एक्सप्लोरर
योगी की 'प्रेरणा' शिक्षकों को नहीं पसंद , प्रेरणा ऐप को लेकर नाराजगी
सीएम योगी की प्रेरणा शिक्षकों को खास पसंद नहीं आई है. इसको लेकर सरकारी स्कूल के टीचर्स प्रेरणा ऐप के विरोध में खुलकर मैदान में आ गए हैं...5 सितंबर यानि आज से लागू होने वाले इस ऐप के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन जारी है...शिक्षकों की मानें तो ये उनकी निजता पर प्रहार है... सरकार उनके काम पर नजर रखना चाहती है... बता दें कि सीएम योगी ने कल बेसिक शिक्षा विभाग के 49 शिक्षकों को सम्मानित किया था... साथ ही इस मौके पर प्रेरणा ऐप भी लॉन्च की थी... इस ऐप के हिसाब से शिक्षकों और शिक्षामित्रों को अपनी सभी लीव ऑनलाइन अप्लाई करनी होगी.... शिक्षकों को मिड डे मील, छात्रों की उपस्थिति समेत तमाम जानकारियों फोटो के साथ ऐप पर अपलोड कर नी होगी... यानि कि सरकारी स्कूल की हर जानकारी इस ऐप से दी जाएगी... जिसको लेकर विभाग ने सारी तैयारी कर ली हैं....लेकिन शिक्षकों का प्रदर्शन कहीं ना कहीं मुश्किल खड़ी कर सकता है...।
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
इंडिया

























