Astrology: लकी होती हैं ऐसी लड़कियां, जिनका नाम इन 'अक्षर' से शुरू होता है
Astrology: लड़कियों को देवी का स्वरूप माना गया है. लड़किया बहुत भाग्यशाली मानी गई है. इन अक्षरों से जिन लड़कियों का नाम शुरू होता है वे अपने गुणों से सभी का दिल जीत लेती हैं.

Lucky Girls Astrology: 'नाम' का पहला अक्षर भी व्यक्ति के स्वभाव को प्रभावित करता है. 'नाम' का व्यक्ति पर गहरा प्रभाव देखने को मिलता है. यही कारण है कि माता-पिता अपनी संतान के नाम को लेकर बहुत गंभीर रहते हैं. लड़कियों के 'नाम' को लेकर भी गंभीरता देखी जाती है. लड़कियों को देवी का स्वरूप माना गया है. नवरात्रि के पर्व में कन्याओं का पूजन करने की परंपरा है. यहां पर आज कुछ लकी 'नाम' अक्षरों के बारे में बताने जा रहे हैं. माना जाता है कि जिन लड़कियों के 'नाम' इन अक्षर से आरंभ होता है वे 'लकी' होती हैं-
"D" इस अक्षर से जिन लड़कियों का नाम शुरू होता है वे काफी निडर होती है और सभी कार्यों को बहुत की कुशलता से करती है. ये काफी कलात्मक होती हैं. शिक्षा के मामले में विशेष सफलता प्राप्त करती हैं. ये अपनी जिम्मेदारियों को लेकर अत्यंत गंभीर रहती है. ये जो कार्य को हाथ में लेती है उसे पूर्ण करके ही मानती है.
"P" अक्षर से जिन लड़कियों का नाम आरंभ होता है, वे अपने हुनर और परिश्रम से माता-पिता का नाम रोशन करती हैं. ऐसी लड़कियों में विशेष प्रतिभा होती है. इस प्रतिभा को समय पर पहचान लिया जाए तो ये बहुत तरक्की करती हैं. धन के मामले में भी ये काफी लकी होती हैं.
"L" अक्षर से जिन लड़कियों का नाम शुरू होता है वे प्रत्येक कार्यों को करने में निपुण होती हैं. घर परिवार के साथ ये बाहर की भी बड़ी जिम्मेदारियों को उठाने में महारत हासिल करती हैं. अपनी कार्यकुशलता से हर स्थान पर सम्मान प्राप्त करती हैं. धन की बचत में भी ये सफलता प्राप्त करती है. धार्मिक और दूसरों का ध्यान रखने वाली होती हैं. इन्हें दान आदि के कार्य करना भी अच्छा लगता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें:
December 2021: वर्ष 2021 का आखिरी महीना, इन राशियों पर बरस सकती है 'गणेश' जी की कृपा
आखिर क्यों रहते हैं परेशान? जिन लोगों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है, जानें
Source: IOCL


















