27 दिसंबर को है बर्थडे तो सफलता कदम चूमेगी, धैर्य के साथ प्रयास से पूरे होंगे काम
27 दिसंबर के दिन जन्में व्यक्ति कुछ खास होते हैं. इनका अंदाज दूसरों से जुदा होता है. ऐसे व्यक्ति दिमाग से ज्यादा दिल से काम लेते हैं. सेहत के मामले में ऐसे व्यक्ति लकी होते हैं.

नई दिल्ली: जिन लोगों का जन्म 27 दिसंबर को हुआ है वे बेहद खास होते हैं. अंक ज्योतिष के अनुसार इस दिन जन्म लेने वाले लोग साहसी और सफल होते हैं. 27 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति अपने लक्ष्य को पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी मेहनत करना खूब आता है. ऐसे व्यक्तिओं का स्वभाव कैसा होता है और उनकी खासियत क्या होती है यहां जानिए.
27 तारीख को जन्में व्यक्तियों का मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार 9 होता है. यह एक शुभ संख्या मानी जाती है. ऐसे व्यक्तिओं पर मंगल का प्रभाव होता है जो साहसी बनाता है. ऐसे लोग हर काम को जल्दी करना चाहते हैं. इनमें जल्दबाजी देखी जा सकती है. इस दिन जन्मे व्यक्ति किसी का दवाब नहीं मानते हैं, इनमें नेतृत्व के गुण पाए जाते हैं, लेकिन कभी कभी सही फैसला नहीं कर पाने से नुकसान उठाना पड़ता है. इस दिन जन्में व्यक्ति चतुर और चंचल होते हैं. अधिक तनाव में रहना इन्हे पसंद नहीं है. दोस्तों के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. सम्मान से ऐसे लोग समझौता नहीं करते हैं. ऐसे लोग सेना और पुलिस में उच्च अधिकारी बन सकते हैं. ऐसे लोगों को ताकत दिखाने का शौक होता है.
कैसा रहेगा वर्ष 2020
वर्ष 2020 आपके लिए अच्छा रहेगा. बड़ों का सम्मान करें. जल्दबाजी में कोई फैसला न करें. इस साल वाहन और भवन मिलने का योग. अपनी मनपंसद जगह पर घुमने का अवसर भी मिलेगा. शिक्षा के क्षेत्र से जुडे़ व्यक्तिओं को अधिक मेहनत करने की जरूरत है. महिलाओं को अपनी सेहत का ध्यान रखन की जरूरत है.
मूलांक 9 के प्रभाव वाली प्रमुख बॉलीवुड हस्तियां
सलमान खान बॉबी देओल साजिद नाडियादवाला अमृता सिंह
खास बात
शुभ तारीख : 9, 18, 27 शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72 शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045 ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला
टॉप हेडलाइंस

