अंक ज्योतिष
मूलांक 4: आज का अंक राशिफल (Mulank 4 Rashifal Daily)
07 नवंबर 2025 शुक्रवार : मूलांक 4 वालों के लिए आज का दिन अवसरों और योजनाओं से भरा रहेगा.किसी पुराने अटके कार्य के पूरे होने की संभावना है जिससे मन में संतोष रहेगा. नए लोगों से मुलाकात लाभदायक रहेगी और आत्मविश्वास बढ़ेगा.
रिश्ते और परिवार: परिवार में सामंजस्य बना रहेगा, लेकिन किसी बड़े सदस्य की सलाह मानना लाभकारी होगा. घर के छोटे सदस्यों से जुड़ाव बढ़ेगा और आपसी प्रेम में मजबूती आएगी.
सेहत: सेहत सामान्य रहेगी, लेकिन थकान या सिरदर्द जैसी छोटी परेशानियां हो सकती हैं. नियमित दिनचर्या और पर्याप्त नींद आपको ऊर्जावान रखेगी.
वैवाहिक जीवन: जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध रहेंगे और एक-दूसरे के प्रति समझदारी बढ़ेगी. पुराने मतभेद समाप्त होंगे जिससे रिश्तों में सुकून आएगा.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक दृष्टि से यह समय स्थिर रहेगा, लेकिन फिजूल खर्च से बचें. निवेश या नई योजना में सोच-समझकर कदम उठाना फायदेमंद रहेगा.
Top Stories







































