अंक ज्योतिष
मूलांक 6: आज का अंक राशिफल (Mulank 6 Rashifal Daily)
मूलांक 6 वाले लोगों के लिए जिम्मेदारी और सतर्कता का रहेगा. परिवार और कामकाज में संतुलन बनाए रखना जरूरी है.
सेहत: हल्की थकान या तनाव महसूस हो सकता है. आंखों और पीठ की देखभाल करें. योग और प्राणायाम से स्वास्थ्य बेहतर रहेगा.
बिजनेस और करियर: कार्यस्थल पर चुनौतियां आएंगी, लेकिन आपकी मेहनत और अनुशासन से सब कुछ संभल जाएगा. टीम के साथ तालमेल बनाकर काम करें और नए अवसरों पर ध्यान दें.
आर्थिक स्थिति: धन का प्रवाह सामान्य रहेगा. अनावश्यक खर्च टालें और लंबी अवधि के निवेश सोच-समझकर करें.
रिश्ते और परिवार: परिवार और जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाए रखें. किसी छोटे मतभेद को बढ़ावा न दें. मित्रों और सहयोगियों की मदद से समस्या हल हो सकती है.
उपाय: हलके नीले या गुलाबी रंग के वस्त्र पहनें. किसी जरूरतमंद को भोजन या वस्त्र दान करें. दिन की शुरुआत हल्की प्रार्थना या ध्यान से करें.

















