एक्सप्लोरर

Weekly Horoscope 20-26 September 2021: मिथुन, सिंह और कुंभ राशि वाले सावधान रहें, मेष से मीन राशि तक का जानें राशिफल

Weekly Horoscope 20-26 September 2021: 20 सितंबर से लेकर 26 सितंबर 2021 का साप्ताहिक राशिफल विशेष है, सभी 12 राशियों के लोगों के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह जानते हैं, साप्ताहिक राशिफल (Rashifal).

Weekly Horoscope: 20 सितंबर 2021 को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से नया सप्ताह आरंभ हो रहा है. इस पूर्णिमा को भाद्रपद पूर्णिमा भी कहते हैं, इस दिन पितृ पक्ष का आरंभ होगा, धार्मिक दृष्ठि से इस तिथि का विशेष महत्त्व है, ये सप्ताह मेष से मीन राशि तक के लोगों के लिए बहुत ही विशेष है. ये सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा, आइए जानते हैं, साप्ताहिक राशिफल-

  • मेष राशिफल (Aries Horoscope)- इस सप्ताह मूड कुछ स्विंग होता दिखाई देगा, तो वहीं 23 तारीख के बाद अज्ञात भय की स्थिति कुछ परेशान कर सकती है. मन किन्ही कारणों को लेकर विचलित है तो भगवत् भजन में समय व्यतीत करें. कर्म ही पूजा है इस सिद्धांत पर कार्य करें और सारा ध्यान ऑफिस के कार्यों में बना कर रखना होगा. शिक्षा से संबंधित व्यापारियों को लाभ मिलने की संभावना है. कंपटीशन की तैयारी कर रहें युवा वर्ग अध्ययन पर ध्यान दें, समय उपयुक्त है. स्वास्थ्य को लेकर इस बार पोषक तत्व वाले खाद्य-पदार्थ का सेवन करें, साथ ही ऊंचाई में काम करते समय अलर्ट रहें. पिता से संबंध अच्छे रखें. पितृ पक्ष के दिनों में  रोजाना पितरों को जल अर्पण करें.
  • वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)- इस सप्ताह सफलता प्राप्ति के लिए अधिक संघर्ष और कड़ी मेहनत की आवश्यकता पड़ने वाली है, क्योंकि कहने मात्र से  लक्ष्य प्राप्त नहीं होगा. सप्ताह मध्य में सुख-सुविधाओं से आकर्षित होकर लोन व कर्ज लेने से बचें. ऑफिस में कार्यों को पूर्ण रखें, साथ ही उन लोगों से दूरी बनाए रखें, जो इधर की बातें उधर करते हैं. व्यापार के प्रसार-प्रचार पर ध्यान दें, मुनाफा हाथ लगेगा. विद्यार्थी वर्ग समय को बर्बाद न करें, बल्कि पूर्व में याद किए गए अध्ययनों को दोबारा दोहराते रहना होगा, वहीं युवाओं को संपर्कों का लाभ मिलेगा. सेहत को लेकर इंफेक्शन के प्रति सजग रहें. सप्ताह के मध्य से पारिवारिक कलह से बचे. पितृपक्ष के दिनों में प्रत्येक संध्या हवन अवश्य करें.
  • मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)- इस सप्ताह निवेश को लेकर प्लानिंग करनी चाहिए, तो वहीं दूसरी ओर हो सकता है, मन मुताबिक कुछ कार्य पूर्ण न हो लेकिन इसका कतई मतलब नहीं है क्रोध और नकारात्मक बोली से दूसरों को नाराज करे. नौकरीपेशा से जुड़े लोगों का यदि हालही में प्रमोशन हुआ है, तो वह कार्य में तेजी बनाए रखें. ग्रहों स्थिति को देखते हुए वर्तमान समय में लापरवाही करना महंगी पड़ सकती है. भूमि से संबंधित बिजनेस में सप्ताह के अंतिम दिन मुनाफे से भरा होगा. नई पार्टनरशिप सोच-समझ कर करें.  रक्त से संबंधित रोगों के प्रति अलर्ट रहें, पुराने लोग सक्रिय हो सकते हैं. जीवनसाथी को आजीविका के क्षेत्र में सफलता हाथ लगेगी. पितृपक्ष में पितरों के फोटो पर माला अर्पण करें.
  • कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)- इस सप्ताह आक्रोश में आकर कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय न लें, तो वहीं दूसरी ओर सफलता देखकर मन में ईर्ष्या भाव रखना दुखों का कारण हो सकता है. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को बॉस के इशारों को समझना होगा, क्योंकि बॉस और आपका तालमेल इस बार बना रहना  बेहद जरूरी है. व्यापारी वर्ग बड़ी डील को पाने के लिए गलत रास्ते का चुनाव न करें. युवा वर्ग भ्रम की स्थिति में सिनियर से सलाह लें. विद्यार्थियों को पढ़ाई में फोकस करना है. मुंह से संबंधित विकारों के प्रति अलर्ट रहें, पान गुटखा व सिगरेट का सेवन करने वाले अलर्ट हो जाएं. अपनों के आदर-सत्कार में कोई कमी न रखें. पितृपक्ष के दिनों में पितृ का श्राद्ध अवश्य करें.
  • सिंह राशिफल (Leo Horoscope)- इस सप्ताह अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखें. करियर में उच्च पद की प्राप्ति के लिए कोर्स आदि करना उत्तम रहेगा, ऐसे में 24 के बाद से ग्रह भी आपको सपोर्ट करेंगे. ऑफिस में लगातार एक ही गलती को दोहराना ठीक नहीं. कॉस्मेटिक का व्यापार करने वालों को लाभ होगा.  इलेक्ट्रॉनिक सामानों का व्यापार करने वालों को अच्छे मुनाफे हाथ लगेंगे, जनरल स्टोर संबंधित व्यापारी सामानों की गुणवत्ता पर ध्यान दें. सेहत में इस बार डिहाइड्रेशन पेट में जलन की समस्या से परेशान हो सकते हैं, साथ ही बिजली व धारदार चीजों से बच कर रहें, दुर्घटना होने की आशंका है. मकान से संबंधित प्रयासरत लोगों को सफलता हाथ लगेगी. पितरों को घर से निकलने से पूर्व प्रणाम अवश्य करें.
  • कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)- इस सप्ताह शब्दों के महत्व को समझना होगा, सभी के साथ मीठा और सौम्या में बोलेंगे. ऐसा करना वर्तमान और भविष्य दोनों के लिए कारगर साबित होगा. सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत लोगों को कार्य पूर्ति की लिए दिन रात एक करना पड़ेगा, तो वहीं दूसरी ओर उच्चाधिकारियों व बॉस का सानिध्य प्राप्त होगा. व्यापारी वर्ग कर्मचारियों के प्रति अच्छा व्यवहार रखें. दवाइयों के व्यापारियों को अच्छा मुनाफा हाथ लगेगा.  कब्ज से संबंधित समस्या हो सकती है. जो लोग किसी कारणवश हॉस्पिटल से लौटे हैं वह अलर्ट रहें. घरेलू कलह में गिरावट आएगी, अपनों के साथ संबंधों को मजबूत रखें. दांपत्य जीवन में स्थितियां यदि नकारात्मक है, तो सजग हो जाएं.  पितरों के नाम पर जरुरमंद लोगों को भोजन कराएं.
  • तुला राशिफल (Libra Horoscope)- इस सप्ताह सभी चीजों का तालमेल बना कर रखना होगा.  क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते समय उसके भुगतान की योजना पहले बना ले. यात्रा के दौरान महामारी को लेकर अलर्ट रहें.  कार्य को लेकर मानसिक रूप से बहुत एक्टिव रहना होगा, 22 सितंबर के बाद की गई मेहनत का परिणाम आने वालों दिनों में दिखने को मिलेगा. जिन लोगों को करियर से रिलेटेड दिक्कत थी वह ठीक होती नजर आएंगी. जो लोग थोक का व्यापार शुरू करना चाहते हैं, उनको कागजी कार्यवाही ठीक से कर लेनी चाहिए. चेस्ट में जलन की समस्या को लेकर परेशान होना पड़ सकता है.  घर संबंधित वस्तु को बदलने के लिए सप्ताह उत्तम है. पितृपक्ष में पितरों के नाम से पंडितों को भोजन कराएं. 
  • वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)- इस सप्ताह पुराने किए गए निवेश लाभ के रूप में प्राप्त होंगे, तो वहीं दूसरी ओर स्वयं को अपडेट करने के लिए समय उपयुक्त चल रहा है. कार्य में लगन और मैनेजमेंट अच्छा रहेगा, साथ ही बॉस और उच्चाधिकारियों से कम्युनिकेशन गैप बिल्कुल नहीं होना चाहिए. ऑफिस में टीम का नेतृत्व करना पड़ सकता है. व्यापारिक वर्ग धन की शुद्धता पर विशेष ध्यान रखें. आयुर्वेद से संबंधित दवाइयों का कारोबार वालों के लिए पूरा सप्ताह मुनाफे से भरा रहने वाला है. सेहत में पेट से संबंधित रोगों से अलर्ट रहें, बहार की खाद्य पदार्थों के सेवन से बचकर रहें. मां को इन्फेक्शन होने की आशंका है, उन्हें अलर्ट रहने की सलाह दें. पितरों को प्रणाम करें, और पशुओं को दाना चुगाएं.
  • धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)- इस सप्ताह जहां एक ओर परिस्थितियां और भाग्य का सपोर्ट पूर्ण रूप से मिलेगा, तो वहीं दूसरी ओर अपनों के साथ अहंकार का टकराव और अहम की वाणी न बोले. समाज में एक सात्विक छवि का निर्माण करना होगा. वर्तमान समय में कार्य को लेकर दिमाग काफी एक्टिव है लेकिन सहकर्मियों से कंपटीशन रहेगा. व्यापारी वर्ग अच्छे मुनाफे को प्राप्त करने के लिए इस दौरान व्यापारिक बुद्धि और मधुर वाणी का प्रयोग करें. व्यापारी धैर्य रखें, आने वाले दिनों में सामान का अच्छा मुनाफा मिलेगा. हेल्थ को लेकर फिट और एक्टिव रहें, साथ ही चिंता से भी दूरी बनाए रखें. घर की कीमती वस्तुओं को लेकर अलर्ट रहें. पूर्वजों को प्रतिदिन जल दें, और घर मीठ अवश्य भोग लगाएं.
  • मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)- इस सप्ताह कार्य पर ध्यान केन्द्रित करें, आजीविका के नए अवसर हाथ लगेंगे. करियर को लेकर एक्टिव रहें, साथ ही महिला सहकर्मी और बॉस के साथ सौम्य व्यवहार रखें. भाग्य का पूरा सपोर्ट मिलेगा. व्यापारी वर्ग के लिए यह सप्ताह लाभ देने वाला है, जिसका पैतृक व्यापार से जुड़ने पर पछतावा हो रहा था वह धैर्य रखें अंत तक स्थितियां पक्ष में होगी.  युवा वर्ग बुद्धि के बल पर अच्छा प्रदर्शन करने में सफल होंगे. बालों से संबंधित दिक्कत या हेयर फॉल हो सकता है, समस्या अधिक होने पर डॉक्टर से सम्पर्क करें. पारिवारिक लोगों का आपसी तालमेल कुछ बिगड़ सकता है. संतान के साथ समय व्यतीत करें. पितृपक्ष के दिनों में पितरों के नाम पर पालतू जानवरों को भोजन कराएं.
  • कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)- यह सप्ताह आपका प्रयास सभी मुश्किलों से बाहर निकलने में मदद करेगा. जो लोग सामाजिक कार्यों में लगे हैं, उन्हें दूसरों की मदद करने में आनंद आएगा. पुराने लिए गए ऋण को थोड़ा-थोड़ा करके चुकाने की प्रक्रिया शुरू करें. सरकारी विभाग में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है, तो वहीं दूसरी ओर बैंकिंग और टेलीकम्युनिकेशन में कार्य करने वालों को अच्छा इंसेंटिव मिलेगा. व्यापारियों को नेटवर्क एक्टिव रखने हैं, लेकिन एक बात पर ध्यान रखना है कि वरिष्ठ की सलाह लिए बगैर धन निवेश न करें. सेहत को लेकर सप्ताह के प्रथम दो दिन अलर्ट रहें और लापरवाही करने से बचना होगा. पारिवारिक सदस्यों का साथ मिलेगा. दिव्यांगों की मदद करें उनको पितरों के नाम पर हेल्प करें.
  • मीन राशिफल (Pisces Horoscope)- इस सप्ताह जिम्मेदारियों का भार रहेगा, ऐसे में थोड़ी मानसिक चिंता भी रहेगी, इसलिए जितना कूल रहेंगे स्थितियां आपके फेवर में आएंगी.  जहां एक ओर ऑफिस में कार्यों को लेकर चुनौतियां मिलेंगी तो वहीं बेवजह की बातों पर सहकर्मियों के साथ उलझना ठीक नहीं है. व्यापार में बदलाव का विचार बना रहे हैं, तो इस सप्ताह रुक जाए. युवा वर्ग शांति के साथ मुश्किलों का सामना करें. वाहन दुर्घटना और क्रोध के प्रति अलर्ट रहें. दांपत्य जीवन में विश्वास रखें. जीवनसाथी व मित्रों के साथ वाद-विवाद की आशंका है. छोटी-छोटी बात पर विवाद कार्य को डिस्टर्ब न करें, इस बात पर ध्यान दें. पितृपक्ष के दिनों में पितरों की फोटो की साफ-सफाई करें और रोजाना उनके आगे दिया जलाएं.

यह भी पढ़ें:
Ashwin Month 2021: भाद्रपद मास कब समाप्त हो रहा है, अब हिंदू कैलेंडर का कौन सा महीना आरंभ होगा, जानें

Indira Ekadashi 2021: पितृ पक्ष में इंदिरा एकादशी का व्रत कब है? जानें डेट, तिथि और एकादशी व्रत की कथा

Shradh 2021: कब से आरंभ हो रहे हैं पितृ पक्ष? पूर्णिमा श्राद्ध से सर्व पितृ अमावस्या तक की जानें तारीख और तिथि

 

Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान रेड-ऑरेंज अलर्ट, UP-कर्नाटक और बंगाल समेत इन राज्यों में पड़ेगी गर्मी की मार
दूसरे चरण की वोटिंग: रेड-ऑरेंज अलर्ट! UP-कर्नाटक और बंगाल समेत इन राज्यों में रहेगी भीषण गर्मी
RCB Playoffs Chances: जीत के साथ बेंगलुरु की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी जीवित, अब ऐसा है गणित
जीत के साथ बेंगलुरु की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी जीवित, अब ऐसा है गणित
UP News: 'मुख्तार अंसारी शहीद हुए हैं', वाराणसी में असदुद्दीन ओवैसी ने अखिलेश यादव को घेरा
'मुख्तार अंसारी शहीद हुए', वाराणसी में ओवैसी ने अखिलेश को घेरा
बाड़मेर सीट पर कांग्रेस को टेंशन? रविंद्र भाटी के खिलाफ BJP को मिला हनुमान बेनीवाल का समर्थन
बाड़मेर सीट पर कांग्रेस को टेंशन? रविंद्र भाटी के खिलाफ BJP को मिला हनुमान बेनीवाल का समर्थन
Advertisement
for smartphones
and tablets

वीडियोज

Rishabh Pant को भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में क्यों होना चाहिए ? जानिए बड़ी वजह | Sports LIVE'मंगलसूत्र' पर महंगाई का अटैक !Lok Sabha Elections 2024: बेगूसराय में भीषण 'टक्कर', गिरिराज को मिलेगा जनता का आशीर्वाद ? ABPLok Sabha Elections 2024: चुनाव में इमोशन की गारंटी..अपमान वाली घुट्टी ! PM Modi | Rahul Gandhi |ABP

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान रेड-ऑरेंज अलर्ट, UP-कर्नाटक और बंगाल समेत इन राज्यों में पड़ेगी गर्मी की मार
दूसरे चरण की वोटिंग: रेड-ऑरेंज अलर्ट! UP-कर्नाटक और बंगाल समेत इन राज्यों में रहेगी भीषण गर्मी
RCB Playoffs Chances: जीत के साथ बेंगलुरु की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी जीवित, अब ऐसा है गणित
जीत के साथ बेंगलुरु की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी जीवित, अब ऐसा है गणित
UP News: 'मुख्तार अंसारी शहीद हुए हैं', वाराणसी में असदुद्दीन ओवैसी ने अखिलेश यादव को घेरा
'मुख्तार अंसारी शहीद हुए', वाराणसी में ओवैसी ने अखिलेश को घेरा
बाड़मेर सीट पर कांग्रेस को टेंशन? रविंद्र भाटी के खिलाफ BJP को मिला हनुमान बेनीवाल का समर्थन
बाड़मेर सीट पर कांग्रेस को टेंशन? रविंद्र भाटी के खिलाफ BJP को मिला हनुमान बेनीवाल का समर्थन
Lok Sabha Elections 2024: बंगाल की 3 सीटों पर होना है मतदान, फिर भी सेंट्रल फोर्स की 270 से ज्यादा कंपनियां तैनात, जानें क्यों
बंगाल की 3 सीटों पर होना है मतदान, फिर भी सेंट्रल फोर्स की 270 से ज्यादा कंपनियां तैनात, जानें क्यों
विद्या बालन ने दी सलमान, शाहरुख और आमिर को चुनौती, कहा- 'नहीं है ये भूमिका निभाने का दम'
विद्या बालन ने दे दी सलमान, शाहरुख और आमिर को एक साथ चुनौती
Renault- Nissan: भारतीय बाजार में 6 नई कारें लाएंगी रेनॉ-निसान, 2 इलेक्ट्रिक मॉडल्स भी होंगे शामिल 
भारतीय बाजार में 6 नई कारें लाएंगी रेनॉ-निसान, 2 इलेक्ट्रिक मॉडल्स भी होंगे शामिल 
एक हाथ में स्टीयरिंग, एक हाथ में मग्गा...गर्मी में ट्रक ड्राइवर का ये जुगाड़ देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
एक हाथ में स्टीयरिंग, एक हाथ में मग्गा...गर्मी में ट्रक ड्राइवर का ये जुगाड़ देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
Embed widget