आज का राशिफल, 24 अगस्त शुक्रवार: आज है जन्मदिन तो ये महीने हैं आपके लिए खास
आज का राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं अगर 24 अगस्त (शुक्रवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे हैं. बाहर जाने का अवसर मिलेगा.

नई दिल्ली: आज का राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं अगर 24 अगस्त (शुक्रवार) को आपका जन्मदिन है तो आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे हैं. बाहर जाने का अवसर मिलेगा. यात्रा से लाभ होगा. परिवार वालों की सेहत से परेशानी होगी. दिसंबर से अगली जून तक नया रिश्ता जोड़ने से पहले सलाह लें.
आज है जन्मदिन तो कैसा होगा साल? -आगे आने वाले 12 महीने बहुत अच्छे हैं. -बाहर जाने का अवसर मिलेगा. -यात्रा से लाभ होगा. -परिवार वालों की सेहत से परेशानी होगी. -दिसंबर से अगली जून तक नया रिश्ता जोड़ने से पहले सलाह लें. -रोजाना एक मुट्ठी चावल जमा करके सोमवार को दान करें. -बुजुर्गों की सेवा करें. -बड़ी बहन को प्रणाम करके दिन शुरू करें.
आज का राशिफल, 24 अगस्त 2018: मिथुन राशि वालों को मिलेगा धन का लाभ, जानें अपना भाग्य
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















