एक्सप्लोरर
UP By-Elections: Bangarmau विधानसभा का गणित, 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे| ABPGanga
यूपी की जिन सात विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें से एक सीट उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट है. ये सीट कुलदीप सिंह सेंगर की जगह पर खाली हुई है. यहां से बीजेपी ने श्रीकांत कटियार को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने आरती बाजपेयी, सपा ने सुरेश पाल और बसपा ने महेश पाल पर दांव चला है. बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में 507 मतदान केंद्र स्थल बनाये गए हैं. इन स्थानों पर 2 हजार से अधिक मतदान कर्मी लगाए गए हैं, जबकि 10 प्रतिशत कर्मियों को अलग से रिजर्व पार्टी के तौर पर रखा गया है. सुरक्षा में 4 हजार से अधिक पुलिस कर्मी लगाए गए हैं, जबकि 67 क्रिटिकल बूथों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि बांगरमऊ विधानसभा उपचुनाव क्षेत्र में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
और देखें
























