Numerology: अगस्त में पैदा हुए लोग होते हैं दृढ़ इच्छाशक्ति के धनी, जानें इनकी अन्य खास बातें
Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार अगस्त का महीना सूर्य देव को समर्पित होता है. इस माह में जन्में लोग दृढ़ निश्चयी और आत्मविश्वासी होते हैं.

Numerology Prediction: अंक शास्त्र (Numerology) के अनुसार जिस प्रकार से व्यक्ति की जन्म तिथि उसके नेचर और व्यक्तित्व को दर्शाता है. ठीक उसी प्रकार से जन्म का महीना व्यक्ति के व्यवहार और उसके भविष्य के बारे में जानकारी देता है. मौजूदा समय में अगस्त का महीना चल रहा है. अंक शास्त्र (Numerology) के मुताबिक अगस्त महीने में जन्मे लोगों के ऊपर सूर्य ग्रह का प्रभाव होता है. ऐसे में आइये जानें कि अगस्त में जन्में लोगों का स्वभाव कैसा होता है. इनकी खूबियाँ और कमियां क्या है?
होते हैं आत्मविश्वासी
अंक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का जन्म अगस्त के महीने में हुआ है. वे लोग आत्म विश्वास से भरे होते हैं. ये लोग बेहद ईमानदार और साहसी होते हैं. ये लोग शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत ही मजबूत होते हैं. इनमें घूमने का बेहद शौक होता है. इन लोगों की दृढ इच्छा शक्ति काबिले तारीफ़ होती है. ये लोग स्पष्टवादी होते हैं. बिना किसी भय के अपनी बात को बड़ी बेबाकी से रखते हैं. ये लोग जीवन में कुछ बड़ा करने की सोचते रहते हैं. ये लोग हर किसी से अपना सम्मान चाहते हैं. जिस भी लक्ष्य को निर्धारित करते हैं. उसे पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं और उसमें सफलता प्राप्त करके ही दम लेते हैं.
होता है नेतृत्व करने का गुण
अंक शास्त्र के अनुसार, अगस्त में जन्में लोग एनर्जी से भरे होते हैं. साथ ही आस-पास के लोगों में एनर्जी भरने का दम रखते हैं. उनमें नेतृत्व करने की अपार क्षमता होती है. वे लोगों का नेतृत्व करने में आगे रहते हैं. ये लोग पैसा तो कमाते ही हैं. साथ ही बचत करने में भी माहिर होते हैं. ये जिद्दी स्वाभाव के साथ -साथ बड़े मजकिया भी होते हैं.
कला प्रेमी होते हैं
अंक शास्त्र के अनुसार, अगस्त में पैदा हुए लोग बहुत साहसी होते हैं. इनके अंदर प्रतिभा की कमी नहीं होती है. ये कई क्षेत्र में माहिर होते हैं. ये लोग कला प्रेमी होते हैं. जिस भी महफ़िल में जाते हैं. वहां चार चाँद लगा देते हैं. ये लोग खुद अपनी राह बना लेते हैं. दूसरों के अंडर में इन्हें काम करना पसंद नहीं होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Source: IOCL
















