेल बना कर ही काम करें. वर्कप्लेस पर वर्क लोड के प्रेशर को लेकर कोई भी डिसीजन लेने से बचें. जॉब में बनते काम के रुकने के आसार हैं. स्टूडेंट्स को मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी. बीमार होने पर डॉक्टर से परामर्श किए बिना कोई दवा न लें, अन्यथा समस्या हो सकती है.
 
मिथुन राशि (Gemini)
र्स्पोट्स पर्सन के लिए दिन उत्साह से भरपूर रहने वाला है, इसलिए उत्साह और आनंद के साथ प्रैक्टिस करते हुए ट्रैक पर समय बिताने का प्रयास करें. वर्कप्लेस पर ऑफिस के कार्यों में किसी प्रोजेक्ट को बेहतर तरीके से प्रेजेंटेशन करने के कारण सभी आपकी तारीफ करेंगे. एंप्लॉयड पर्सन को काम करने की प्रक्रिया में कुछ बदलाव लाने होंगे. फैमिली के साथ भोजन करें. यह समय दाम्पत्य को समर्पित करने का है. बिजनेस ठीक चलेगा, लाभ होगा. बिजनेस में कोई बड़ा ऑर्डर मिलने से आपकी कमाई में बढ़ोतरी की प्रबल संभावनाएं हैं. स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन सामान्य बीतने वाला है, परेशानी वाली कोई बात नहीं है.
 
कर्क राशि (Cancer)
बिजनेसमैन को किसी न्यू कंपनी से जुड़ने का मौका मिल सकता है, जिसके चलते उन्हें अपेक्षित लाभ होने की संभावना है. स्टूडेंट्स की उनके फील्ड में करियर बनने की प्रबल संभावनाएं दिख रही है. वीकेंड पर फैमिली में सभी लोग आप से खुश रहेंगे, जिस कारण सभी बड़ो से स्नेह और सहयोग मिलेगा. करियर निर्माण के क्षेत्र में उम्मीद की किरण जग रही है, जो भविष्य में लाभ और सुख प्रदान करेगी. लाइफ पार्टनर के साथ कम्यूनिकेशन गेप न होने दें. खानपान को लेकर सजग रहें. र्स्पोट्स पर्सन को किसी इवेंट को लेकर ट्रैवलिंग करनी पड़ेगी यह ट्रैवेलिंग उनके भाग्य का चमका सकती है.
 
सिंह राशि (Leo)
वीकेंड पर वर्कप्लेस पर कार्य करते समय आलस्य से दूरी बनाकर रखें, वरना बनते काम बिगड़ सकते हैं. कामकाज समय पर पूरे हो पाएंगे और काम में मन लगेगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. वर्कप्लेस पर काम करने के लिए एक सकारात्मक दिन बीतने की संभावना है. आलस्य में डूबे रहने पर वह अपने ही हाथों उन्नति के दरवाजे बंद कर सकते है. आपको अत्यधिक टेक्नोलॉजी के प्रयोग से बचना चाहिए, क्योंकि यह उनकी सेहत के लिए ठीक नहीं है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए दिन लाभ कमाने के लिए है, इसलिए पार्टनर के साथ तालमेल बनाकर कार्य करें तो फायदा होगा. बिजनेसमैन किसी भी सिचुएशन में पेशेंस न खोए, बिजनेस में लाभ हानि तो चलती ही रहती है. सेहत के मामले में जितना हो सके मोबाइल एंड टीवी. से दूरी बनाए वरना आंखों में दर्द और जलन की समस्या सामने आ सकती है. 

कन्या राशि (Virgo)
बिजनेसमैन के पास यदि बिजनेस रिलेटेड प्रोब्लम है, तो अलर्ट रहें. वर्कप्लेस पर आपको अपने कामकाज को लेकर सतर्क रहना चाहिए, आपके बॉस आपके काम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. सबऑर्डिनेट को साथ लेकर चलने वाले ऑफिसर सक्सेस, प्रमोशन एंड पॉपुलैरिटी सब पा सकते हैं इसलिए आप अपने व्यवहार में बदलाव लाएं. प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें. फैमिली मेंबर का ध्यान रखना चाहेंगे, जो आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. मानसिक तनाव के कारण सिर दर्द से सारा दिन परेशान हो सकते हैं. स्टूडेंट्स इन्वायरमेंट डिस्ट्रकशन के चलते स्वयं को असमंजस में पाएंगे कि क्या करें क्या ना करें.
 
तुला राशि (Libra)
बिजनेस एक्सपेंड करने के लिए आप एक्सपिरियंस्ड टीम हायर कर मार्केट के बारे में इन्फॉरमेंशन कलेक्ट करने के बाद ही आगे कदम बढ़ाएं. बिजनेस में न्यू प्लानिंग पर काम हो पाएगा. कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स करंट अफेयर की अच्छी तरह से घोट ले एग्जाम में प्रश्न आने की संभावना है. लाइफ पार्टनर को टाइम दें, घर में आनंद का माहौल बनेगा. विवाह के लिए सोच-समझकर जवाब दें. एंप्लॉयड पर्सन न्यू जॉब तलाश रहे हैं, उन्हें पेशेंस रखते हुए ही आगे बढ़ना है अन्यथा जल्दबाजी में आपके डिसीजन गलत साबित हो सकते हैं. आप यदि स्वयं का आकलन करेंगे तो वह समझ पाएंगे कि उन्होंने अपना कीमती व्यर्थ गंवा दिया, इसलिए इसे और व्यर्थ न करते हुए सही कामों में खर्च करें. सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है, बेफिक्र होकर दिन को एंजॉय करें.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
अतिगंड योग के बनने से वीकेंड को देखते हुए बिजनेस में आपके हाथ अच्छा खासा मुनाफा हाथ लग सकता है. डीलिंग करने के लिए दिन बिजनेसमैन के लिए शुभ है, किसी खास का साथ लाभ दिलाएगा. र्स्पोट्स पर्सन व्यर्थ के पड़ पंचों से दूर रहते हुए अपनी प्रैक्टिस पर ध्यान दें. आपका मन काफी शांत रहेगा और खुद में सकारात्मक महसूस करेंगे. लाइफ पार्टनर के साथ आपने संबंध मजबूत रखें क्योंकि लाइफ के मुश्किल दौर में लाइफ पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा. वर्कप्लेस पर हार्ड वर्क के साथ-साथ स्मार्ट वर्क करने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लें. एंप्लॉयड पर्सन की समझदारी और साहस का मेल उन्हें कार्यस्थल में सराहना दिलाएगा. स्टूडेंट्स के लिए समय का सदुपयोग जरूरी है. ब्लड प्रेशर पेशेंट अपना ध्यान रखें.  

धनु राशि (Sagittarius)
वर्कप्लेस पर कोवर्कर के साथ अपना तालमेल बनाकर चलने से ऑफिस में हो रहे विवाद की स्थिति पर फुल स्टॉप लगेगा. जॉब में काम बनने के योग बन रहे हैं. आपके व्यक्तित्व में अनुशासन की वृद्धि होगी और आप आसानी से लोगों को प्रभावित कर पाएंगे. आपका अध्ययन के साथ-साथ धार्मिक गतिविधियों के प्रति भी रुझान बढ़ेगा. बिजनेसमैन को बेहतर लाभ प्राप्त होगा. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी, लेकिन आप कानून के दायरे में रह कर ही सारे कार्य करें, तो आपके लिए दिन और भी बेहतर रहेगा. पेरेंटल बिजनेस को आगे ले जाने का समय है. फैमिली में भाईयों के साथ समय व्यतीत करें, उनके साथ किसी महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करने से आपको किसी बेहतर निर्णय पर पहुंचने में मदद मिलेगी. सेहत के मामले में यदि आपका पेट सही तो आपके आधे रोग तो ऐसे ही खत्म हो जाते हैं.
 
मकर राशि (Capricorn)
बिजनेसमैन कोई भी बड़ा निवेश करने से बचें, अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा. र्स्पोट्स पर्सन के मांसपेशियों में खिंचाव के चलते वह दर्द से परेशान रहेंगे. परिवार में अधिकतर मौन रहें और जो होता है उसे होने दें. आपका काम बिना बाधा के आसानी से आगे नहीं बढ़ेगा. वर्कप्लेस पर कंसंट्रेट होकर कार्य करना होगा, वरना कार्य में त्रुटि पाए जाने पर बॉस एंड सीनियर से डांट-फटकार के साथ-साथ वेतन में कटौती की खबर भी मिल सकती है. नौकरी में प्रशासनिक अधिकारियों के लिए ये दिन अशुभ रह सकता है. ऑफिस में कुछ प्रतिकूल खबरें हैरान कर देंगी. स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका दिख रही है, सचेत रहें और ब्लड बढ़ाने वाली चीजों का अधिक सेवन करें. लव लाइफ में मिसअंडरस्टैंडिंग के चलते विवाद की स्थिति बन सकती है, इसलिए आप जितना हो शांत रहें.
 
कुंभ राशि (Aquarius)
डे स्टार्टिंग आप अपना मनपसंद संगीत सुनना मन को शांति और ऊर्जा दोनों देता है. ऑफिशियली वर्क में गलती की गुंजाइश न रखें, काम करते समय सावधानी बरतें. वर्कप्लेस पर कामकाज में आ रही रुकावटें इस दिन दूर हो सकती है. एंप्लॉयड पर्सन को आगे बढ़ने के मौके मिल सकता है. कोई अच्छी खबर भी आपको मिल सकती है. र्स्पोट्स पर्सन को किसी कंपनी का ब्रांड एंबेसेडर बनने का ऑफर मिल सकता है. आपके कंधों पर फैमिली की रेस्पोंसिबिलिटी आ सकती है. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. अतिगंड योग के बनने से बिजनेस में आकस्मिक फायदा और तरक्की हो सकते हैं. पार्टनरशिप बिजनेस में आप दोनों की आपसी बॉन्डिंग के चलते बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा. डायबिटीज पेशेंट है तो इससे संबंधित दिक्कतों को लेकर अलर्ट रहें.
 
मीन राशि (Pisces)
अतिगंड योग के बनने से सेल्स मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत हैं, वे अपनी बात प्रभावी ढंग से रखकर लक्ष्य पाने में सफल होंगे. वर्कप्लेस पर कोई बड़ा काम करने का मन बन सकता है जिससे प्रसन्नता में वृद्धि होगी. जॉब में मान-सम्मान मिलेगा. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. लेन-देन में सावधानी रखें. किसी प्रभावशाली व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. बिजनेसमैन को डील से संबंधित मामलों में सही फेसले लेने होंगे, नहीं तो परेशानी उठानी पड़ सकती है. बिजनेसमैन की पिछली चल रही प्लानिंग सफल होती दिखाई दे रही है, जिसके चलते उनके आर्थिक ग्राफ में बढ़ोतरी होगी. परिवार में नई योजनाएं बनेगी. वीकेंड पर हेल्थ के साथ किसी भी तरह की लापरवाही न करें, हेल्थ का विशेष ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें: Sawan Vinayak Chaturthi 2025: सावन में विनायक चतुर्थी कब, जानें भगवान गणेश की पूजा का मुहूर्त, विधि

पंडित सुरेश श्रीमाली न केवल भारत, बल्कि विश्व स्तर पर एक ख्यातिप्राप्त ज्योतिषाचार्य, न्यूमरोलॉजी विशेषज्ञ, और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में जाने जाते हैं. राजस्थान के जोधपुर से संबंध रखने वाले पं. श्रीमाली जी को ज्योतिषीय परंपरा विरासत में मिली है. इनके पूज्य पिता स्व. पं. राधाकृष्ण श्रीमाली, स्वयं एक महान ज्योतिषविद और 250+ पुस्तकों के लेखक थे. पं. सुरेश श्रीमाली को 32 वर्षों से अधिक का ज्योतिषीय अनुभव है और वे वैदिक ज्योतिष, अंक ज्योतिष, वास्तु शास्त्र, पिरामिड शास्त्र और फेंग शुई जैसे अनेक विधाओं में दक्ष हैं. उनकी भविष्यवाणियां सटीक, व्यावहारिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से युक्त होती हैं, जो उन्हें आम जनमानस से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक विशेष पहचान दिलाती हैं. अब तक 52 से अधिक देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके पं. श्रीमाली ने ऑस्ट्रेलिया, जापान, अफ्रीका, अमेरिका, कनाडा सहित विश्व के कई प्रमुख देशों में व्यक्तिगत परामर्श, सेमिनार और लाइव ज्योतिषीय सत्र आयोजित किए हैं. ये न केवल भारतीय समुदाय, बल्कि विदेशी नागरिकों में भी अत्यंत लोकप्रिय हैं. मीडिया व सोशल मीडिया प्रभाव:इनका लोकप्रिय टीवी शो "ग्रहों का खेल" लाखों दर्शकों द्वारा देखा जाता है. इसके साथ ही, वे सोशल मीडिया पर भी अत्यंत सक्रिय हैं, YouTube पर 1.9 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स, Instagram और Facebook पर लाखों फॉलोअर्स, जहां वे दैनिक राशिफल, मासिक भविष्यफल, रेमेडी टिप्स और आध्यात्मिक मार्गदर्शन नियमित रूप से साझा करते हैं. पंडित सुरेश श्रीमाली को 32 वर्षों का ज्योतिषीय अनुभव है.  52 से अधिक देशों में सेवाएं देने का भी अनुभव है. दैनिक राशिफल और कुंडली विश्लेषण में इन्हें महारत प्राप्त है.  आध्यात्मिक व प्रेरक वक्ता के रूप में भी इनकी वैश्विक पहचान है. आधुनिक वैज्ञानिक सोच के साथ पारंपरिक ज्योतिष का संगम इनके ज्ञान में दिखाई देता है.
Read
और पढ़ें
Sponsored Links by Taboola

टॉप हेडलाइंस

ग्रीनलैंड पर कब्जे के लिए आर-पार के मूड़ में ट्रंप, बचाने के लिए NATO के पास क्या है? 
ग्रीनलैंड पर कब्जे के लिए आर-पार के मूड़ में ट्रंप, बचाने के लिए NATO के पास क्या है? 
BMC मेयर पद के लिए दिखेंगे नए राजनीतिक समीकरण? डिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने क्लियर किया स्टैंड
'नये राजनीतिक समीकरण बनने की खबरों में सच्चाई नहीं', BMC में मेयर पद को लेकर बोले एकनाथ शिंदे
पुतिन को अमेरिका से मिला गाजा पीस बोर्ड में शामिल होने का न्योता, क्या ट्रंप के फैसले में साथ आएगा रूस?
पुतिन को मिला गाजा पीस बोर्ड में शामिल होने का न्योता, क्या ट्रंप के फैसले में साथ आएगा रूस?
OMG! इस गेंदबाज ने एक फॉर्मेट में 1000 विकेट लेकर बनाया 'महारिकॉर्ड', लिख दिया नया इतिहास
OMG! इस गेंदबाज ने एक फॉर्मेट में 1000 विकेट लेकर बनाया 'महारिकॉर्ड', लिख दिया नया इतिहास

वीडियोज

Bharat ki Baat: Greater Noida का सिस्टम इतना 'ठंडा' क्यों? | Greater Noida Engineer Case
Top News: इस घंटे की बड़ी खबरें | PM Modi | Nitin Naveen | Maharashtra | West Bengal | Manikarnika
Sandeep Chaudhary: सरकारी सिस्टम की वरिष्ठ पत्रकारों ने खोली पोल! | Noida Engineer Case | UP News
Sandeep Chaudhary: मुस्लिम-दलित टारगेट पर क्यों? RLD प्रवक्ता का चौंकाने वाला खुलासा! | CM Yogi
Sandeep Chaudhary: Anurag Bhadauriya का प्रशासन पर गंभीर आरोप! | Noida Engineer Case | UP News

फोटो गैलरी

Petrol Price Today
₹ 94.72 / litre
New Delhi
Diesel Price Today
₹ 87.62 / litre
New Delhi

Source: IOCL

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
ग्रीनलैंड पर कब्जे के लिए आर-पार के मूड़ में ट्रंप, बचाने के लिए NATO के पास क्या है? 
ग्रीनलैंड पर कब्जे के लिए आर-पार के मूड़ में ट्रंप, बचाने के लिए NATO के पास क्या है? 
BMC मेयर पद के लिए दिखेंगे नए राजनीतिक समीकरण? डिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने क्लियर किया स्टैंड
'नये राजनीतिक समीकरण बनने की खबरों में सच्चाई नहीं', BMC में मेयर पद को लेकर बोले एकनाथ शिंदे
पुतिन को अमेरिका से मिला गाजा पीस बोर्ड में शामिल होने का न्योता, क्या ट्रंप के फैसले में साथ आएगा रूस?
पुतिन को मिला गाजा पीस बोर्ड में शामिल होने का न्योता, क्या ट्रंप के फैसले में साथ आएगा रूस?
OMG! इस गेंदबाज ने एक फॉर्मेट में 1000 विकेट लेकर बनाया 'महारिकॉर्ड', लिख दिया नया इतिहास
OMG! इस गेंदबाज ने एक फॉर्मेट में 1000 विकेट लेकर बनाया 'महारिकॉर्ड', लिख दिया नया इतिहास
गोविंदा ने भांजे कृष्णा अभिषेक को लेकर किया खुलासा, पत्नी सुनीता से बोले- मुझे सफोकेट मत करो
गोविंदा ने भांजे कृष्णा अभिषेक को लेकर किया खुलासा, पत्नी सुनीता से बोले- मुझे सफोकेट मत करो
गुजराती झूला, चांदी के बॉक्स में कश्मीरी शॉल... PM मोदी ने UAE के राष्ट्रपति को तोहफे में दिए ये गिफ्ट
गुजराती झूला, चांदी के बॉक्स में कश्मीरी शॉल... PM मोदी ने UAE के राष्ट्रपति को तोहफे में दिए ये गिफ्ट
Ear Cleaning Tips: कैसे पता करें कान में जमा हो गया वैक्स, क्या है इस पीली गंदगी को निकालने का देसी तरीका?
कैसे पता करें कान में जमा हो गया वैक्स, क्या है इस पीली गंदगी को निकालने का देसी तरीका?
"बारात वापस चली जाएगी भाई" स्टेज पर चढ़ हसीनाओं की तरह ठुमके लगाने लगा दूल्हा- यूजर्स ने लिए मजे
Embed widget