एक्सप्लोरर

Aaj Ka Rashifal 14 June 2025: किस राशि को मिलेगा लाभ, किसकी लाइफ में आएगा नया मोड़, जानें 14 जून का राशिफल

Aaj Ka Rashifal Today 14 June 2025: 14 जून शनिवार का दिन बहुत शुभ है, जानें आज किस राशि को मिलेगा भाग्य का साथ, किसकी ज़िंदगी में होगी नई शुरुआत और कौन सी राशि होगी मानसिक तनाव में पढ़ें राशिफल.

Aaj Ka Rashifal 14 June 2025: आज किसे मिलेगा बिजनेस में लाभ, कौन सी राशि रहेगी मानसिक उलझनों में और किसकी लव लाइफ में आएगा नया मोड़? जानें आज का राशिफल (Today Horoscope).

मेष राशि (Aries)
आप जल्दी उठें ताकि आप अपने सारे कार्य समय पर कर पाएं. यह मंत्र अपने जीवन में रोजाना अपना लें. एंप्लॉयड पर्सन अगर रिस्क लेकर कोई कार्य करते है, तो उन्हें थोड़ा अलर्ट रहना होगा. ब्रह्म, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से वर्कप्लेस पर आपकी प्रेजेंटेशन और तरक्की को देखते हुए आपके कार्य की सराहना कर सकते हैं. स्टूडेंट्स के दिमाग में कलात्मक आइडिया आएगा. वीकेंड पर घर में किसी तरह का निर्माण कराना चाहते हैं तो पहले परिवार से सलाह लें. हेल्थ को लेकर सचेत रहें. बिजनेस के रुके हुए कार्यों को गति मिल सकती है. बिजनेसमैन को कंपनी की तरफ से स्कीम पर फायदे की संभावना है. र्स्पोट्स पर्सन फिजिकली एंड मेंटली फिट रहेंगे.   

वृषभ राशि (Taurus)
डे स्टार्टिंग 10-15 मिनट ध्यान से करें. बिजनेसमैन को अलर्ट रहना होगा, क्योंकि विरोधी पक्ष आपकी कमजोरियों का लाभ उठा सकते हैं. र्स्पोट्स पर्सन अपने टारगेट को अचीव करने में सफल होंगे. वर्कप्लेस पर आपको अपने कार्य को जल्दी पूरा करें. फैमिली में जितना हो सके शांत रहें, क्योंकि अपनो से बड़ों के साथ विवाद की स्थिति बन सकती है. सेहत के मामले में बढ़ते वजन पर ध्यान देने की जरूरत है. कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को अब तैयारी में कोई कमी नहीं रखनी चाहिए. 
 
मिथुन राशि (Gemini)
डे स्टार्टिंग में बिजनेसम और एंप्लॉयड पर्सन कोई मोटिवेशनल कोट्स या विचार पढ़ें. घर बदलने कि या गृह प्रवेश की प्लानिंग है तो इसे स्थगित करें. वर्कप्लेस पर स्थिति तनावपूर्ण रहने से मन में खिन्न रहेगा. एंप्लॉयड पर्सन का ऑफिस में किसी के साथ विवाद या बहस होने की आशंका है. मन में पार्टनर के प्रति गलत भावनाएं उत्पन्न हो सकती है, जिसे आने से रोकें. यदि आप बड़े हैं तो अपनी रेस्पोंसिबिलिटी निभाते हुए, सभी खास ध्यान रखें. बिजनेस में रोजगार को और बढ़ाने के प्रयास करने चाहिए. आप नकारात्मकता से घिरे नजर आ सकते हैं. जिनको एलर्जी की समस्या है, वे विशेष ध्यान रखें. 
 
कर्क राशि (Cancer)
एंप्लॉयड पर्सन के कार्य कुछ समय के लिए बाधित हो सकते हैं, क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट खराब होने की आशंका है. वर्कप्लेस पर ऑफिशियली काम को लेकर बॉस के साथ मीटिंग हो सकती है. स्टूडेंट्स बढ़ती बेरोजगारी और हार्ड कॉम्पिटिशन को लेकर चिंतित नजर आएंगे. बच्चों की एक्टिविटी में आप भी शामिल होकर उसका साहस और मनोरंजन बढ़ाए. बिजनेसमैन को धन और समय का सही इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. वीकेंड पर फैमिली की जरूरत के अनुसार कोई आइटम खरीद सकते हैं. मीठा अधिक खाने से परहेज करें.

सिंह राशि (Leo)
एंप्लॉयड पर्सन हमेशा सीखते रहें और स्वयं को अपडेट करते रहें. वर्क एंड पर्सनल लाइफ को कैसे मैनेज किया जाए इस पर फोकस करें. स्टूडेंट्स अनावश्यक बातों में समय बर्बाद करने की बजाए आवश्यक कामों पर ध्यान लगाए. स्मार्ट वर्क करके टाइम को बचाने का प्रयास करें. फैमिली में थोड़ी बहुत तो अनबन चलती रहती है, लेकिन कोशिश करे यह अनबन विवाद में तब्दील न हो. सोशल वर्क में अपनी भागीदारी बढ़ाएं. भविष्य को लेकर पार्टनर के साथ चर्चा करेंगे. बिजनेस में किसी प्रोडक्ट की बिक्री ज्यादा होगी रिकॉर्डतोड़ बिक्री होने के कारण भरपाई भी हो जाएगी. यात्रा पर जाने वाले हैं तो स्किन इंफेक्शन के प्रति अलर्ट रहें. बेवजह चिंता मनन कर समय को बर्बाद न करें. 
 
कन्या राशि (Virgo)
आकस्मिक धन लाभ होते-होते रुक जाएगा. खाली पेट कोई भी एक्टिविटी न करें. एंप्लॉयड पर्सन मासिक रिव्यू और रिपोर्ट बनाएं जिससे उन्हें पता चल सके कि उन्हें अभी और कितना टारगेट अचीव करना है. कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को प्लानिंग के अनुरूप चलने के लिए कंसंट्रेशन बनाएं. परिवार में यदि संतान छोटी है तो उसकी सेहत को लेकर खास सजग रहना होगा. ब्रह्म, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनेसमैन के लिए दिन शुभ संकेत लेकर आया है. जिनकी बाहर जाने और घूमने फिरने की व्यापार से जुड़ी प्लानिंग थी, उन्हें किन्हीं कारणवश प्लान केंसिल करना पड़ सकता है. हेल्थ की बात करें तो मुंह के छालों की दिक्कत हो सकती है.
 
तुला राशि (Libra)
पारिवारिक सुख-सुविधाओं में कमी आएगी. दिन की शुरुआत बिजनेसमैन अपने रोल को मन में दोहराएं जिससे वो उन्हें कम्पलीट करने में लगे रहें. र्स्पोट्स पर्सन को समय का पूरा ध्यान रखना होगा. वीकेंड पर स्टूडेंट्स एक ही सब्जेक्ट को पढ़-पढ़ कर बोर हो चुके है. बिजनेसमैन साइट पर अपने व्यवहार को नरम ही रखें. बिजनेसमैन की सामाजिक छवि पर आंच आने की शंका लग रही है, इसलिए लोगों की गतिविधियों पर खास नजर रखें. उधारी वापसी को लेकर किसी फ्रेंड्स से कुछ कहा सुनी होने की आशंका है. रिश्तों में सामंजस्य और तालमेल बैठालने के आगे आपको अपना स्वाभिमान आड़े लाने से बचना होगा. सेहत के मामले में कब्ज और अपच की समस्या हो सकती है. बिजनेस मे ग्रहों के खेल के कारण संतुलन बिगड़ने की आशंका है. विवाद से भी बचना होगा.
 
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वर्कप्लेस पर आप कार्य का ज्यादा भार नहीं रहेगा, लेकिन किसी रेस्पोंसिबिलिटी को लेकर लापरवाही नहीं करनी है. एंप्लॉयड पर्सन नए कार्यों को लेकर काफी उत्साहित नजर आ सकते हैं. र्स्पोट्स पर्सन को अपना उद्देश्य पूरा करने में सफलता मिल सकती है. फैमिली में किसी से कुछ नोकझोंक होने की आशंका है. बिजनेस में जिस प्रोडक्ट का डिस्पले करते हैं, उन्हें इस पर अधिक जोर देना चाहिए. बिजनेसमैन को सभी के साथ तालमेल बनाकर चलना है. फैमिली संग धार्मिक टूर पर जाने का प्लान बन सकता है. शारीरिक तौर पर फिट रहने के लिए योग और व्यायाम को अपने रूटीन में शामिल करें. वर्तमान स्थिति को देखते हुए स्टूडेंट्स का स्टडी पर फोकस करना जरूरी है.  
 
धनु राशि (Sagittarius)
डे स्टार्टिंग कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को जल्दी उठने का नियम अपनी लाइफ में लागू कर दें. बिजनेसमैन को अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहिए. बिजनेसमैन को चौकन्ना रहना होगा, माल से लेकर तिजोरी तक सभी जगह पैनी निगाह रखें चोरी होने की आशंका है. कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स फ्रेंड्स के साथ यदि समय व्यतीत करते है तो ज्ञानवर्धक बातों का आदान प्रदान करें. वीकेंड पर जीवन के कठिन दौर में या कोई डिसीजन लेने में लाइफ पार्टनर का पूर्ण सहयोग मिलेगा. ब्रह्म, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से वर्कप्लेस पर आप अपने कार्य पर फोकस करिए. जिन कपल की बातचीत बंद है, वह खुद से पहल करने में विचार न करें, यदि गलती आपकी है तो बिना किसी देरी के माफी मांग कर बात को खत्म करें. बदलते मौसम को देखते हुए बैक बॉन की समस्या से आप परेशान रहेंगे.
 
मकर राशि (Capricorn)
मन विचलित व अशांत रहेगा. वर्कप्लेस पर काम की स्थिति संतोषजनक रहेगी. एम्प्लॉयड पर्सन अपने टारगेट समय पर कम्पलीट करने में सफल होंगे. वीकेंड पर कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स का स्टडी से मन भटक सकता है. जरूरी चर्चा करते समय छोटे बच्चों को दूर रखें. बिजनेसमैन को एंप्लॉयड पर्सन के लिए प्रोत्साहन प्लानिंग बनानी चाहिए. व्यावसायिक गतिविधियों के लिए समय अनुकूल है. बिजनेस में कानूनी नियमों का पालन करते हुए चलाना चाहिए, अन्यथा दिक्कत होने की आशंका है. फैमिली को सही ढंग से चलाने के लिए लाइफ पार्टनर और आपका तालमेल बेहद जरूरी है, इसलिए अपने मैरिड लाइफ को बेहतर बनाने का प्रयास करें. स्वास्थ्य में योग और ध्यान का सहारा लेते हुए खुद को स्वस्थ रखना होगा.
 
कुंभ राशि (Aquarius)
बिजनेसमैन को पर्सनल डिसीजन लेते समय ध्यान रखें कि कम रिस्क वाले ही कदम उठाएं. र्स्पोट्स पर्सन के लिए दिन मिश्रित रहेगा. आपकी लापरवाही के चलते यदि घर के काम पेंडिंग में चले गए है तो घर के बड़ों से डांट खा सकते हैं. खर्चों के बढ़ने से बजट बिगड़ने के साथ मानसिक सुकून में भी कुछ खलल पड़ने की आशंका है. वर्कप्लेस पर आप कार्य सजग होकर करें और कोशिश करें जिससे गलतियां कम हों. जो लोग घर से दूर रहते है, उन्हें पेरेंट्स के स्वास्थ्य की चिंता परेशान कर सकती है. अल्कॉहोल पर्सन को सेहत को लेकर सचेत हो जाना चाहिए. स्टूडेंट्स फालतू कामों में में व्यस्त रहेंगे, इसका बुरा असर उनके करियर पर पड़ सकता है. 
 
मीन राशि (Pisces)
दिन की शुरुआत कुछ समय सुबह की धूप में बैठें. योग और मेडिटेशन करं, जिससे सकारात्मक ऊर्जा मिल सके. पार्टनरशिप में बिजनेस करने की प्लानिंग बना रहे है, तो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. बिजनेस को लेकर जो भी डिसीजन लिए थे, उसके पॉजिटिव रिजल्ट मिल सकते हैं. आपके और पिता के बीच घर के नियमों को लेकर मनमुटाव होने की आशंका है. र्स्पोट्स पर्सन दूसरों की तीखी प्रतिक्रिया का जवाब देने से भी बचें. वर्कप्लेस पर आपके आलस्य के चलते वर्कलोड का बर्डन ज्यादा रहेगा. एंप्लॉयड पर्सन के पास कार्यों की झड़ी लगी रहेगी. दाम्पत्य जीवन में यदि तनाव चल रहा है तो उसे अपने विवेक से खत्म करने की कोशिश करें. सेहत के मामले में पिछली चल रही समस्याओं में राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें: Ashadha 2025: आषाढ़ माह के वो काम जो खोलेंगे स्वर्ग का रास्ता

पंडित सुरेश श्रीमाली न केवल भारत, बल्कि विश्व स्तर पर एक ख्यातिप्राप्त ज्योतिषाचार्य, न्यूमरोलॉजी विशेषज्ञ, और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में जाने जाते हैं. राजस्थान के जोधपुर से संबंध रखने वाले पं. श्रीमाली जी को ज्योतिषीय परंपरा विरासत में मिली है. इनके पूज्य पिता स्व. पं. राधाकृष्ण श्रीमाली, स्वयं एक महान ज्योतिषविद और 250+ पुस्तकों के लेखक थे. पं. सुरेश श्रीमाली को 32 वर्षों से अधिक का ज्योतिषीय अनुभव है और वे वैदिक ज्योतिष, अंक ज्योतिष, वास्तु शास्त्र, पिरामिड शास्त्र और फेंग शुई जैसे अनेक विधाओं में दक्ष हैं. उनकी भविष्यवाणियां सटीक, व्यावहारिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से युक्त होती हैं, जो उन्हें आम जनमानस से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक विशेष पहचान दिलाती हैं. अब तक 52 से अधिक देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके पं. श्रीमाली ने ऑस्ट्रेलिया, जापान, अफ्रीका, अमेरिका, कनाडा सहित विश्व के कई प्रमुख देशों में व्यक्तिगत परामर्श, सेमिनार और लाइव ज्योतिषीय सत्र आयोजित किए हैं. ये न केवल भारतीय समुदाय, बल्कि विदेशी नागरिकों में भी अत्यंत लोकप्रिय हैं. मीडिया व सोशल मीडिया प्रभाव:इनका लोकप्रिय टीवी शो "ग्रहों का खेल" लाखों दर्शकों द्वारा देखा जाता है. इसके साथ ही, वे सोशल मीडिया पर भी अत्यंत सक्रिय हैं, YouTube पर 1.9 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स, Instagram और Facebook पर लाखों फॉलोअर्स, जहां वे दैनिक राशिफल, मासिक भविष्यफल, रेमेडी टिप्स और आध्यात्मिक मार्गदर्शन नियमित रूप से साझा करते हैं. पंडित सुरेश श्रीमाली को 32 वर्षों का ज्योतिषीय अनुभव है.  52 से अधिक देशों में सेवाएं देने का भी अनुभव है. दैनिक राशिफल और कुंडली विश्लेषण में इन्हें महारत प्राप्त है.  आध्यात्मिक व प्रेरक वक्ता के रूप में भी इनकी वैश्विक पहचान है. आधुनिक वैज्ञानिक सोच के साथ पारंपरिक ज्योतिष का संगम इनके ज्ञान में दिखाई देता है.
Read
और पढ़ें
Sponsored Links by Taboola

टॉप हेडलाइंस

‘यह मामला सिर्फ चिंताजनक नहीं, बल्कि कलंक...’, एआर रहमान के आरोपों पर बोले नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी
‘सिर्फ चिंताजनक नहीं, बल्कि कलंक...’, एआर रहमान के आरोपों पर बोले कैलाश सत्यार्थी
'अगर कोई आना चाहता है तो...', हर की पौड़ी में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक की मांग पर बोले BJP प्रदेश अध्यक्ष
'अगर कोई आना चाहता है तो...', हर की पौड़ी में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक की मांग पर बोले BJP प्रदेश अध्यक्ष
रवींद्र जडेजा की फॉर्म पर सवाल उठाने वालों को सिराज ने दिया जवाब, जो कहा वो आपको जरूर जानना चाहिए
जडेजा की फॉर्म पर सवाल उठाने वालों को सिराज ने दिया जवाब, जो कहा वो आपको जरूर जानना चाहिए
क्या करते हैं डिंपल कपाड़िया के छोटे दामाद, बेटी का बॉलीवुड करियर रहा एकदम फ्लॉप
क्या करते हैं डिंपल कपाड़िया के छोटे दामाद, बेटी का बॉलीवुड करियर रहा एकदम फ्लॉप

वीडियोज

Chitra Tripathi: धर्म का अपमान या kashi का उत्थान..चीन मूर्तियों के विध्वंस का सच क्या? |Manikarnika
Indore News: 24 मौतों के बाद एक्शन मोड में विपक्ष, Mohan सरकार की बढ़ेगी मुश्किलें? | Rahul Gandhi
PM Modi Mission India: 'BJP सरकार बनाइए हम इनको देश से बाहर निकालेंगे'- पीएम मोदी | Mamata Banerjee
PM Modi Mission India: PM मोदी की बंगाल को बड़ी सौगात, Vande Bharat Sleeper का किया शुभारंभ ABP
Patna के Caramli Chak में प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग | Fire News | ABP News | Bihar News

फोटो गैलरी

Petrol Price Today
₹ 94.72 / litre
New Delhi
Diesel Price Today
₹ 87.62 / litre
New Delhi

Source: IOCL

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
‘यह मामला सिर्फ चिंताजनक नहीं, बल्कि कलंक...’, एआर रहमान के आरोपों पर बोले नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी
‘सिर्फ चिंताजनक नहीं, बल्कि कलंक...’, एआर रहमान के आरोपों पर बोले कैलाश सत्यार्थी
'अगर कोई आना चाहता है तो...', हर की पौड़ी में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक की मांग पर बोले BJP प्रदेश अध्यक्ष
'अगर कोई आना चाहता है तो...', हर की पौड़ी में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक की मांग पर बोले BJP प्रदेश अध्यक्ष
रवींद्र जडेजा की फॉर्म पर सवाल उठाने वालों को सिराज ने दिया जवाब, जो कहा वो आपको जरूर जानना चाहिए
जडेजा की फॉर्म पर सवाल उठाने वालों को सिराज ने दिया जवाब, जो कहा वो आपको जरूर जानना चाहिए
क्या करते हैं डिंपल कपाड़िया के छोटे दामाद, बेटी का बॉलीवुड करियर रहा एकदम फ्लॉप
क्या करते हैं डिंपल कपाड़िया के छोटे दामाद, बेटी का बॉलीवुड करियर रहा एकदम फ्लॉप
'भ्रष्टाचार की पार्टी है TMC, घुसपैठियों को वोटर...', प्रधानमंत्री मोदी ने मालदा से ममता बनर्जी पर साधा निशाना
'भ्रष्टाचार की पार्टी TMC, घुसपैठियों को वोट...', PM मोदी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना
Telangana: सोशल मीडिया की ‘क्वीन’ और पति का खौफनाक खेल, 1500 लोगों को बनाया हनीट्रैप का शिकार, धमकी देकर वसूले लाखों रुपए
सोशल मीडिया की ‘क्वीन’ और पति का खौफनाक खेल, 1500 लोगों को जाल में फंसाकर किया गंदा काम!
मम्मी से छिपकर रील बना रहे हैं गाइज, अब आप हमारा गाना सुनिए, छोटी बच्चियों का क्यूट सा वीडियो वायरल
मम्मी से छिपकर रील बना रहे हैं गाइज, अब आप हमारा गाना सुनिए, छोटी बच्चियों का क्यूट सा वीडियो वायरल
मुगल रोज खाने में क्या खाते थे, कैसी थी उनकी थाली?
मुगल रोज खाने में क्या खाते थे, कैसी थी उनकी थाली?
Embed widget