Palmistry: हथेली पर अर्ध और पूर्ण चांद के निशान का क्या है रहस्य? क्या आपके हाथ में है ये शुभ संकेत?
Palmistry: हस्तशास्त्र के मुताबिक हथेली पर बने पूर्ण और अर्ध चंद्रमा का निशान काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. आइए जानते हैं इस निशान का व्यक्ति के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है?

Palmistry: क्या आपकी हथेली पर चांद का निशान बना हुआ है? हस्तशास्त्र में इसे काफी शुभ संकेत माना जाता है. कहा जाता है कि हथेली पर बना यह निशान रचनात्मकता, आध्यात्मिकता और सफलता का संकेत होता है. हथेली पर बना चांद का निशान व्यक्ति को कला, लेखन, संगीत या किसी भी रचनात्मक क्षेत्र में चमकने की शक्ति देता है.
हस्तशास्त्र के मुताबिक हथेली पर बना चांद का निशान भविष्य में सकारात्मक बदलाव लाने के साथ समाज में मान, सम्मान और प्रतिष्ठा दिलाता है.
हर किसी के हाथ में अर्ध चंद्रमा या पूर्ण चंद्रमा जरूर होता है. दोनों हाथों को एक साथ मिलाने पर हथेली पर रेखाओं की मदद से अर्ध या पूर्ण चंद्रमा जरूर बनता है. हस्तशास्त्र में इसे एक अच्छा संकेत माना जाता है. आइए जानते हैं हाथ में अर्ध और पूर्ण चंद्रमा बनने से हमारे जीवन में क्या प्रभाव पड़ता है?

हाथ में अर्ध चंद्रमा बनना किस बात का संकेत
हस्तशास्त्र के मुताबिक जिन लोगों के हाथ में अर्ध चंद्रमा बनता है, उनके लिए ये एक अच्छा संकेत है. हाथ में इस निशान का होना बताता है कि व्यक्ति स्वभाव से कल्पनाशील होने के साथ रचनात्मकता से भरा हुआ है. ऐसे लोग कला, लेखन, संगीत, अभिनय या किसी भी क्रिएटिव फील्ड से जुड़े होते हैं.
हथेली पर अर्ध चंद्रमा का सकारात्मक प्रभाव
- ऐसे लोग रचनात्मकता और कल्पनाशील होते हैं.
- इन्हें जीवन में सौभाग्य, यश, मान-सम्मान मिलने की संभवना होती है.
- ऐसे लोग मानसिक शांति और आध्यात्मिक झुकाव की ओर प्रेरित होते हैं.
- इन्हें विदेश जाने का भी अवसर प्राप्त होता है.
- ऐसे लोग भीड़ से अपनी अलग पहचान बनाना पसंद करते हैं.
हाथ में पूर्ण चंद्रमा बनने का प्रभाव
वही जिन लोगों के हाथ में पूर्ण चंद्रमा बनता है, ऐसे लोग का अंतर्ज्ञान (intuition) अच्छा होता है. ये लोग काफी ज्यादा क्रीएटिव होने के साथ सुंदर भी होते हैं. हर कोई इनकी ओर आकर्षित होता है. लेकिन इन्हें लव लाइफ में काफी धोखे मिलते हैं.
ऐसे लोग नेक दिल होते हैं. ये आत्माएं दिव्य होती हैं, जो लोगों के कल्याण करने में विश्वास रखती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Source: IOCL

















