अंक ज्योतिष
मूलांक 4 : आज का अंक राशिफल (Mulank 4 Rashifal Daily)
15 दिसंबर 2025 सोमवार: मूलांक 4 वालों के लिए आज का दिन सोच-समझकर निर्णय लेने का है. अचानक बनती-बिगड़ती परिस्थितियां आपको थोड़ा असमंजस में डाल सकती हैं, लेकिन धैर्य और व्यावहारिकता से काम लेंगे तो स्थितियां आपके नियंत्रण में रहेंगी.
रिश्ते और परिवार: परिवार में किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है, इसलिए शब्दों का चयन सोच-समझकर करें.
सेहत: मानसिक थकान और नींद की कमी महसूस हो सकती है. दिनचर्या को संतुलित रखें और स्क्रीन टाइम कम करने की कोशिश करें.
वैवाहिक जीवन: पार्टनर के साथ संवाद की कमी गलतफहमियां बढ़ा सकती है. शांत बातचीत से रिश्ते में फिर से मधुरता आएगी.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक मामलों में जल्दबाज़ी से बचें, खासकर निवेश या उधार से जुड़े फैसलों में.
Top Stories







































