Diwali 2021: 'उल्लू' का दिखाई देना किस बात का है संकेत, दिवाली से पहले सपने में दिखाई दें ये चीजें तो समझ लें बरसने वाली है लक्ष्मी जी की कृपा
Diwali 2021: दिवाली आने वाली है. दिवाली से पहले सपने में दिखाई देने वाली कुछ चीजें भविष्य की शुभ-अशुभ घटनाओं का संकेत भी करती है. आज से लेकर दिवाली तक ये चीजें सपने दिखाई दें तो इसे गंभीरता से लें.

Diwali 2021: दिवाली को खुशियों का पर्व कहा जाता है. दिवाली पर लक्ष्मी जी की विशेष पूजा की जाती है. लक्ष्मी जी का संबंध धन से है. कलियुग में धन एक प्रमुख साधन है, जिससे जीवन को आसान बनने में मदद मिलती है. इसके साथ ही लक्ष्मी जी को वैभव प्रदान करने वाली देवी भी माना गया है. लक्ष्मी जी की कृपा से व्यक्ति के सुखों में वृद्धि होती है. मान सम्मान प्राप्त होता है. लक्ष्मी जी कृपा जीवन में सफलता प्रदान करने वाली मानी गई है.
दिवाली की पर्व लक्ष्मी जी को समर्पित है. पंचांग के अनुसार दिवाली का पर्व 4 नवंबर 2021, गुरुवार को कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या की तिथि को मनाया जाएगा. स्वप्न शास्त्र में भी दिवाली के पर्व से जुड़ी चीजों के बारे में बताया गया है. सपने में इन चीजों का दिखाई देना क्या संकेत करता है आइए जानते हैं-
सपने में लहलहाती फसल दिखाई देना
दिवाली से पहले या दिवाली की रात में यदि खेतों में लहलहाती हुई फसल देखते हैं तो ये शुभ संकेत माना गया है. इस सपने का अर्थ होता है कि घर में समृद्धि आने वाली है. धन की वृद्धि होने वाली है. इसके साथ ही परिजनों का सहयोग प्राप्त होता है.
सपने में स्वास्तिक चिन्ह का दिखाई देना
हिंदू धर्म में स्वास्तिक निशान को बहुत ही शुभ और महत्वपूर्ण माना गया है. सपने में यदि स्वास्तिक का चिन्ह दिखाई दे तो इसका अर्थ होता है कि जीवन में कोई महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण होने वाला है. इसके साथ ही मान सम्मान में वृद्धि हो सकती है. धन के मामले में भी इस निशान का दिखाई देना बहुत ही शुभ माना गया है.
कमल का फूल दिखाई देना
सपने में कमल का फूल दिखाई दे तो इसे भी अत्यंत शुभ माना गया है. ये धन में वृद्धि होने का संकेत है. दिवाली की रात या इससे पहले कमल का फूल का दिखाई देना विशेष फल प्रदान करता है. कमल का फूल सपने में नजर आने से धन संबंधी समस्याएं दूर होने का भी इशारा करती हैं.
सपने में उल्लू का दिखना
सपने में उल्लू का दिखना शुभ भी है और अशुभ भी. दिवाली के समय सपने में उल्लू दिखाई दे तो जीवन में धन की प्राप्ति का संकेत होता है. वहीं जब उल्लू दूर जाता हुआ दिखाई दे तो इसे अशुभ माना गया है. इससे धन की हानि होती है. उल्लू को लक्ष्मी जी का वाहन भी माना गया है. इसलिए दिवाली पर उल्लू का दिखाई देना शुभ फल प्रदान करने वाला माना गया है.
टॉप हेडलाइंस

