Aaj Ka Panchang: 31 जुलाई को मेष राशि में चंद्रमा का गोचर, जानें शुभ मुर्हूत और राहु काल
Aaj Ka Panchang Tithi 31 July 2021: पंचांग के अनुसार 31 जुलाई 2021 को सावन (Sawan 2021) यानि श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की सप्तमी-अष्टमी तिथि है. जानते हैं आज के शुभ मुहूर्त और राहु काल.

Aaj Ka Panchang 31 July 2021: पंचांग के अनुसार 31 जुलाई 2021, शनिवार को श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है. सप्तमी की तिथि का समापन प्रात: 05 बजकर 43 मिनट पर होगा, इसके बाद अष्टमी की तिथि का आरंभ होगा. आज भगवान कालभैरव और शनि देव की पूजा का योग बना हुआ है.
शनिवार की पूजा (Aaj Ki Puja)
श्रावण यानि सावन के महीने का आज पहला शनिवार है. शनिवार का दिन शनि देव की पूजा के लिए उत्तम माना गया है. वर्तमान समय में शनि देव वक्री होकर मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. शनि का वर्ष 2021 में कोई राशि परिवर्तन नहीं है. इस समय शनि देव श्रवण नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं. सावन के शनिवार में शनि देव की पूजा, शनि की अशुभता को दूर करती है. शनिवार के दिन पूजा करने से शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या से भी राहत मिलती है.
कालाष्टमी (Kalashtami)
31 जुलाई को श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है. इस तिथि को कालाष्टमी भी कहा जाता है. इस दिन भगवान कालभैरव की पूजा की जाती है. कालभैरव भगवान शिव के ही अवतार हैं. इसके साथ ही शनि को शांत करने के लिए भी कालभैरव की पूजा विशेष फलदायी मानी गई है. भगवान कालभैरव जीवन में आने वाले संकटों को दूर करते हैं.
31 जुलाई 2021 पंचांग (Panchang 31 July 2021)
विक्रमी संवत्: 2078
मास पूर्णिमांत: श्रावण
पक्ष: कृष्ण
दिन: शनिवार
तिथि: सप्तमी - 05:43:09 तक, इसके बाद अष्टमी तिथि का आरंभ
नक्षत्र: अश्विनी - 16:38:03 तक
करण: बव - 05:43:09 तक, बालव - 18:48:07 तक
योग: शूल - 21:00:04 तक
सूर्योदय: 05:41:31 AM
सूर्यास्त: 19:13:03 PM
चन्द्रमा: मेष राशि
द्रिक ऋतु: वर्षा
राहुकाल: 09:04:24 से 10:45:51 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त - 12:00:14 से 12:54:20 तक
दिशा शूल: पूर्व
अशुभ मुहूर्त का समय -
दुष्टमुहूर्त: 05:41:31 से 06:35:38 तक, 06:35:38 से 07:29:44 तक
कुलिक: 06:35:38 से 07:29:44 तक
कालवेला / अर्द्धयाम: 13:48:26 से 14:42:32 तक
यमघण्ट: 15:36:38 से 16:30:44 तक
कंटक: 12:00:14 से 12:54:20 तक
यमगण्ड: 14:08:43 से 15:50:10 तक
गुलिक काल: 05:41:31 से 07:22:58 तक
Surya Grahan 2021: सूर्य ग्रहण के समय दो ग्रह अस्त रहेंगे, साल का आखिरी ग्रहण कब लग रहा है, जानें
Chanakya Niti: इन गुणों को अपनाने से जीवन में मिलता है धन की देवी लक्ष्मी जी का आशीर्वाद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















