एक्सप्लोरर
Kanpur और Varanasi में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू, Asim Arun और A Satish Ganesh पहले पुलिस कमिश्नर
वाराणसी-कानपुर में अब पुलिस कमिश्नरों की जबरदस्त तैनाती होगी। आपको बता दें कि असीम अरुण को बनाया गया कानपुर का पहला कमिश्नर। दूसरी और ए.सतीश गणेश होंगे वाराणसी के नए पुलिस कमिश्नर। सूत्रों के अनुसार कानपुर में एक एडीजी रैंक का पुलिस कमिश्नर, दो आईजी या डीआईजी रैंक के अफसर, और 8 एसपी रैंक के अफसर की तैनाती किए जाने की चर्चा थी। वहीं वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में एडीजी के अलावा डीआईजी स्तर के दो अपर पुलिस आयुक्त और 6-7 पुलिस उपायुक्त (एसपी रैंक) के तैनात करने को लेकर मंथन चल रहा था। जिस पर अब मुहर लग गई है। जानिए पूरी खबर।
और देखें
























