Rahu 2024: राहु दिखाएगा इन राशियों पर अपना प्रकोप, खुशियों पर लगाएगा ग्रहण
Rahu Rashifal 2024: राहु को ज्योतिष में बहुत महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है. साल 2024 में राहु की स्थिति कुछ राशि के जातकों के लिए अच्छी नहीं रहेगी. इन राशियों को अशुभ प्रभाव झेलने पड़ेंगे.

Rahu Effects 2024: ज्योतिष शास्त्र में राहु को छाया ग्रह माना जाता है. ज्योतिष में राहु को बहुत क्रूर ग्रह माना गया है. कुंडली में राहु दोष हो तो जीवन हमेशा परेशानियों से घिरा रहता है. खराब राहु की वजह से अशुभ घटनाएं बढ़ने लगती हैं. यही वजह है कि राहु का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं. साल 2024 में राहु का राशि परिवर्तन नहीं होगा और वो मीन राशि में ही रहेगा. आइए जानते है कि इस साल किन राशि के लोगों को राहु का प्रकोप झेलना पड़ सकता है.
कन्या राशि (Virgo)
राहु इस साल कन्या राशि के जातकों की परेशानी बढ़ाने वाला है. राहु कन्या राशि वालों के जीवन में ढेर सारी मुश्किलें लाएगा. आपके रिश्ते में ढेर सारे उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. करियर में भी कन्या राशि वालों की परेशानियां बढ़ सकती हैं. आपके काम में कई तरह की रुकावटें आने की संभावना हैं. इस राशि के लोगों को राहु के प्रकोप से बचने के लिए बहुत सोच-समझकर कोई भी काम करने की जरूरत है. इस राशि के जातकों के प्रेम जीवन में भी उतार-चढ़ाव रहने की संभावना है. आपके अंदर अहंकार की भावना बढ़ेगी.
धनु राशि (Sagittarius)
2024 में राहु धनु राशि के लोगों की दिक्कतें खूब बढ़ाने वाले हैं. आपके जीवन में भी सुख-सुविधाओं की कमी देखने को मिलेगी. राहु की वजह से आपकी सेहत बिगड़ सकती मिलेगा. अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें क्योंकि थोड़ी सी भी लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है. इस साल राहु आपकी आर्थिक स्थिति पर भी गहरा प्रभाव डाल सकता है. आपको कोई बड़ा नुकसान हो सकता है, जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं था. प्रॉपर्टी को लेकर कोई बड़ा विवाद हो सकता है. अदालत के चक्कर काटने पड़ सकते हैं.
कुंभ राशि (Aquarius)
इस साल राहु आपको किसी बड़ी मुसीबत में डाल सकते हैं. कुंभ राशि वालों के खर्चे इतने बढ़ जाएंगे कि उन्हें संभाल पाना आपके लिए मुश्किल होगा. इस दौरान की यात्रा भी आपके लिए अनुकूल नहीं होगी. इस साल आपको किसी भी तरह की यात्रा के दौरान बहुत सावधानी बरतनी चाहिए. आपके जीवन में धन का भारी नुकसान होने की आशंका है. पार्टनर के साथ आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं. राहु की यह स्थिति आपके स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव डालने वाली है.
ये भी पढ़ें
इस दिन गुरु करेंगे राशि परिवर्तन, 3 राशियां उठाएंगी कई सुख-सुविधाओं का लाभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टिइस शुभ समय में की जाएगी रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















