Chandra Grahan 2021: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण खत्म, ग्रहण के बाद जरूर कर लें ये काम
Lunar Eclipse 2021, Chandra Grahan : चंद्र ग्रहण के समय कुछ कार्यों को नहीं करना चाहिए. चंद्र ग्रहण को महत्वपूर्ण खगोलीय घटना माना गया है. इसका अशुभ प्रभावों से बचने के लिए इन बातों का ध्यान रखें.

Background
Chandra Grahan Time India : 19 नवंबर को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लग चुका है. इस बार ये चंद्र ग्रहण वृषभ राशि और कृत्तिका नक्षत्र में लगा है. चंद्र ग्रहण का प्रभाव देश-दुनिया के साथ सभी राशियों पर दिखाई देगा. आज लगने वाला चंद्र ग्रहण आंशिक है. इसलिए सूतक नियमों का पालन नहीं किया जाएगा, लेकिन वृषभ राशि और कृत्तिका नक्षत्र में जन्में लोगों को कुछ चीजों में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. यहां पर पढ़ें चंद्र ग्रहण से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी-
चंद्र ग्रहण से जुड़ी 10 बड़ी बातें-
- चंद्र ग्रहण सदी का सबसे बड़ा आंशिक चंद्र ग्रहण है. यह चंद्र ग्रहण 19 नवंबर को प्रात: 11: 34 से आरंभ होगा और शाम 5 बजकर 33 मिनट पर समाप्त होगा.
- चंद्र ग्रहण के समय मकर राशि में शनि और गुरु की युति रहेगी.
- चंद्र ग्रहण इस बार वृषभ राशि में लग रहा है. ज्योतिष गणना के अनुसार पाप ग्रह राहु वृषभ राशि में गोचर कर रहा है.
- चंद्र ग्रहण के समय कृत्तिका नक्षत्र रहेगा. कृत्तिका नक्षत्र के स्वामी सूर्य हैं. इसलिए सिंह राशि वालों पर भी इसका प्रभाव देखा जाएगा.
- चंद्र ग्रहण लगने के अगले दिन गुरु का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. 20 नवंबर को गुरु मकर राशि को छोड़कर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे.
- 19 नवंबर को लगने जा रहे हैं चंद्र ग्रहण के दौरान सूतक काल प्रभावी नहीं होगी. यानि इस चंद्र ग्रहण के समय सूतक नियम लागू नहीं होंगे. चंद्र ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.
- चंद्र ग्रहण का प्रभाव वृषभ राशि, सिंह राशि वालों के साथ उन लोगों पर पर अधिक रहेगा, जिनका जन्म कृत्तिका नक्षत्र में हुआ है.
- चंद्र ग्रहण के 15 दिन बाद यानि 4 दिसंबर 2021 को सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है.
- चंद्र ग्रहण का प्रभाव भारत पर नहीं है. इसे भारत के पूवोत्तर राज्यों के कुछ ही हिस्सों में देखा जा सकेगा.
- चंद्र ग्रहण के अगले दिन मार्गशीर्ष मास का आरंभ हो रहा है. 20 नवंबर को मार्गशीर्ष मास की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है.
यह भी पढ़ें:
Chandra Grahan 2021 November: आज लग रहा है साल का अंतिम 'चंद्र ग्रहण', 580 साल बाद ये सबसे लंबा ग्रहण
साल का आखिरी चंद्र ग्रहण हुआ समाप्त, पहले करें ये जरूर काम
साल का आखिरी चंद्र ग्रहण समाप्त हो चुका है. ग्रहण के दौरान नकारात्मक प्रभावों को दूर करने के लिए सबसे पहले खुद स्नान करें और फिर पूरे घर की सफाई करें. इसके बाद पूरे घर में गंगा जल का छिड़काव करें. साथ ही, मंदिर में भी गंगाजल का छिड़काव करें.
संभव हो तो भगवान का गंगाजल से अभिषेक करें. ग्रहण के बाद दान अवश्य करें. इससे ग्रहण के प्रभावों को कम किया जा सकता है. गाय को रोट खिलाएं
समाप्त होने को है चंद्र ग्रहण, इसके बाद जरूर करें ये काम
Source: IOCL


















