Chaitra Purnima 2023: चैत्र पूर्णिमा के दिन गलती से भी न करें ये काम, भुगतने पड़ सकते हैं अशुभ परिणाम
Chaitra Purnima 2023 Date: चैत्र पूर्णिमा के दिन स्नान-दान करने की परंपरा है. चैत्र पूर्णिमा के दिन कुछ खाम काम करने से विष्णु भगवान की कृपा मिलती है. इस दिन कुछ खास काम करने की मनाही होती है.

Chaitra Purnima 2023: जो पूर्णिमा चैत्र मास में आती है उसे चैत्र पूर्णिमा कहा जाता है. कही जगहों पर इस पूर्णिमा को चैती पूनम भी कहा जाता है. चैत्र पूर्णिमा हिंदू वर्ष का पहला महीना है. इस दिन विष्णु भगवान और सत्य नारायण की पूजा की जाती है. वहीं रात से समय चंद्रमा की पूजा की जाती है और उन्हें अर्घ्य दिया जाता है.
इस बार चैत्र पूर्णिमा का व्रत कल यानी 5 अप्रैल रखा जाएगा. हालांकि उदयातिथि के अनुसार पूर्णिमा स्नान और दान-पुण्य का काम 6 अप्रैल को किया जाएगा. चैत्र पूर्णिमा के दिन स्नान-दान से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. चैत्र पूर्णिमा के दिन कुछ खाम काम करने से विष्णु भगवान की कृपा मिलती है. वहीं आज के दिन कुछ खास काम करने की मनाही. आइए जानते हैं कि चैत्र पूर्णिमा के दिन कौन से काम गलती से भी नहीं करने चाहिए.
चैत्र पूर्णिमा के दिन ना करें ये काम
- इस दिन गलती से भी देर तक सोते ना रह जाएं. चैत्र पूर्णिमा के दिन से सुबह जल्दी उठकर स्नान किया जाता है और भगवान विष्णु की पूजा के बाद दान-दक्षिणा किया जाता है. पूर्णिमा के दिन दान-दक्षिणा का खास महत्व होता है.
- चैत्र पूर्णिमा के दिन गलती से भी तामसिक भोजन, शराब आदि का सेवन न करें. इस दिन तामसिक भोजन के सेवन का मन-मस्तिष्क पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इसलिए इस दिन सात्विक भोजन करना चाहिए.
- चैत्र पूर्णिमा के दिन अपना आचरण बिल्कुल शुद्ध रखना चाहिए. इस दिन किसी के लिए भी अपशब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इससे चंद्र देव क्रोधित होते हैं.
- पूर्णिमा के दिन गलती से भी तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए. तुलसी के पत्ते भगवान विष्णु को बेहद प्रिय हैं लेकिन इस दिन तुलसी के पत्ते तोड़ना अशुभ माना जाता है. इससे भगवान विष्णु की कृपा नहीं होती है.
- मान्यता है कि पूर्णिमा की रात में दही का सेवन नहीं करें. इससे चंद्र दोष लगता है और जीवन में धन हानि समेत कई मुश्किलें उठानी पड़ती हैं. रात में दही खाने से सेहत से जुड़ी भी कई समस्याएं हो जाती हैं.
- पूर्णिमा के दिन चंद्रमा का प्रभाव सबसे अधिक होता है. माना जाता है कि पूर्णिमा की रात वह अपनी पूर्ण कलाओं से संपन्न होकर आलोकित होता है. ऐसे में पूर्णिमा के दिन ऐसा कोई भी काम करने से बचना चाहिए जिससे चंद्र दोष लगे.
- आपको चंद्रमा की पूजा करनी चाहिए ताकि उससे जुड़े दोष दूर हों. चंद्रमा के प्रबल होने से धन, सुख और शांति आती है.
ये भी पढ़ें
अप्रैल में इन 4 राशियों पर बरसेगी लक्ष्मी मां की कृपा, होगा लाभ ही लाभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Source: IOCL

















