Mars Transit: धनु वालों को करना होगा वाणी पर कंट्रोल, छात्रों के लिए बहुत कुछ है खास, जानिए मंगल की उच्चता से क्या मिलेगा परिणाम
Mars Transit: धनु वालों के लिए यह मंगल कुछ क्षेत्रों में नकारात्मक प्रभाव और कुछ में सकारात्मक प्रभाव रखते हैं. मंगल किस तरीके का फल प्रदान करेंगे इसको समझते हैं.

धनु - धनु लग्न और राशि वालों के लिए मंगल विदेश यात्रा दुर्घटना धन खर्च किसी भी वस्तु का सुख भोगने की प्रवृत्ति बुद्धि और पेट को कंट्रोल करने वाले है. मंगल बहुत ही ऊर्जावान होकर गुरु की राशि यानी आपकी लगन या राशि धनु से ही प्रस्थान कर रहे हैं वैसे मंगल के प्रभाव को आप अभी तक महसूस कर रहे होंगे क्योंकि वह आपकी राशि या लग्न पर विराजमान थे. 26 फरवरी को मकर राशि में पहुंचकर यह अपने उच्चता को प्राप्त करेंगे और यहां पर यह 6 अप्रैल तक रहेंगे धनु वालों के लिए यह मंगल कुछ क्षेत्रों में नकारात्मक प्रभाव व कुछ में सकारात्मक प्रभाव रखते हैं मंगल किस तरीके का फल प्रदान करेंगे इसको समझते हैं.
जबान पर लगानी होगी लगाम
धनु वालों को सबसे पहले अपनी जबान पर कंट्रोल करके रखना होगा क्योंकि इस दौरान वाणी में कटुता आ सकती है ना चाहते हुए भी मुंह से कुछ ऐसी बात निकल सकती है जिससे संबंधों में दरार आ जाए अच्छे खासे प्रेम पूर्ण संबंधों में भी अनियंत्रित वाणी आग लगा सकती है. घर हो या ऑफिस सभी जगह छोटी-छोटी बातों में तीखी प्रतिक्रिया देने से बचना चाहिए. दूसरों की जो गलतियां अनदेखी की जा सकती हूं उनको करना चाहिए यदि छोटी-छोटी बातों पर विषय से अधिक वाणी का दबाव बनाएंगे तो इसके परिणाम नकारात्मक हो सकते हैं. वाणी की कटुता के कारण पारिवारिक मतभेद बढ़ेंगे. जिसके प्रति अधिक सतर्कता बरतनी बहुत जरूरी है.
दांतों का रखना होगा ख्याल
जिन लोगों की धनु राशि या धनु लग्न है उन लोगों को अपने दांतों की बहुत देखभाल करनी चाहिए. यदि पहले से कोई दांतों में दिक्कत चल रही है और अभी तक आप डेंटिस्ट के पास नहीं जा पाए हैं तो अब लापरवाही न करें. समय निकालकर डेंटिस्ट से सलाह लेनी चाहिए क्योंकि मंगल का मकर राशि में प्रवेश करते ही वहां पहले से मौजूद शनि के साथ युति बनाकर दांतों में दिक्कत दे सकते हैं. वहीं दूसरी ओर जो चपेट से बच कर भी रहना चाहिए क्योंकि ऐसा न हो कि दांतों में कोई चोट लग जाए. धनु लग्न के बच्चों को कोई भी रोमांचक कार्य नहीं करना चाहिए जिससे उन्हें दांतों में चोट लगें.
विद्यार्थियों को मिलेंगे अच्छे अवसर
विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि यह समय मानसिक ऊर्जा में वृद्धि होगी जटिल से जटिल प्रश्न को समझने की क्षमता उत्पन्न हो जाएगी इसके साथ ही जिन विद्यार्थियों की परीक्षा निकट है उनको बोल बोल कर याद करना चाहिए. जिससे कि उनको बहुत अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. मंगल की उच्चता भाग्य को भी बहुत सपोर्ट कर रही है, इसलिए इस दौरान होने वाली परीक्षाएं में अच्छे परिणाम आने की प्रबल संभावनाएं है. जो विद्यार्थी मेडिकल क्षेत्र की तैयारी कर रहे हैं या उसकी पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें भी शुभ परिणाम मिलते दिखाई देंगे. जो व्यापार करते हैं उन्हें बाहर निर्यात करने का भी अवसर प्राप्त होगा यह समय आयात निर्यात करने वाले कारोबारियों के लिए अच्छा मुनाफा लेकर आया है.
मिलेंगे करियर में अवसर
जो लोग विदेश जाने के लिए प्रयासरत हैं उनको सफलता प्राप्त होगी इसके अतिरिक्त जो लोग विदेशी कंपनी में कार्य करते हैं या कोई भी ऐसा कर जो विदेश से संबंधित हो उन लोगों को लाभ होगा. विदेशी कंपनी में काम करने वाले लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए अवसर प्राप्त होंगे और उन्हें स्वयं भी यह प्रयास करना चाहिए कि वह अपने भीतर के गुणों को सार्वजनिक करें.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















