Gemini Weekly Horoscope 2025: मिथुन राशि साप्ताहिक राशिफल, प्रेम संबंध को जगजाहिर करने से बचें
Gemini Weekly Horoscope (10 To 16 Feb 2025): मिथुन राशि के लिए फरवरी का नया सप्ताह कैसा रहेगा. ज्योतिष (Astrologer) से जानें मिथुन के लिए साप्ताहिक राशिफल में क्या खास है (Mithun Saptahik Rashifal).

Gemini Weekly Horoscope 10 To 16 February 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 10 से 16 फरवरी 2025 तक का समय कई राशियों के लिए खास रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे मिथुन राशि वालों के लिए नए सप्ताह के आने वाले सात दिन कैसे रहेंगे.
बात करें मिथुन (Mithun Rashi) की तो, यह राशिचक्र की तीसरी राशि है, जिसके स्वामी बुध हैं. ज्योतिष के अनुसार 10-16 फरवरी 2025 तक का समय मिथुन राशि वालों के लिए बहुत ही शुभ फलदायी रहने वाला है. आइए जानते हैं मिथुन राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
मिथुन राशि साप्ताहिक राशिफल (Mithun Saptahik Rashifal 2025)
साप्ताह की शुरुआत किसी भी बड़े फैलसा को जल्दबाजी या असमंजस की स्थिति में लेने से बचना चाहिए. किसी भी प्रकार के नुकसान से बचने के लिए अपने शुभ चिंतकों की सलाह को इग्नोर न करें. यदि आपको बीते कुछ समय से बिजनेस में घाटा हो रहा था तो आपके हालात कुछ बदलते हुए नजर आएंगे.
आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे ही सही लेकिन प्रगति होती नजर आएगी. मार्केट में फंसा धन अप्रत्याशित रूप से निकलता हुआ नजर आएगा. सप्ताह के मध्य करियर-बिजनेस (Career and Business) से जुड़ी छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है. यात्रा थकान भरी लेकिन लाभप्रद साबित होगी.
आपको अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें अन्यथा मौसमी बीमारी के शिकार हो सकते हैं. दूसरों के द्वारा ज्यादा हस्तक्षेप करने के चलते आपकी प्रेम जीवन (Love Life) गड़बड़ा सकती है. अपने प्रेम संबंध को सोशल मीडिय के माध्यम से अथवा किसी और तरह जगजाहिर करने से बचें, अन्यथा आपको बड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है. वैवाहिक जीवन (Married Life) को सुखमय बनाने के लिए जीवनसाथी के भावनाओं को इग्नोर करने से बचें.
ये भी पढ़ें: Budh Gochar Gemini Rashifal 2025: बुध गोचर मिथुन राशि के लिए कैसा रहेगा? जानें अपना राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Source: IOCL



















