एक्सप्लोरर
Advertisement
Aquarius Monthly Horoscope October 2024: कुंभ राशि अक्टूबर मासिक राशिफ, पार्टनर की बातों को दें तवज्जो
Aquarius Monthly Horoscope October 2024: कुंभ राशि (Kumbh) के लिए अक्टूबर का महीना बिजनेस, परिवार, सेहत, शिक्षा, करियर, प्रेम व वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा. जानें ज्योतिष से कुंभ का मासिक राशिफल.
Kumbh Rashifal October 2024: कुंभ राशि वालों के लिए अक्टूबर 2024 का महीना अच्छा रहेगा. इस महीने बिजनेस में खूब धन कमाने का मौका मिलेगा. शिक्षा के लिए समय अच्छा है. नौकरी पेशा वालों के भी प्रमोशन के योग बन सकते हैं.
आइए विख्यात ज्योतिषी (Famous Astrologer) से जानते हैं कुंभ राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अक्टूबर का महीना.
कुंभ राशि अक्टूबर 2024 मासिक राशिफल (Aquarius October 2024 Horoscope)
व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope):
- सप्तम भाव के सूर्य 09 अक्टूबर तक अष्टम भाव में बुध के साथ बुधादित्य योग बनाएंगे जिससे बिजनेस आप प्रतिद्वंदियों पर भारी पड़ेंगे और बाजार में आपके प्रोडक्ट की धूम मचेगी. यह समय आपको सभी से दो कदम आगे रहेंगे.
- 19 अक्टूबर तक मंगल का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे ट्रेडिंग बिजनस मैट्रिमोनी बिजनेस, कैटरिंग बिजनेस, मैन्यूफेक्चरिंग, डोमेन बिजनेस, स्र्पोट्स शॉप और रिक्रूटमेंट एजेंसी बिजनेसमैन के लिए समय अच्छा रहेगा उन्हें फेस्टिवल सीजन (Festival Season) पर बड़े ऑर्डर हाथ लगेंगे.
- 09 अक्टूबर तक बुध की सातवीं दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से आपकी स्थिर आमदनी के योग प्रबल हो जाएंगे और बिजनेसमैन को अच्छे धन की प्राप्ति होगी.
- 10 से 28 अक्टूबर तक बुध भाग्य भाव में रहेगे जिससे बिजनेसमैन को कुछ नई कंपनियों से जुड़ने का मौका मिलेगा जो आपके व्यापार को नए मुनाफे के सौदे उपलब्ध कराएंगी.
- शनि की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से कैटरिंग बिजनस कुरियर सर्विस, मोबाइल फूड ट्रक, इंटीरीयर डिजाइनिंग, मार्केट रिसर्च सर्विसेज, सोशल मीडिया कंसल्टर और वर्चुअल असिसटेंट व्यापारियों (Businessman) का उग्र व्यवहार तथा बिजनेस पार्टनर से सामंजस्य न बैठ पाना बिजनेस को कमजोर बना सकता है.
नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope):
- गुरु का षष्ठ भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे नौकरी में बदलाव की स्थिति बन सकती है. आपका तबादला (Transfer) हो सकता है लेकिन वह आपके हित में रहेगा और आपको अपने करियर (Career) में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे.
- 19 अक्टूबर तक मंगल का दशम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे ट्रेवल एजेंसी, ज्वेलरी, फेशन, हेंडीक्राफ्ट नौकरी पेशाव वालों को सावधानी बरतना अपेक्षित होगा.
- शनि की दशवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से कर्मचारियों (Employed Person0 को अपने करियर (Career) में अच्छी ऊंचाई प्राप्त करने का मौका मिल सकता है.
- 17 से 28 अक्टूबर तक नवम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे नौकरी पेशा वालों ने जो मेहनत की है और जो वर्तमान में मेहनत करेंगे, वह आपके लिए बहुत काम की साबित होगी. आपके अधिकारों में बढ़ोतरी हो सकती है और प्रमोशन (Promotion) के योग बन सकते हैं.
पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope):
- मैरिड लाइफ में 12 अक्टूबर तक शुक्र का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे आप अपने रिश्ते को लेकर ईमानदार रहेंगे. आप अपने दिल से कोशिश करेंगे कि अपने लाइफ पार्टनर का ध्यान रखें और उनकी बातों को तवज्जो दें.
- सप्तम भाव के स्वामी सूर्य 16 अक्टूबर तक अष्टम भाव में केतु के साथ ग्रहण दोष बनाएंगे जिससे यह स्थिति पति-पत्नी के मध्य वैचारिक मतभेद और अहम का टकराव करा सकती है.
- 09 अक्टूबर से गुरु चतुर्थ भाव में वक्री रहेंगे जिससे कुछ स्वास्थ्य समस्याएं घेर सकती है. इसलिए उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope):
- पंचम भाव के लॉर्ड बुध 09 अक्टूबर तक अष्टम भाव में सूर्य के साथ बुधादित्य योग बनाएंगे जिससे एयरोनॉटिकल, ऑटोमोबाइल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स (Students) के लिए अच्छे परिणामों की आशा करने का समय रहेगा.
- 19 अक्टूबर तक मंगल-शनि का नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे विद्यार्थियों की बुद्धि का विकास करेंगे, आपकी स्मृति भी मजबूत होगी और आप जो भी पढ़ेंगे, वह आपको आसानी से कंठस्थ हो जाएगा और आपको समझ में आ जाएगा. ऐसे धीरे-धीरे आपकी उन्नति होगी.
- 09 अक्टूबर तक शिक्षा कारक गुरु चतुर्थ भाव में वक्री रहेंगे जिससे आपका मन रहस्यमय और गूढ़ विषयों के प्रति ज्यादा झुकाव महसूस करने से उत्तम परिणाम मिलते-मिलते रह जाएंगे.
स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope):
- महीने की शुरुआत से 16 अक्टूबर तक अष्टम भाव में सूर्य-केतु का ग्रहण दोष रहेगा जिससे आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर तनिक भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.
- 09 अक्टूबर से गुरु चतुर्थ भाव में वक्री रहेंगे जिससे आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता होगी क्योंकि जरा सी भी लापरवाही आपको कोई बड़ी बीमारी का शिकार बना सकती है.
- 17 से 28 अक्टूबर तक नवम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे यात्रा की योजना बन सकती है.
कुंभ राशि वालों के लिए उपाय (Aquarius Rashi 2024 Upay)
03 अक्टूबर शरद नवरात्रा आरंभ - नीले रंग के वस्त्र धारण कर माँ ब्रह्मचारिणी को नीले पुष्प, कुमकुम से पूजा करें और नैवेद्य में हलवा चढ़ाकर ह्रीं श्री अम्बिकायै नमः मंत्र का जाप करने से आपको मानसिक शांति और आध्यात्मिक उन्नति प्राप्त होगी.
12 अक्टूबर विजय दशमी पर - हनुमान जी को सफेद पुष्प, अक्षत, सिंदुर अर्पित कर मीटे रोट का भोग लगाकर श्री हनुमंते नमः मंत्र का जाप करने से आपकी रचनात्मकता और ज्ञान में वृद्धि होगी.
ये भी पढ़ें: Cancer Monthly Horoscope October 2024: कर्क अक्टूबर मासिक राशिफल, शारीरिक कष्ट से हो सकते हैं परेशान
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
अवनीश पी. एन. शर्मा, ICCRसलाहकार सदस्य
Opinion