क्या आप अपने घर पर भी लगा सकते हैं काजू का पेड़? जानिए एक पेड़ पर कितने काजू लगते हैं
Cashew: अगर आप काजू को घर में उगाना चाहते हैं तो सही किसान का चुनाव करना होगा. आइए जानते हैं घर में काजू का पौधा लगाते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.

Cashew Plant On Home: काजू का इस्तेमाल मेवा के रूप में दुनियाभर में किया जाता है. दुनियभर में काजू का बहुत बड़ी मात्रा में आयात-निर्यात भी होता है. काजू का पेड़ बहुत तेजी से बढ़ने वाला पेड़ है. काजू की उत्त्पति ब्राजील देश में हुई थी, लेकिन आज काजू की मांग दुनियाभर में है. आमतौर पर काजू का पेड़ 13 से 14 मीटर तक ऊंचा होता है. हालांकि, इसकी बौनी कल्टीवर प्रजाति का पेड़ 6 मीटर तक ही ऊंचा होता है. इसकी यह प्रजाति तैयार होने और ज्यादा उपज देने की वजह से बहुत फायदेमंद साबित हो रही है. काजू का पौधा आप घर में भी लगा सकते हैं. आइए जानते हैं इसके लिए आपको किन बातों का ख्याल रखना होगा...
कौन-सा है सही पौधा?
काजू को अपने घर में उगाने के लिए हमेशा हायब्रिड पौधा ही लगाएं. इस नस्ल के पौधे घर के गमलों में आसानी से उग जाते हैं और कुछ ही समय बाद ही हमें इससे काजू प्राप्त होने लगते हैं.
मिटटी और जलवायु
काजू को पूरे भारतवर्ष में कहीं भी उगाया जा सकता है. जिन क्षेत्रों में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहता है, वहां काजू की फसल बहुत अच्छी होती है. काजू को लगभग सभी प्रकार की मिटटी में उगाया जा सकता है. वैसे, काजू को रेतीली लाल मिटटी में उगाने से ज्यादा अच्छे परिणाम मिल सकते हैं.
गमला
काजू की जड़ें ज्यादा फैलती हैं. इसलिए जब भी काजू के पेंड को लगाए तो कम से कम 2 फ़ीट गहरे गमले का ही इस्तेमाल करें. इससे काजू का पौधा अच्छे से ग्रोथ कर पायेगा.
लगाने का सही समय
वैसे तो काजू को किसी भी मौसम में लगाया जा सकता है, लेकिन दक्षिण एशियाई इलाकों में इसे जून से दिसम्बर के बीच लगाने का समय उत्तम माना जाता है.
खाद और उर्वरक
काजू की फसल में खाद डालने पर अच्छा परिणाम मिलता है. इसलिए सही समय पर पर्याप्त मात्रा में खाद और उर्वरक डालना बेहद जरुरी है. खाद के रूप में आप सामान्यतः वर्मीकम्पोस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
एक पेड़ से कितनी उपज होती है?
आमतौर पर अगर पौधों की अच्छे से देखभाल की जाए तो काजू का एक पौधा लगभग 8 किलोग्राम प्रतिवर्ष की उपज देता है. यह इस बात पर भी निर्भर करेगा की पौधे की देखभाल अच्छे से हुई है या नहीं.
यह भी पढ़ें -
वो गलती, जिसने 12वीं किस्त कराई कैंसिल, अब 13वीं किस्त भी अटका सकती है, अभी-भी ठीक हो जाएगी
Source: IOCL























