Dussehra 2024 Upay: दशहरा पर कौन से ज्योतिषीय उपाय करने से शक्ति और साहस में वृद्धि होती है
Dussehra 2024 Upay: दशहरा का पर्व हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण पर्व है. इस दिन को विजयदशमी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन किए गए ज्योतिषीय उपाय आपको साहस और शक्ति प्रदान करते हैं.
Dussehra 2024 Upay: अधर्म पर धर्म की विजय का दिन है विजयदशमी (Vijaydashami). इस दिन प्रभु श्री राम (Shri Ram) ने लंका (Lanka) पर विजय प्राप्त की थी और रावण (Ravana) को हरा कर विजय का परचम लहराया था. वहीं मां दुर्गा (Maa Durga) ने महिषासुर (Mahishasur) का वध किया था. इसलिए इस दिन को हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण और शुभ दिन माना गया है.
साल 2024 में दशहरा (Dusshera 2024) का पर्व 12 अक्टूबर, शनिवार के दिन मानाया जाएगा. इस दिन किए गए कुछ खास ज्योतिषीय उपाय (Astrological Remedies) से शक्ति और साहस में वृद्धि होती है, जानें कौन से हैं वो उपाय-
दशहरा 2024 ज्योतिषीय उपाय (Dussehra 2024 Astrological Remedies)-
- इस दिन सुंदरकांड (Sundarkand) का पाठ करें. सुंदरकांड का पाठ बहुत महत्वपूर्ण होता है. इस पाठ को करने से जीवन में आ रही बाधाओं से मुक्ति मिलती है और साहस में वृद्धि होती है.
- दशहरा के दिन नारियल और पीले वस्त्रों का दान करें. यह दान किसी मंदिर या किसी जरुरतमंद को कर सकते हैं. ऐसा करने से प्रभु श्री राम (Shri Ram) की कृपा अपने भक्तों पर बनी रहती है और घर में धन-धान्य की कोई कमी नहीं रहती.
- दशहरा के दिन शनि देव (Shani Dev) और हनुमान जी (Hanuman Ji) की आराधना जरुर करें. संयोग से साल 2024 में दशहरा का पर्व शनिवार के दिन पड़ रहा है. इस दिन न्याय के देवता शनि देव भगवान की आराधना करने से आशीर्वाद प्राप्त होता है. वहीं हनुमान जी की आराधना करने से साहस और शक्ति में वृद्धि होती है.
- अगर आपके घर में शमी का पौधा नहीं है तो दशहरा के दिन अपने घर इस पौधे को जरुर लाएं और लगाएं. इसे बहुत शुभ माना जाता है. इससे घर में सकारात्मकता आती है.
- इस दिन प्रभु श्री काम के साथ-साथ राम दरबार की भी पूजा करें. अगर आपके घर में राम दरबार (Ram Darbar) की मूर्ति या फोटो नहीं है तो यह दिन स्थापित करने के लिए बेहद सुभ माना गया है.
Dussehra 2024: दशहरा 12 अक्टूबर को, रावण दहन का मुहूर्त, विजयादशमी पर शस्त्र पूजन विधि जानें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.