आज का राशिफल, 7 जुलाई 2018: जानिए किस राशि वालों को किससे होगा नुकसान?
मेष राशि वालों के दिन का हाल. वृषभ राशि वाले किसका रखें ख्याल ? मिथुन राशि वालों को कैसे होगा नुकसान कर्क राशि वाले क्या करें उपाय? अन्य सभी राशियों से भी हाल बता रहे हैं गुरूजी पवन सिन्हा

मेष राशि (Aries Horoscope)- दोपहर के बाद समय बढ़िया है. खर्चा रुकेगा. प्रतिष्ठा का ख्याल रखें. पके हुए भोजन का दान करें. भोजन में बेसन की मिठाई रखें.
वृषभ राशि (Taurus Horoscope)- समय ठीक है. माता-पिता की सेहत का ख्याल रखें. सोच- समझकर बात करें. चावल का दान करें.
मिथुन राशि (Gemini Horoscope)- भाषा से नुकसान हो सकता है. धन के लिए दिन खास नहीं है. रिश्तेदारों से अनबन हो सकती है. धन उधार ना लें. गेहूं का दान करें.
कर्क राशि (Cancer Horoscope)- क्रोध से बचें. सेहत का ख्याल रखें. अच्छे लोगों के साथ रहें. ऊं दुं दुर्गाय नम: का जप करें.
सिंह राशि (Leo Horoscope)- जल्दबाजी में फैसले ना लें. कोई रुठ सकता है. बड़े भाई- बहनों का ख्याल रखें. दूध का दान करें.
कन्या राशि (Virgo Horoscope)- लाभ का दिन है. आज की पढ़ाई का लाभ होगा. धन का लेनदेन ना करें. ऊं गं गणपताय नम: का जप करें. तुला राशि (Libra Horoscope)- परेशानी हो सकती है. दोस्त हानि पहुंचा सकते हैं. किसी पर आंख मूंद कर विश्वास ना करें. चीनी का दान करें.वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)- दिन खास नहीं है. वाहन ध्यान से चलाएं. सीनियर से अनबन हो सकती है. यात्रा में कीमती चीजों का ख्याल रखें. बेसन या बेसन की मिठाई का दान करें.
धनु राशि (Sagittarius Horoscope)- दिन ठीक है. किसी से वाद विवाद ना करें. मीठी रोटी का दान करें.
मकर राशि (Capricorn Horoscope)- क्रोध से नुकसान होगा. नए पार्टनर के साथ कोई वादा ना करें. हं हनुमते नम: का जप करें. कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)- दिन अच्छा है. बाधाओं के बाद काम बनेंगे.फिजूलखर्ची से बचें. मिश्री का दान करें.मीन राशि (Pisces Horoscope)- सेहत के लिए दिन अच्छा है. घर के लोगों की सेहत का ख्याल रखें. गरिष्ठ भोजन से बचें. भाई- बहनों को अपने हाथ से भोजन कराएं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















